अडानी के शेयरों में यह क्या हो रहा! एक रिपोर्ट और धड़ाधड़ टूट गए

नई दिल्ली : गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप के शेयरों () में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं। एक रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है। फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg ने कहा है कि वह गौतम अडानी के स्वामित्व वाली कंपनियों में शॉर्ट पोजीशन पर है। इसने अडानी की कंपनियों में कर्ज () को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों को 85 फीसदी से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी बताया गया है। Hindenburg यूएस-ट्रेडेड बांड और नॉन इंडियन ट्रेडेड डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से अडानी ग्रुप के शेयरों में शॉर्ट पोजीशंस रखेगी। इसका मतलब है कि वह अडानी के शेयरों को शॉर्ट टर्म में निकाल देगी। बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए।

अडानी के शेयरों में भारी गिरावट

अडानी ग्रुप के शेयर बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। हाल ही में खरीदे गए अंबुजा सीमेंट का शेयर 9.6 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। अडानी पोर्ट्स का शेयर 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा एसीसी, एनडीटीवी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पावर के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दिखी।

एफपीओ से पहले टूटा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। फॉलो-ऑन-ऑफर (FPO) से पहले शेयर में यह गिरावट आई है। अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ 27 जनवरी को आ रहा है। यह एफपीओ 20,000 करोड़ रुपये का है। अगर यह एफपीओ पूरा भरा तो यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा एफपीओ होगा। इस एफपीओ से मिली रकम में से कुछ का इस्तेमाल ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन, एयरपोर्ट्स और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में पूंजीगत योजनाओं पर खर्च करेगा। वहीं, 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट और मुंद्रा सोलर के कर्ज के पुनर्भुगतान में यूज होगा।

क्रेडिटसाइट्स ने भी जताई थी चिंता

Hindenburg की रिपोर्ट दावा करती है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं। अगस्त, 2022 में फिच ग्रुप की एक फिक्स्ड इनकम रिसर्च फर्म क्रेडिटसाइट्स ने ग्रुप के कर्ज पर चिंजा जताई थी। क्रेडिटसाइट्स के अनुसार वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का कर्ज 2.2 लाख करोड़ रुपये हो गया था।


from https://ift.tt/cHm2jlR

Comments