Posts

Showing posts from March, 2023

बिहार के सासाराम में बवाल, रामनवमी के बाद भड़की हिंसा... धारा 144 लागू

Image
सासाराम: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर दो पक्ष आमने सामने आ गए हैं। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है। खबरों की माने तो इस दौरान तोड़फोड़ भी हुई है और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, सासाराम शहर के गोला बाजार में पत्थरबाजी हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है। सासाराम शहर के गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकरगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह बंद हैं। हो-हंगामे के बीच जिला प्रशासन ने इलाके में धारा-144 लागू कर दी है।वहीं, हो-हंगामे की खबर मिलते ही डीएम धर्मेंद्र कुमार और जिला के पुलिस कप्तान विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण है। हालांकि दो पक्षों में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। खबरों की माने तो दो पुलिसकर्मियों को गोली भी लगी है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। हंगामे की वजह क्या रही स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में जुलूस का समापन हो गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पंडाल को आग के हवाले कर दिया। पंडाल में आग लगते ही माहौल खराब हो गया। देखते ही देखते दो पक्ष आमने सामने आ ग...

वो एक कमी, जो धोनी को ट्रॉफी उठाने से रोकेगी, इस बार कैसी है CSK की टीम

Image
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का यह सीजन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी हो सकता है। हो सकता है कि माही इस सीजन के बाद कभी येलो जर्सी में खेलते नजर ही न आए। वैसे भी थाला इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले ही संन्यास ले चुके हैं और साल भर में सिर्फ दो महीने आईपीएल के दौरान ही क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स हर हाल में अपने कप्तान को एक सम्मानजनकर विदाई देना चाहेगा। खुद धोनी भी अपने इस आखिरी टास्क को ताउम्र याद रखना चाहेंगे। मगर क्या वाकई में टीम इस बार चैंपियन बन पाएगी। मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को खरीदना कितना फायदेमंद होगा। टीम की ताकत और कमजोरी क्या-क्या हैं और कैसे दिखती है सीएसके की परपेक्ट प्लेइंग इलेवन? बैटिंग लाइनअप है या ग्रेट वॉल ऑफ चाइना? कागजों में तो चेन्नई सुपरकिंग्स के पास भयंकर बल्लेबाज हैं। बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे और मिचेल सैंटनर जैसे कतई खतरनाक ऑलराउंडर्स हैं, जो टीम का बेलैंस देते हैं। आठवें नंबर पर आकर दीपक चाहर भी बढ़िया बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस सीजन में आप धोनी को नंबर चार या ...

बुलंदशहर में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आसापास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूटे, 4 की मौत

Image
वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। यहां केमिकल बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोपहर तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज और उठता गुबार कई किलोमीटर तक देखा गया। आसपास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूट गए। मृतकों के शव काफी दूर तक इधर-उधर पड़े रहे। शवों को पहचानने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर के नया गांव में एक खेत पर मकान बना था, जिसमें सिलेंडर धमाका होने की सूचना मिली थी। यहां से कुछ सिलेंडर बरामद हुए हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। रेस्क्यू किया जा रहा है। डायल-112 पर सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी from https://ift.tt/tVGunbJ

चेन्नई-गुजरात के धूम धड़ाके पर ग्रहण लगाएगी बारिश? जानें कैसा है अहमदाबाद का वेदर

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजराज टाइटंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में सूरमाओं की भरमार है और धूम-धड़ाके से आगाज की उम्मीद है। हालांकि, हो सकता है कि क्रिकेट के रोमांच पर मौसम भारी पड़े। दरअसल, गुरुवार रात अहमदाबाद में बारिश हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट (CSK vs GT Narendra Modi Stadium Pitch Report) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर ढेर सारे रन बनने की संभावना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 234 रन बनाए थे। यहां पिछले पांच टी20 मैचों में पहली इनिंग्स का औसत स्कोर 173 रन है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग करना चाहेगा। चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस मौसम (CSK vs GT Weather Report Narendra Modi Stadium) आसमान में बादल छाए रहेंगे। मगर बारिश की संभावना कम है। शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। स्टारवॉचगुजरात- अल्जारी जोसफ: आईपीएल का बेस्ट बोलिंग फिगर (6/12) वेस्टइंडीज के...

कर्मचारियों के PF का पैसा नहीं किया जमा, फैक्ट्री का मालिक हुआ गिरफ्तार, जान लीजिए क्या हैं नियम

Image
नई दिल्ली: अगर आप नौकरी करते हैं तो अपना पीएफ अकाउंट (PF Account) जरूर चेक कर लें। देख लें आपके पीएफ में कंपनी पैसा जमा कर रही है या नहीं। नोएडा में कर्मचारियों के खाते में पीएफ (PF) जमा नहीं करने के आरोप में पुलिस ने एक फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया है। मालिक पर कर्मचारियों के करोड़ों रुपये जमा नहीं करने का आरोप है। दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक, फेज-2 कोतवाली पुलिस ने एक फैक्ट्री मालिक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को उसकी फैक्ट्री सी-4 होजरी कांप्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, कर्मचारियों के भविष्य निधि (PF) के करोड़ों रुपये जमा न कर गबन करने के संबंध में फेज-2 कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था।जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। खबर के मुताबिक, कंपनी पेपर और प्रिंटिंग मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में काम करती है। कंपनी में 1500-2000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जांच में पता चला है कि फैक्ट्री के मालिक ने कई वर्षों से कर्मचारियों का पीएफ (PF) जमा नहीं किया है, जबकि कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ (PF) लगातार काटा जा रहा था। बता दें कि देश की सभी कंपनियों को...

पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट में तख्‍तापलट! इमरान 'समर्थक' चीफ जस्टिस के खिलाफ विद्रोह, शहबाज का भी वार

Image
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के सुप्रीम कोर्ट में तख्‍तापलट जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। इमरान खान के समर्थक माने जा रहे वर्तमान चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के खिलाफ न केवल पाकिस्‍तानी संसद ने कानून पारित कर दिया है, बल्कि उनके सहयोगियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्‍तान की संसद ने एक कानून पारित करके सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के पास मौजूद स्वत: संज्ञान लेने की शक्तियों पर पाबंदी लगा दी। अब अकेले मुख्‍य न्‍यायाधीश किसी मुद्दे पर स्‍वत: संज्ञान नहीं ले पाएंगे। इस बिल को 28 मार्च को शहबाज सरकार ने मंजूरी दी थी। इस कानून से अब इमरान खान के जल्‍द चुनाव कराने के मिशन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने देश के पंजाब प्रांत में चुनाव को टालने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ एक विशेष बेंच का गठन किया था। इस सुप्रीम बेंच को उस समय बड़ा झटका लगा जब इस बेंच में शामिल जस्टिस अमीनउद्दीन ने खुद को चुनाव टालने के मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने एक याचिका दायर की है और चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है। जस्टिस खान ...

