'तेजस्वी ने तो नीतीश के बेटे के DNA पर उठाए थे सवाल', कुशवाहा ने कुरेदा पुराना किस्सा
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/97368716/photo-97368716.jpg)
पटना: गणतंत्र दिवस के अगले ही दिन शुक्रवार को ने कई सियासी बम फोड़े। ने का था कि उपेंद्र कुशवाहा जब चाहे JDU में आते हैं और जब चाहे चले जाते हैं। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'नीतीश अपने बेटे की कसम खाएं और मैं भी अपने बेटे की कसम खाता हूं। क्या ये सच नहीं है कि नीतीश कुमार ने 2020 चुनाव के बाद मुझे खुद फोन करके बुलाया था। क्या ये सच नहीं है कि नतीजों से नीतीश बेहद हताश हो गए थे।' उपेंद्र कुशवाहा ने इसके अलावा कई और सियासी बम भी फोड़े। उन्होंने कहा कि वो आगे ये भी बताएंगे कि कैसे नीतीश कुमार लोगों से हैंडिल हो रहे हैं, खुद कुछ नहीं कर पा रहे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को वो वक्त याद दिलाया जब तेजस्वी ने विधानसभा में कहा था कि नीतीश का बेटा उनका अपना बेटा है भी या नहीं।
तेजस्वी ने नीतीश के बेटे तक पर उठाए थे सवाल- कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार के बेटे पर उठाए गए सवाल को भी याद किया। कुशवाहा ने कहा, 'आज मुख्यमंत्री जी जिनको आगे बढ़ाने की बात रोज करते हैं, उनकी उम्र से आधी उम्र का व्यक्ति, उन्होंने विधानसभा में भाषण देते हुए कहा था... यह बात मुझको बोलने में भी संकोच हो रहा है, लेकिन विधानसभा के रेकॉर्ड में है इसलिए बोलने में कोई दिक्कत नहीं है। हम क्षमा मांगते हुए कह रहे हैं कि उस वक्त विधानसभा में भाषण देते हुए तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी आपका एक बेटा है, वह भी आपका अपना है कि नहीं, यह आप ही जानिएगा। यह बात पब्लिक डोमेन में है, मैं अलग से नहीं कह रहा हूं।' उन्होंने कहा कि 'जब मुख्यमंत्री जी के बारे में ऐसी बात की गई तो मुझे पर्सनली बहुत बुरा लगा। मैं मुख्यमंत्री जी को अपना बड़ा भाई मानता हूं। अगर उनको कोई इस तरह से कहे तो उपेंद्र कुशवाहा स्वयं अपमानित महसूस करता है। इसलिए मैंन उस वक्त ट्वीट किया था कि जिस व्यक्ति ने इस तरह की बात की है वह ठीक नहीं है। 2020 विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद विलय के लिए पहला कॉल स्वयं नीतीश कुमार जी ने किया था। आज वह कह रहे हैं कि मैं अपने मन से पार्टी में गया। 1 अणे मार्ग की कॉल रेकॉर्ड निकालकर देखा जा सकता है।'उपेंद्र कुशवाहा ने फोड़े कई सियासी बम
उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान कई बड़े दावे किए। उन्होंने कहा कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश बेहद हताश हो चुके थे। इसी हताशा में उन्होंने चुनाव के नतीजे आते ही उपेंद्र कुशवाहा को फोन किया। उपेंद्र कुशवाहा का दावा है कि अगर एक अणे मार्ग के उस दिन के कॉल रिकॉर्ड निकाले जाएं तो उनकी बात साबित हो जाएगी। नीतीश ने उन्हें खुद फोन करके बुलाया था।हिस्से वाले ट्वीट पर भी बोले कुशवाहा
अपने हिस्से वाले ट्वीट पर भी कुशवाहा ने खूब बोला। उन्होंने कहा कि वो अपने हिस्से को छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले। हालांकि जब कुशवाहा से ये पूछा गया कि उनका पार्टी में कितना और कैसा हिस्सा है। तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में अलग से बात करके जरूर बताएंगे। उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि जब नीतीश और ललन सिंह उनसे नाराज है हैं तो वो पार्टी में कैसे रह पाएंगे। तब उन्होंने कहा कि जैसे हैं वैसे ही रहेंगे। नीतीश ने भी दिया जवाबइसके बाद नीतीश कुमार से जब उपेंद्र कुशवाहा के बच्चे की कसम खाने वाली बात कही गई तो नीतीश थोड़े हैरान हुए। उन्होंने कहा कि 'बताइए क्या कह रहा है, आप किसी से भी पूछ लीजिए।' लेकिन नीतीश ने ये भी साफ कर दिया कि आज के बाद वो उपेंद्र कुशवाहा पर किसी बात का जवाब नहीं देंगे। नीतीश ने ये भी कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा उनसे बात करने आएंगे तो वो जरूर बात करेंगे।from https://ift.tt/1rDp0AR
Comments
Post a Comment