लोगों से लूट करने वाले '78 गैंग' के पांच मेंबर अरेस्ट, क्या है 78 का चक्कर
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/98131489/nbt-video.jpg)
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर समेत आसपास के इलाकों में वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात 78 गैंग के पांच मेंबरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सरगना बलजीत नगर निवासी रमन महाना (29), प्रिंस उर्फ पिंचु (18), कश्विन चावला उर्फ मीकू (30), अंकित मारवाह (22) और जतिन (22) से एक पिस्टल, तीन कारतूस और तीन चाकू रिकवर हुए। आरोपियों पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी (सेंट्रल) संजय कुमार सैन ने बताया कि इलाके में सक्रिय 78 गैंग को काबू करने के लिए इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा और एसआई रवि शंकर की टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि 27 मार्च को खबर मिली कि यह गैंग वारदात करने की साजिश रच रहा है, जिसके लिए गैंग के मेंबर बलजीत नगर के रोड नंबर-20 में इकट्ठा होने वाले हैं। शाम करीब 4:45 बजे गुरुद्वारा के करीब पुलिस ने गैंग के मेंबरों को घेरा तो वो भाग कर एक प्रॉपर्टी डीलर की शॉप में घुस गए। शटर को बंद करने की कोशिश करने लगे। शटर बंद नहीं कर सके और पुलिस ने बदमाशों को बाहर निकलने को कहा। गैंग सरगना रमन ने पुलिस टीम की तरफ पिस्टल तान कर ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गोली नहीं चली। इसी दौरान दो बदमाश बाहर निकले, जिन्होंने चाकू लहरा दिए। पुलिस टीम को वहां से चले जाने को कहने लगे। पुलिस ने बदमाशों को हथियार फेंक कर सरेंडर करने की हिदायत दी। लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे। इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा ने सर्विस पिस्टल से फायर किया। गोली चलते ही सबका ध्यान डायवर्ट हो गया। पुलिस टीम के दूसरे मेंबरों ने थोड़ी धक्का-मुक्की के बीच तुरंत पांच बदमाशों को काबू कर लिया। पटेल नगर थाने में जानलेवा हमले, सरकारी कर्मचारी पर हमला, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पूछताछ में रमन महाना ने बताया कि जुर्म की दुनिया में नाम कमाने के लिए 2014-15 में एरिया के कुछ लड़कों के साथ 78 गैंग बनाया था, जो 78 महाना के मकान का नंबर है। ये एरिया में लूट और झपटमारी जैसी वारदातें करने लगे। गैंग बनाने वालों में महाना के अलावा अंकित कुमार, हितेश, दीपक और टिंकली थे।
from https://ift.tt/v51grnQ
Comments
Post a Comment