जुलूस नहीं रोकूंगी, पर याद रखना... रामनवमी पर ममता क्यों कर रहीं हिंदू-मुसलमान?

Image
नई दिल्ली: रमजान चल रहा है और आज रामनवमी भी है। रामनवमी पर जुलूस निकालने की परंपरा रही है। इस बार पश्चिम बंगाल में जोरदार जुलूस निकाले जा रहा है। इसकी तैयारियां भांपकर प्रदेश की मुख्यमंत्री () के कान खड़े हो गए। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में ही बीजेपी को चेतावनी दे डाली। ममता ने कहा कि मुस्लिम इलाकों में रामनवमी का जुलूस ( In Muslim Areas) गया और वहां हंगामा हुआ तो कानूनी-कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं रोकूंगी लेकिन याद रखना, हम भी मार्च करेंगे, आप भी। रमजान का महीना भी चल रहा है। अगर तुम किसी मुस्लिम इलाके में जाकर हमला करते हो तो याद रखना, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' यह जरूर है कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेतृत्व ने पूरे प्रदेश में निकलने वाले जुलूसों में अपने स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं को हिस्सा लेने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने पूरे प्रदेश से आज 1 करोड़ लोगों को सड़क पर उतारने की अपील की है।शायद यह एक वजह हो सकता है, लेकिन ममता के बयान से ऐसा मेसेज जा रहा है कि रामनवमी जुलूस में शामिल श्रद्धालु म...

एक्सक्लूसिव: अब कांग्रेस ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, मिशन 2024 के लिए 'तीर-लालटेन' किनारे!

Image
पटना: देश की राजनीति अब बिहार के रास्ते डिनर पॉलिटिक्स की ओर मुड़ गई है। देश में जिस तरह से नरेंद्र मोदी हटाओ अभियान के तहत विपक्षी एकता की मुहिम चल रही है उसका यह नया स्वरूप सामने आया है। यह दीगर की विपक्षी एकता की मुहिम को शुरू करने वाले राज्य के मुख्यमंत्री जितनी बार कह रहे हैं कि मैं पी एम का उम्मीदवार नहीं, यह मुद्दा और भी उलझता जा रहा है। के मानहानि वाले मुकदमे के आए फैसले के बाद इस मुहिम में क्षेत्रीय दलों की सक्रियता और कांग्रेस से अपेक्षा ज्यादा हो गई है। वहीं इस बार कांग्रेस भी फ्रंट फुट पर खेलने के मूड में आ गई है। सूत्रों ने NBT बिहार को बड़ी जानकारी दी है। राहुल गांधी प्रकरण के बाद बिहार में बदला माहौल जाहिर है राहुल गांधी प्रकरण के बाद देश की राजनीति में एक बदलाव तो जरूर आया है। और यह बदलाव बिहार की राजनीति में भी देखने को मिला है। तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी प्रकरण के बाद बगैर नाम लिए कहा कि देश के सभी पार्टियों को देश की जनता के लिए भाजपा जैसी कट्टरवादी पार्टी के हाथों से मुक्ति दिलाने पर विचार करना चाहिए। इस अघोषित आपातकाल से मुक्ति में सभी विपक्षी दलों को सोचना हो...

कौन पहले आया अंडा या मुर्गी के सवाल के बीच गुजरात में छिड़ी एक और नई बहस, जानिए पूरा मामला

Image
अहमदाबाद: अहमदाबाद: पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? यह सवाल काफी समय से अनसुलझी पहेली की तरह चला आ रहा है। हालांकि नई पहेली यह है कि क्या मुर्गी एक जानवर है? इस सवाल को लेकर बीते बुधवार को गुजरात हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें बूचड़खानों के बजाय चिकन की दुकानों पर पोल्ट्री फॉर्म के मुर्गे मुर्गियों को मारने पर आपत्ति जताई गई थी। वहीं अब पोल्ट्री व्यवसायी और चिकन शॉप के मालिक उम्मीद कर रहे हैं कि हाईकोर्ट उनकी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा और जल्द ही उन्हें अपनी दुकानें फिर से खोलने की इजाजत देगा। निगमों ने की थी कार्रवाई ने गुजरात हाईकोर्ट ने एनीमल वेलफेयर फाउंडेशन और अहिम्सा महा संघ की याचिकाओं पर सुनवाई करते पिछले दिनों एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दुकानों में मुर्गों को काटे जाने पर रोक लगा दी थी और कहा था कि साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। हाईकोर्ट के फैसले के बाद गुजरात के बड़े शहरों में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए काफी संख्या में मीट शॉप बंद करा दी थी। सबसे ज्यादा दुकानें सूरत महानगर पालिका क्षेत्र में करवाई गई थीं। छिड़ी एक नई बहस कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अ...

आम्रपाली के होम बायर्स के लिए गुड न्यूज, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जल्द घर मिलने की उम्मीद बढ़ी

Image
नोएडा: आम्रपाली के हजारों होम बायर्स (Amrapali Home buyers) के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम्रपाली के प्रोजेक्टों में अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेश्यो (FAR) को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने इस बारे में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की आपत्ति को खारिज कर दिया। कोर्ट रिसीवर अगले 15 दिन में नया प्लान अथॉरिटी देंगे। इस पर अथॉरिटी अतिरिक्त एफएआर का अप्रूवल देगी। इस मामले पर फैसला करीब डेढ़ साल से कोर्ट में अटका हुआ था। इसकी वजह यह थी कि नोएडा अथॉरिटी बार-बार लगा इस पर आपत्ति जता रही थी। अतिरिक्त एफएआर से करीब 1,100 करोड़ के फंड का इंतजाम होगा जिसे आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने में खर्च किया जाएगा। इससे अब चलता हुआ काम जारी रहेगा और बायर्स को उनके घर मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स को अब सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) पूरा कर रही है। कोर्ट ने साथ ही एनबीसीसी को अनयूज्ड फ्लोर एरिया रेश्यो (FAR) के बारे में प्रपोजल देने को कहा है। आम्रपाली के होमबायर्स अनयूज्ड एफएआर को बेचने और प्लॉट को बांटने की योजना का विरोध कर रहे थे। ...

आगरा से नेपाल-भूटान तक पुलिस ने तलाशा, फिर भी हाथ खाली, कहां गया अतीक का बेटा असद?

