बुलंदशहर में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, आसापास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूटे, 4 की मौत
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/99139939/photo-99139939.jpg)
वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। यहां केमिकल बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोपहर तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज और उठता गुबार कई किलोमीटर तक देखा गया। आसपास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूट गए। मृतकों के शव काफी दूर तक इधर-उधर पड़े रहे। शवों को पहचानने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर के नया गांव में एक खेत पर मकान बना था, जिसमें सिलेंडर धमाका होने की सूचना मिली थी। यहां से कुछ सिलेंडर बरामद हुए हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। रेस्क्यू किया जा रहा है। डायल-112 पर सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी
from https://ift.tt/tVGunbJ
Comments
Post a Comment