Image
लखनऊः बीते 20 मार्च को आगरा के एक टोल प्लाजा पर अचानक से तीन थानों की पांच चौकियों के 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की परेड से हड़कंप मच गया। टोल प्लाजा से आ-जा रहे वाहनों को अचानक रोक दिया गया। खेतों की ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई। ट्रकों को रोककर रास्ते में खड़ा कर दिया गया। टोल के आसपास की चाय की दुकानों को बंद कर वहां से सभी लोगों को दूर भेज दिया गया। भीड़भाड़ वाले टोल प्लाजा पर तड़के हुई घटना से वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। पता लगा कि पुलिस किसी संदिग्ध की तलाश कर रही है। अचानक से टोल पर राजस्थान की ओर से एक गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस गाड़ी रोकती है। इससे पहले कि गाड़ी में बैठे लोग बाहर आते, एक पुलिस अधिकारी ने खिड़की का शीशा तोड़कर गाड़ी की चाभी निकाल ली। इसके बाद कार के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया। पता लगा कि यह तो वे लोग नहीं है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। फिर भी, पुलिस ने कार में सवार चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल को दिनदहाड़े गोली मारने के आरोपी असद को पुलिस खोज रही थी। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि असद और अन्य शूटर आगरा में हैं, जिसके ...

मोरनी को पटाने के लिए छल करता है मोर, शायद आपने भी सुनी होगी वो आवाज

Image
नई दिल्ली: मोर संबंध बनाते हैं, ये बात अब ज्यादातर लोग जान चुके हैं। लेकिन शायद कम लोगों को पता होगा कि इसके लिए मोर छल करते हैं। जी हां, ये मोरनी को आकर्षित करने के लिए सेक्स की नकली आवाज निकालते हैं। कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने इस पर कुछ समय पहले शोध किया था। इसमें पता चला कि पक्षी अलग-अलग तरीके से मेटिंग के लिए आगे बढ़ते हैं। जब कोई मोर मोरनी को आकर्षित कर लेता है तो वह सेक्स नॉइज करते हुए आगे बढ़ता है और संबंध बनाने की कोशिश करता है। वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि जब मोरनी नहीं दिखती हैं तब मोर इस खास किस्म की आवाज से अपनी भावनाओं को पहुंचाते हैं। खास बात यह है कि मोर धीरे-धीरे नहीं आवाज करते, इसे अच्छे से जंगल में दूर-दूर तक सुना जा सकता है। एक्सपर्ट ने शोध में पाया कि शायद पक्षियों ने समय के साथ यह जान लिया कि मोरनियों को अपनी तरफ खींचने के लिए कैसे छल करना है। डॉ. डैकिंस ने कहा, 'इस साउंड से मोरनी के पास आने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन हम यह नहीं जानते कि इससे मोर को और क्या फायदा होता है।' पढ़ें: एक्सपर्ट का मानना है कि सेक्स की नकली आवाज निकालकर मोर मोरन...

भारत के राहुल और पाकिस्तान के इमरान में क्या-क्या कॉमन? सत्ता को चुनौती से लेकर आटे को 'लीटर' में तौलने तक

Image
इस्लामाबाद : इमरान खान, वर्तमान में पाकिस्तान के विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा जो सत्ता से बेदखल होने के बाद भी सुर्खियों में है। विवाद ही सही लेकिन पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री की कुर्सी छिनने के बाद इमरान हमेशा चर्चा में रहे। कुछ लोग इमरान खान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'राजनीतिक तुलना' करते हैं जो भारतीय विपक्ष में सबसे बड़ा नाम है। पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने अपने एक लेख में दोनों राजनेताओं की तुलना की है। उनके लेख के एक अंश से जानने की कोशिश करते हैं कि इमरान खान और राहुल गांधी में क्या कॉमन है?इंडिया टुडे के लिए अपने ओपिनियन में हामिद मीर लिखते हैं, 'इमरान खान और राहुल गांधी में क्या समानता है? पिछले साल जब दोनों विपक्षी नेताओं ने आटे को लीटर में मापा तो पाकिस्तान और भारत में कुछ लोगों ने उनकी आपस में तुलना शुरू कर दी।' उन्होंने लिखा, 'उन दोनों में कई चीजें एक जैसी हैं। इमरान अच्छी उर्दू बोल सकते हैं लेकिन उसे ठीक से पढ़ नहीं सकते। भारतीय मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक राहुल संसद में हिंदी पढ़ने के लिए रोमन लिपि का इस्तेमाल करते हैं।...

63% दिल्लीवाले ऑफिस में लेते हैं झपकी, सर्वे में बताई रात को नींद न आने की ये वजहें

Image
नई दिल्ली: दिल्ली के 63 प्रतिशत लोग ऑफिस में काम करते हुए झपकी लेते हैं। उन्हें नींद आती रहती है। रात को अच्छी और पूरी नींद नहीं सो पाने की वजह से उन्हें दिन में काम के दौरान नींद आती है। एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है और लोगों ने खुद इसे स्वीकार किया है। डॉक्टर के अनुसार, 8 घंटे की नींद सबके लिए जरूरी है। वजह चाहे जो भी हो, अच्छी नींद न आने पर इसका असर शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर होता है। इसके लिए स्लीप हाइजीन को बेहतर करना जरूरी है। सर्वे में नींद नहीं आने की वजह 88 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि रात में बेड पर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं 38 प्रतिशत लोग अपने भविष्य की चिंता में नींद गंवाए बैठे हैं 33 प्रतिशत लोग इनसोमेनिया को इसकी वजह मानते हैं 45 परसेंट लोगों ने बेडरूम के एनवायरमेंट को वजह बताया है वेकफिट द्वारा किए गए इस ऑनलाइन सर्वे में दिल्लीवालों ने हिस्सा लिया और खुद इसका खुलासा किया है 64 प्रतिशत दिल्लीवाले 11 बजे के बाद बेड पर जाते हैं 63 प्रतिशत दिल्लीवाले वर्किंग आवर यानी ऑफिस में झपकी लेते हैं 34 प्रतिशत लोगों ने इसकी वजह सोशल मीडिया के इस्तेमाल को बता...

राहुल का बयान भुनाने की तैयारी में BJP, यूपी के गांव-गांव में यूं OBC वोटर्स साधने का प्‍लान

Image
लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए एक पुराने विवादित बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। यह हंगामा इतना मचा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता तक रद्द हो चुकी है। अब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP), राहुल गांधी के इस बयान को बनाने की तैयारी में लग गई है। आगामी निकाय चुनाव से लेकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक के लिए बीजेपी उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट बैंक (OBC Vote Bank) तक पहुंच बनाने के लिए अभियान चलाने जा रही है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को यह बताएंगे कि राहुल गांधी ने कैसे मोदी समुदाय और पिछड़ों को अपमानित किया है। अगले महीने 6 अप्रैल को भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी। 8 दिनों के कैम्पेन के दौरान गांव-गांव घर-घर चलो अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश को 15 हजार गांवों में लोगों के बीच जाएंगे। इस पूरे अभियान का मकसद ओबीसी समुदाय के लोगों को यह बताना है कि राहुल गांधी ने कैसे इस पूरे समाज का अपमान किया है। बीजेपी इस अभियान का इस्तेमाल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिल...

लोगों से लूट करने वाले '78 गैंग' के पांच मेंबर अरेस्ट, क्‍या है 78 का चक्‍कर

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर समेत आसपास के इलाकों में वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात 78 गैंग के पांच मेंबरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सरगना बलजीत नगर निवासी रमन महाना (29), प्रिंस उर्फ पिंचु (18), कश्विन चावला उर्फ मीकू (30), अंकित मारवाह (22) और जतिन (22) से एक पिस्टल, तीन कारतूस और तीन चाकू रिकवर हुए। आरोपियों पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी (सेंट्रल) संजय कुमार सैन ने बताया कि इलाके में सक्रिय 78 गैंग को काबू करने के लिए इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा और एसआई रवि शंकर की टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि 27 मार्च को खबर मिली कि यह गैंग वारदात करने की साजिश रच रहा है, जिसके लिए गैंग के मेंबर बलजीत नगर के रोड नंबर-20 में इकट्ठा होने वाले हैं। शाम करीब 4:45 बजे गुरुद्वारा के करीब पुलिस ने गैंग के मेंबरों को घेरा तो वो भाग कर एक प्रॉपर्टी डीलर की शॉप में घुस गए। शटर को बंद करने की कोशिश करने लगे। शटर बंद नहीं कर सके और पुलिस ने बदमाशों को बाहर निकलने को कहा। गैंग सरगना रमन ने पुलिस टीम की तरफ पिस्टल तान कर ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गोली नहीं चली। इसी दौर...

चीन के साथ रिश्‍तों की सजा भुगतेगा पाकिस्‍तान, अमेरिका करेगा उससे किनारा! जानिए क्‍या है सारा मामला

Image
इस्‍लामाबाद: अमेरिका की एक रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो पाकिस्‍तान और चीन के रिश्‍ते इस समय काफी मजबूत हैं। दोनों देश एक गठबंधनकी तरफ भी बढ़ रहे हैं। मगर इस गठबंधन में उन देशों को एंट्री नहीं मिलेगी, जो चीन के दुश्‍मन हैं, खासतौर पर अमेरिका। ऐसे में दोनों देशों के इस रिश्‍ते को एक पूर्ण गठबंधन का दर्जा नहीं मिल पाएगा। अमेरिका और चीन के बीच पिछले काफी समय से तनातनी जारी है। ऐसे में यह अमेरिकी रिपोर्ट साफ तौर पर उसे परेशान करने वाली होगी। रिपोर्ट में मुख्‍यतौर पर चीन-पाकिस्‍तान के बीच सैन्‍य रिश्‍ते के बारे में बात की गई है। रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब चीन, पाकिस्‍तान को संकट से निकालने के लिए उसे कुछ कर्ज देने की तैयारी में है। क्‍यों नहीं बन सकता है गठबंधन अमेरिकी रिपोर्ट को 'द फ्यूचर ऑफ द चीन-पाकिस्‍तान मिलिट्री रिलेशनशिप' टाइटल दिया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देश भविष्‍य में किसी भी गठबंधन का पूरी तरह से नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावित रूप से चीन के गलत कदमों की वजह से या फिर संबंधों को रोकने के लिए विरोधियों के सक्रिय उपायों के कारण, ...

'बहुत कठिन है डगर 'सियासी' पनघट की', 2024 के लोकसभा चुनाव में होगी बिहार में सम्राट की सिस्टमैटिक प्लानिंग की अग्नि परीक्षा

Image
पटना: बिहार में बीजेपी ने नेतृत्व परिवर्तन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर युवा नेता की नियुक्ति की। बीजेपी में आने के बाद सम्राट चौधरी गोली की रफ्तार से आगे बढ़ते जा रहे हैं। हम आपको सम्राट के सामने आने वाले चैलेंज के बारे में विस्तार से बताएंगे। उससे पहले आपको बिहार के दो बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया जान लेनी होगी। ये प्रतिक्रिया सम्राट की नियुक्ति की सूचना आने के बाद आई थी। पहली प्रतिक्रिया राबड़ी देवी की थी। दूसरी प्रतिक्रिया नीतीश के करीबी नेता और मंत्री अशोक चौधरी की थी। राबड़ी देवी ने कहा था कि लगता है कि बीजेपी का बनियों से मन भर गया है। अब महतो पर दांव लगा रही है। अशोक चौधरी ने कहा था कि नई जिम्मेदारी के लिए हम उन्हें बधाई देते हैं। लेकिन वह कितना सफल होंगे, यह 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनावों में देखा जाएगा। बिहार धर्म के नाम पर विभाजित होने वाला राज्य नहीं है। अशोक चौधरी ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार की वजह से ही बीजेपी राज्य में अपना जनाधार फैलाने में कामयाब रही। राबड़ी और अशोक चौधरी के बयानों ने आगामी 2024 लोकसभा और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों को ले...

चीन और तुर्की के आगे कंगाल पाक ने टेके घुटने, US को दिया 'धोखा', IMF से लोन होगा सपना!

Image
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान ने लंबे ऊहापोह के बाद आखिरकार ऐलान कर दिया कि वह अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की ओर से आज से होने जा रहे लोकतंत्र शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा नहीं लेगा। पाकिस्‍तान ने पिछले साल इमरान खान के प्रधानमंत्री रहने के दौरान अमेरिका से न्‍योता मिलने के बाद भी लोक‍तंत्र शिखर सम्‍मेलन से खुद को अलग कर लिया था। इसके पीछे दो वजह थी। पहला- इस महासम्‍मेलन में 100 से ज्‍यादा देश हिस्‍सा ले रहे थे जिसमें ताइवान भी शामिल था। इससे चीन भड़का हुआ था और इमरान ने ड्रैगन को खुश करने के लिए अमेरिका से दूरी बनाई। दूसरा- बाइडन ने इमरान को फोन नहीं किया था जिसका बदला उन्‍होंने इस लोकतंत्र सम्‍मेलन में शामिल नहीं होकर लिया। अब इस साल भी चीन और तुर्की के गुस्‍से के डर से पाकिस्‍तान ने इस अमेरिकी सम्‍मेलन से किनारा कर बाइडन से सीधे पंगा ले लिया है। इस सम्‍मेलन के शुरू होने के ठीक पहले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने इसका ऐलान किया। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि हम अमेरिका के साथ दोस्‍ती को महत्‍व देते हैं। हम इसे और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उसने कहा कि...

'गांधीजी के पास नहीं थी कानून की डिग्री'... मनोज सिन्हा को मोढवाड़िया का जवाब- फोटो देख लीजिए

Image
अहमदाबाद: जम्मू-कश्मीर उप राज्यपाल के यह कहने पर कि के पास कानून की डिग्री नहीं थी। इस पर के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाड़िया ने पलटवार किया है। मोढवाड़िया ने की डिग्री की स्क्रैन दस्तावेज को ट्विवटर पर साझा किया और इसके साथ ही एलजी उप राज्यपाल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले 24 मार्च के ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में कहा था कि पढ़े-लिखे लोगों तक को भ्रांति है कि गांधी जी के पास कानून की डिग्री थी, लेकिन गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी। उप राज्यपाल के इस विवाद के बाद विवाद खड़ा हो गया था। इस बयानबाजी में महात्मा गांधी पोते तुषार गांधी ने भी पलटवार किया था, हालांकि उन्होंने कोई केस करने से मना कर दिया था। पोरबंदर से विधायक हैं मोढवाड़िया मोढवाड़िया ने ट्विवर समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महात्मा गांधी की डिग्री साझा करते हुए कहा ै कि झूठ फैलाना बीजेपी में पद पाने की प्रमुख काबियत (लायकात) है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। यह भी तय है। इसके बाद मोढवाड़िया ने लिखा है कि गांधी जी की डिग्री की कॉपी को आप यहां देख सकते...

करौली बाबा के आश्रम में मिलती है चमत्कारी ईंट! रेट सुनकर उड़ जाएंगे होश

Image
सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर में झाडफूंक-हवन अनुष्ठान कर बड़ी-बड़ी बाधाओं और बीमारियों को दूर करने का दावा करते हैं। बताया गया कि करौली सरकार (kanpur ) के दरबार में आने वाले भक्तों को एक चमत्कारी ईंट बेंची जाती है। बाबा के आश्रम में मिलने वाली एक ईंट की कीमत सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे। बाबा के जो भी भक्त अपने मकान का निर्माण कराते हैं, वो आश्रम से मिलने वाली ईंट को नींव में जरूर लगाते हैं। आश्रम में इस एक ईंट की कीमत 5100 रुपए है। बाबा का दावा है कि इस ईंट को मकान की नींव में लगाने से बाधाएं दूर होती हैं, इसके साथ ही बीमारियां भी दूर होती हैं।करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया का विवादों से पुराना नाता रहा है। तीन साल पहले संतोष सिंह भदौरिया से करौली सरकार बन गए थे। बाबा ने मात्र तीन साल में आडंबर का दरबार लगाकर अकूत संपत्ति बना ली। अब उसकी लवकुश आश्रम में खुद की सरकार चल रही है। करौली शंकर महादेव दरबार का साम्राज्य 14 एकड़ में फैल गया। बाबा अपने आश्रम में झाड़फूंक-तंत्रमंत्र और हवन कर के लग्जरी जिंदगी जी रहा है। लेकिन बाबा के ही कुछ भक्तों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दूसरो...

कोई खींच-तान नहीं, समय पर बंगला खाली कर देंगे राहुल गांधी... लोकसभा सचिवालय को लिखी जवाबी चिट्ठी

Image
नई दिल्ली: खाली कर देंगे। उन्होंने लोकसभा सचिवालय की चिट्ठी के जवाब में कहा है कि उनसे जो कहा गया है, उसे वो पूरा करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को मानहानि के एक केस में सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई। इस कारण लोकसभा सचिवालय ने उन्हें 12 तुगलक लेन स्थित मिला सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। सचिवालय की तरफ से जारी चिट्ठी में राहुल गांधी से कहा गया है कि वो 23 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली कर दें। राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उससे पहले लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा सांसद रहे थे। राहुल ने चिट्ठी में क्या कहा, जानें लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी मोहित रंजन के नाम लिखी चिट्ठी में राहुल ने कहा, '12 तुगलक लेन पर हमारे आवास वापस लिए जाने के संबंध में 27 मार्च, 2023 को लिखी चिट्ठी के लिए आपका धन्यवाद। पिछले चार बार से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादे हैं। अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में...

30 लाख रुपये दे दो, बेंगलुरू के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करा दूंगा, प्रॉपर्टी डीलर से कंसल्टेंट बने शख्स ने की ठगी

Image
नई दिल्ली : बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में बेटे को दाखिला दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक सलाहकार को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रानी बाग निवासी लकी सिद्धू के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सिद्धू के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में 47 लाख रुपये की ठगी का एक अन्य मामला दर्ज है, जिसमें वह वांछित है। उन्होंने बताया कि सिद्धू के खिलाफ डाबरी थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है और वह पिछले दो साल से फरार था। एडमिशन के नाम पर मांगे 30 लाख रुपये पुलिस के अनुसार, एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने उसके बेटे को बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर उनसे 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2018 में उन्हें सिद्धू का फोन आया, जिसने उनसे दाखिले के लिए 30 लाख रुपये मांगे। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने दो बार में उनसे 12 लाख रुपये वसूले लेकिन दाखिला नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आ...

चैट जीपीटी, गूगल का बार्ड... क्या हम AI आधारित खबरों पर भरोसा कर सकते हैं? विशेषज्ञ से समझें

Image
बोस्टन: आजकल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) हर क्षेत्र में व्याप्त है लेकिन अब भी इस पर पूरी तरह विश्वास कायम नहीं हुआ है। इस अवरोध से पार पाने की चुनौती बनी हुई है। जब आप हर सुबह अपने पसंदीदा समाचार ऐप पर खबरों के शीर्षकों पर नजर डालते हैं तो क्या कभी यह सोचते हैं कि किसने यह खबर लिखी? दिमाग में यही आता होगा कि किसी मनुष्य ने यह काम किया होगा। लेकिन मुमकिन है कि किसी अल्गोरिद्म ने खबर लिख डाली हो। एआई से आज के समय में टेक्स्ट, तस्वीर और आवाज सबकुछ तैयार किया जा सकता है जिसमें मनुष्य की थोड़ी सी सहायता चाहिए होती है। उदाहरण के लिए नेटवर्क ‘जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर 3’ (जीपीटी-3) एक गल्प या कल्पना आधारित कहानी, कविता या कोई प्रोग्रामिंग कोड तैयार कर सकता है जिनमें किसी व्यक्ति द्वारा सृजित कहानी या कविता से एक तरह से भेद नजर नहीं आता। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘फोर्ब्स’ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों के पास स्वचालित समाचार निर्माण की प्रणाली है जिसमें एआई-अल्गोरिद्म की मदद ली जाती है। मशीनी प्रशिक्षण और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में काफी आगे बढ़ने के साथ ही मनुष्य द...

म्‍यांमार के विद्रोही आतंकवादी, कुचलकर ही दम लेंगे... तानाशाह जनरल ने शक्ति प्रदर्शन कर दी असाधारण चेतावनी

Image
नैप्यीडॉ: म्‍यांमार की मिलिट्री सरकार के मुखिया जनरल मिन आंग हलिंग ने कसम खाई है कि वह सशस्‍त्र विरोधी दलों के खिलाफ निर्णयात्‍मक कार्रवाई करेंगे। उन्‍होंने इन ग्रुप्‍स की तरफ से होने वाले कामों को 'आतंकवाद' करार दिया है। जनरल हलिंग ने कुछ देशों पर भी आरोप लगाया कि उनके शासन पर मानवाधिकार उल्‍लंघन का आरोप लगाकर आतंकवाद के समर्थकों का उत्‍साह बढ़ाया जा रहा है। फरवरी 2021 में जनरल हलिंग ने सत्‍ता पर कब्‍जा कर लिया था। प्रतिरोधी दलों के खिलाफ तबसे ही खूनी जंग देश में जारी है। म्‍यांमार में दो साल से जारी संघर्ष में हजारों लोगों की मौत हो गई है और 10 लाख से ज्‍यादा लोग विस्‍थापित हुए हैं। तेजी से लगाया जा रहा मार्शल लॉ जनरल हलिंग ने जो भाषण दिया है, उसे असाधारण माना जा रहा है। राजधानी नैप्यीडॉ में आयोजित सालाना सैन्‍य सेवा परेड के दौरान उन्‍होंने यह भाषण दिया है जिसे असाधारण करार दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसके जरिए उन्‍होंने संदेश दिया है कि म्‍यांमार की सेनाएं उन लोगों के खिलाफ लड़ना बंद नहीं करेंगी जो उनके शासन के खिलाफ हैं। चाहे इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े। 66 सा...

मोदी जी ने राहुल गांधी के साथ न्याय किया, ये क्या बोल गए कांग्रेस के पूर्व सांसद

Image
जयपुर : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर जहां पूरे देश में कांग्रेस पार्टी 'सत्याग्रह' का आयोजन कर विरोध जताया जा रहा है। वहीं अगर कांग्रेस का कोई नेता यह बयान दे कि "मोदी जी ने जो राहुल गांधी के साथ किया है। वह उनके साथ न्याय हैं। हम सभी कांग्रेसी दिल्ली जाकर राहुल गांधी का विरोध करेंगे" तो यह सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। राजस्थान के पाली में कुछ ऐसा ही हो गया। यहां कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने बयान देते वक्त जुबान फिसल गई। अब पूर्व सांसद साहब की फिसली जुबान के कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है, जिसका भाजपा के नेता मुद्दा बनाकर खूब मजे लूट रहे हैं। हालांकि बाद में पूर्व सांसद ने मीडिया में वापस अपनी सफाई पेश की। लेकिन अब उससे क्या फायदा। जो होना था। वो तो हो गया। पढ़िये क्या बोल गए जाखड़ हुआ यूं कि पाली में होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ आए। इस दौरान मीडिया से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर बोल रहे थे। तभी उनकी जुबान ऐसी फिसली कि उन्हें कांग्रेस-बीजेपी दोनों ...

क्या सच में पलट जाएगी अतीक की गाड़ी? ऑपरेशन मुख्तार जेल ट्रांसफर को लीड करने वाले IPS ने कही आंखें खोलने वाली बात

Image
लखनऊ: बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश लेकर आया जा रहा है। राजू पाल और उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता अतीक को कोर्ट में पेश किया जाना है। इस बीच कल शाम से पुलिस सुरक्षा के बीच गाड़ी चलने के साथ ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अतीक की गाड़ी पलट सकती है? हर जुबान पर यही चर्चा है। कुछ ऐसा ही कयास उस समय भी लगाया गया था जब मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पंजाब से लाया जा रहा था। उस ऑपरेशन को लीड करने वाले IPS ऑफिसर प्रेम प्रकाश ने गाड़ी पलटने की आशंका पर सब कुछ साफ-साफ बताया है। प्रयागराज जोन के एडीजी रहे प्रेम प्रकाश ने बताया, 'पुलिस कभी भी जानबूझकर ऐसा नहीं करती है कि गाड़ी को पलटानी है। या फिर आगे कुछ करना है। कानपुर के बिकरू कांड में दोषी विकास दुबे के एनकाउंटर के दौरान कोर्ट में भी यह बातें साबित हो चुकी है कि राइट ऑफ प्राइवेट डिफेंस में पुलिस ने गोली चलाई थी। उस केस में पुलिस को क्लिन चिट मिली।' हाल ही में रिटायर हुए प्रेम प्रकाश ने कहा, 'मुख्तार अंसारी के केस में भी गाड़ी पलटाने जैसी बातें चल रही ...

दिल्ली: वसंत कुंज में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, बाल-बाल बची 6 साल की बच्ची की जान

Image
नवीन निश्चल,वसंतकुंज, नई दिल्ली : वसंत कुंज के सिंधी कैंप में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो बच्चों की मौत के बाद भी कुत्तों के हमले खत्म नहीं हुए हैं। एक बार फिर इस कैंप के रहने वाले मासूम बच्चों को इन आवारा कुत्तों ने शिकार बनाया है। गनीमत यह रही इस बार मासूम बच्ची की आवाज उसके परिजनों ने सुन ली और उसकी जान बच गई। हालांकि इतने देर में खतरनाक कुत्तों ने 6 साल के मासूम बच्ची के शरीर पर कई सारे जख्म दे दिए। 6 साल की मासूम इस बच्ची का नाम माही है। इसके शरीर पर हर जगह कुत्तों के काटने और खरोचने के जख्म हैं। घटना आज सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। कैसे हुई घटना पूरी बात जानिए माही आज अपने छोटे भाई बहन के साथ झुग्गी के पीछे शौच करने गई थी। इतने में इस जंगल में घात लगाकर बैठे आवारा कुत्तों ने माही पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले के बाद माही की छोटी बहन जैसे तैसे वहां से भागी। कुत्तों के काटते ही 6 साल की माही शोर मचाने लगी। माही की किस्मत अच्छी थी कि उसकी आवाज उसके परिजन और कैंप के लोगों तक पहुंच गई। बच्ची की आवाज सुनते ही सभी लोग जंगल की तरफ दौड़े और वक्त रहते इन...

राजस्थान: राइट टू हेल्थ बिल में एक शब्द पर अटकी है सारी बात, जानिए 'इमर्जेंसी' पर इतना हंगामा क्यों?

Image
जयपुर: राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कानूनी आधिकार देना चाहती है। इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राइट टू हेल्थ बिल लेकर आए। यह बिल विधानसभा में पेश होकर पारित हो चुका है लेकिन प्रदेश के डॉक्टर इस विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं। पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में निजी चिकित्सालय बंद हैं। घरों पर भी डॉक्टर मरीजों को परामर्श नहीं दे रहे हैं। निजी अस्पतालों के समर्थन में सरकारी डॉक्टरों ने भी दो-दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया और रेजिडेंट्स भी विरोध में उतर गए। राइट टू हेल्थ (स्वास्थ्य का अधिकार) बिल में आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से पूरा डॉक्टर समुदाय इसका विरोध कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब है 'इमरजेंसी'। जी हां एक 'इमरजेंसी' शब्द के कारण ये पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ है। सही तरीके से परिभाषित नहीं 'इमरजेंसी' राइट टू हेल्थ बिल में 'इमरजेंसी' शब्द सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। बिल में ऐसा प्रावधान किया गया है कि कोई भी निजी अस्पताल 'इमरजेंसी' की स्थिति में किसी भी मरीज के इलाज से इनकार नहीं कर सकता। अगर कोई अस्पताल इलाज ...

1 अप्रैल से बढ़ जाएगी गैस की कीमत, जानिए लोगों को राहत देने के लिए क्या कर रही सरकार?

Image
नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। देश में गैस की कीमत में फिर भारी बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार एक साल में दो बार स्थानीय रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस (natural gas produced in the country) की कीमतें तय करती है। इस गैस को गाड़ियों में उपयोग के लिए सीएनजी (CNG) में और रसोई में इस्तेमाल के लिए पाइप वाली गैस (PNG) में बदला जाता है। इसके अलावा गैस का इस्तेमाल बिजली और उर्वरक उत्पादन में भी होता है। इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) जल्द देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य की सीमा तय करने पर विचार करेगा। इस कदम का मकसद सीएनजी (CNG) से लेकर उर्वरक कंपनियों के लिए उत्पादन की लागत को कम करना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस के भुगतान के लिए दो फॉर्मूला हैं। इनमें एक ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) जैसी राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनियों के पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान का फॉर्मूला और दूसरा गहरे समुद्र के नए क्षेत्रों से उत्पादित गैस के भुगतान का फॉर्मूला है। यूक्रेन पर रूस के हमले...

राहुल गांधी से पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, गंभीर अपराध में एमपी-एमएलए की सदस्यता खत्म होने की मांग

Image
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता को संसद से अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें सजा पर विधायकों की पूर्ण और स्वत: अयोग्यता के प्रावधानों की वैधता को चुनौती दी गई है। आभा मुरलीधरन की ओर से अधिवक्ता दीपक प्रकाश द्वारा दायर याचिका में प्रार्थना की गई कि जनप्रतिनिधित्व कानून (आरपीए), 1951 की धारा 8 (3) के तहत स्वत: अयोग्यता को मनमाना, अवैध और समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करने के लिए संविधान के अधिकारातीत घोषित किया जाना चाहिए। ने दायर की याचिका याचिकाकर्ता, मलप्पुरम की सामाजिक कार्यकर्ता, ने लोकसभा सचिवालय द्वारा शुक्रवार को सांसद के रूप में गांधी की अयोग्यता का हवाला देते हुए मांग की कि आरपीए की धारा 8 (3) के तहत स्वत: अयोग्यता मौजूद नहीं है। कोलार में 2019 में एक रैली में 'सभी चोरों के पास मोदी सरनेम क्यों' के रूप में उनकी टिप्पणी के लिए 23 मार्च को सूरत की अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा दिए जाने के बाद सचिवालय ने अधिसूचना जारी की। दलील में क्या तर्क दिया गया? दलील में तर्क दिया गया कि आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) या दो सा...

अप्रैल में महाविकास अघाड़ी की महासभा, निशाने पर शिंदे सरकार, आरोप- सदन में गैरहाजिर रहे मंत्री

Image
मुंबई: महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र शनिवार की शाम को खत्म हो गया। सत्र के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि विधानमंडल का कामकाज चलाने को लेकर सरकार गंभीर नजर नहीं आई। चर्चा के दौरान अक्सर मंत्री सदन में गैर हाजिर रहते थे। नियम-प्रथा तोड़ने का काम हुआ। यह लोकतंत्र के लिए बेहद गंभीर बात है। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता ने कहा कि इसलिए महाविकास अघाड़ी आगामी 2 अप्रैल से सरकार के खिलाफ संयुक्त सभा करने जा रही है। विधान मंडल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा में पवार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि सदन में मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। सदन में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों की उपस्थिति बेहद कम रही। कई बार जब ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए गए तो उनका उत्तर देने के लिए सदन में मंत्री मौजूद थे, ऐसे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा को स्‍थगित करना पड़ा।अधिवेशन जनता के सवाल रखने का मंच है, हमने विरोध की भूमिका नहीं अपनाई। हमारी भूमिका सभागृह चलाने की थी, लेकिन सरकार किसी की कोई बात सुनना नहीं चाहती थी। सत्तारूढ़ दल को सभागृह और विधानमंडल की सीढ़ियों पर हंगामा क...

Youtuber ने दोस्तों को दिया 20 लाख का सरप्राइज गिफ्ट, देखकर पागल हो गए दोस्त!

Image
अलवर: राजस्थान के जाने माने यूट्यबूर अलवर के रहने वाले अमित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अमित ने अपने चैनल क्रेजी एक्सवायजेड () की टीम को इस वीडियो में सरप्राइज गिफ्ट दिया है। यह सरप्राइज 20 लाख रुपए का था। अमित ने अपनी टीम को 20 लाख रुपए कीमत की सुपर बाइक (ninja zx-10r bike) गिफ्ट की है। आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं उनकी टीम इस सरप्राइज को देखकर कैसे रिएक्ट कर रही है।... from https://ift.tt/mgiIhVo

भारत की पीठ में 1999 में जो छुरा घोंपा, आज भी उसका फल भुगत रहे... पाकिस्‍तानी नेता का बड़ा बयान

Image
इस्‍लामाबाद: आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्‍तान को इस समय कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्‍या किया जाए। एक तरफ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने उसकी जगह श्रीलंका को राहत पैकेज दे दिया है तो दूसरी ओर उसके करीबी सऊदी अरब और चीन भी मदद को आगे नहीं आ रहे हैं। इन सबके बीच देश के कई एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि अगर भारत के साथ व्यापार जारी रहता तो आज इस स्थिति से बचा जा सकता है। साथ ही वो कई बार इस बात को भी दोहरा चुके हैं कि अगर आतंकवाद पर लगाम लगाई गई होती तो हालात बेहतर हो सकते थे। एक वीडियो इस समय यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता मोहम्‍मद जुबैर उमर का है। जुबैर के मुताबिक पाकिस्‍तान भी भारत की तरक्‍की से फायदा उठा सकता था। लेकिन उसकी अपनी गलतियों की वजह से ही ऐसा नहीं हो पाया। जुबैर ने साल 1999 की उस लाहौर बस यात्रा का भी जिक्र किया जिससे तत्‍कालीन भारतीय पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्‍तान गए थे। जब लाहौर आए थे वाजपेयी मोहम्‍मद जुबैर उमर ने वीडियो में साल 1999 की लाहौर बस यात्रा को एक बड़ा घटनाक्रम करार द...

'इसमें तेरा घर बिक जाएंगा', ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे जूते, कीमतें जान उड़ जाएंगे होश

Image
नई दिल्ली : तेरा घर जाएंगा इसमें... बिग बॉस के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) का यह डायलॉग आपने सुना होगा। अपने 80 हजार के जूते दिखाते हुए एमसी स्टैन कहते हैं कि तेरा घर जाएंगा इसमें। इस पर कई सारे मीम्स भी बने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जूतों की कीमत (Shoes Price) कहां तक जा सकती है। एमसी स्टैन के 80 हजार के जूतों को छोड़िए, दुनिया का सबसे महंगा जूता (World's Most Expensive Shoes) 19.9 मिलियन डॉलर का है। यानी 1,63,93,92,088 रुपये। जूते काफी अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं और ये अलग-अलग मटेरियल से बने होते हैं। अमीर लोगों में जूते सोशल स्टेटस का प्रतीक भी माने जाते हैं। जूते के डिजाइन की क्वालिटी जितनी बढ़िया होगी, उनकी कीमत उतनी ही अधिक होगी। इसलिए प्रीमियम शूज डिजाइनर अपना जूता बनाने में बेहद महंगे मटेरियल का इस्तेमाल करते हैं। आइए दुनिया में अब तक बेचे गए 5 सबसे महंगे जूतों के बारे में जानते हैं। 1. मून स्टार शूज (कीमत 1.63 अरब रुपये) हां, आप सही सुन रहे हैं। इस हील वाले शूज की कीमत 19.9 मिलियन डॉलर यानी 1.63 अरब रुपये है। मून स्टार शूज () अब तक बिका दुनिया का सबसे महंगा जूत...

यह है पीएसएल का असली टैलेंट... अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ पाकिस्तान

Image
नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शारजाह में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मात देकर इतिहास रच दिया। दरअसल, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कोई मुकाबला हराया है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। शादाब खान की टीम की इस मुकाबले में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी फ्लॉप रही। ऐसे में अब पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद फैंस टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 92 रन पर ढेर हुई थी पाकिस्तान आपको बता दें कि पाकिस्तान शारजाह में खेले गए पहले टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना पाई थी। किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी नहीं की जिसके चलते टीम बोर्ड पर 100 रन भी नहीं लगा पाई। पाकिस्तान जैसी टीम के लिए यह काफी शर्मनाक बात है। हालांकि 92 रन के छोटे से लक्ष्य को हासिल राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। अफगान टीम के इस रन चेज में मोहम्मद नबी ने 38 रन की अहम पारी खेली है। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त भी...

नोएडा बॉटनिकल गार्डन तक चलेगी बस, ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

Image
नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नए क्षेत्रों को बस सेवा से जोड़ा गया है। जेवर विधानसभा क्षेत्र में बस सेवा की मांग लंबे समय से चल रही थी। स्थानीय लोगों को सार्वजनिक परिवहन नहीं होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले को स्थानीय स्तर पर कई बार उठाया गया। यमुना अथॉरिटी के समक्ष भी मसला उठा। इसको लेकर कई बार विधायक तक बात पहुंचाई गई। विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को बस सेवा की शुरुआत की गई।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यीडा के नए कार्यालय से बसों को रवाना किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे। उन्होंने इसके लिए विधायक और यमुना अथॉरिटी को बधाई दी। परिचालन शुरू किए जाने के दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कस्बे और सेक्टरों में रहने वाले लोगों को इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार के स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा है। बस...

अब संसद सदस्यता खत्म, पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के बयान को 13 करोड़ लोगों के अपमान से जोड़ा था, जानिए कैसे

Image
अहमदाबाद: मोदी सरनेम मानहानि मामले में सूरत कोर्ट के फैसले 24 घंटे के अंदर ही राहुल गांधी की सांसद सदस्यता चली गई। 23 मार्च को आए मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी को सजा दिलवाने के लिए बीजेपी के विधायक काफी कड़ी तैयारी की थी। अप्रैल, 2019 में जब उन्होंने कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था तो राहुल गांधी के कर्नाटक में कोलार में दिए गए बयान को 13 करोड़ लोगों के अपमान से जोड़ा था। इसके अलावा पूर्णेश मोदी ने अपनी अर्जी में मानहानि के दर्जनभर से अधिक मामलों के रेफरेंस देकर पुख्ता अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। जिसके चलते राहुल गांधी को तीन साल और 11 महीने आठ दिन चले इस केस में कोई राहत नहीं मिल पाई। मोदी ने क्या दी थी दलील बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी ने अपनी अर्जी में कहा था कि राहुल गांधी चुनावी जनसभा में दिए गए बयान से इस समाज के लोगों को मानसिक पीड़ा और मानहानि हुई। मोदी ने आगे कहा था कि मैं यानी कि मोढ-बनिया समाज से आता हूं। गुजरात में मोदी समाज मोढ़-बनिया समाज के तौर जाना जाता है। पूरे देश में अलग-अलग राज्य में राठोड़, गुप्ता, तेली, मोदी, घांची, चौधरी, दास, चेटियार, शाहु जैसे घटक मो...