चेन्नई-गुजरात के धूम धड़ाके पर ग्रहण लगाएगी बारिश? जानें कैसा है अहमदाबाद का वेदर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजराज टाइटंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में सूरमाओं की भरमार है और धूम-धड़ाके से आगाज की उम्मीद है। हालांकि, हो सकता है कि क्रिकेट के रोमांच पर मौसम भारी पड़े। दरअसल, गुरुवार रात अहमदाबाद में बारिश हुई है।चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट (CSK vs GT Narendra Modi Stadium Pitch Report)अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर ढेर सारे रन बनने की संभावना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 234 रन बनाए थे। यहां पिछले पांच टी20 मैचों में पहली इनिंग्स का औसत स्कोर 173 रन है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग करना चाहेगा।चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस मौसम (CSK vs GT Weather Report Narendra Modi Stadium)आसमान में बादल छाए रहेंगे। मगर बारिश की संभावना कम है। शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।स्टारवॉचगुजरात- अल्जारी जोसफ: आईपीएल का बेस्ट बोलिंग फिगर (6/12) वेस्टइंडीज के इसी फास्ट बोलर के नाम है। तीन दिन पहले ही अल्जारी ने वेस्टइंडीज की ओर से साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर धूल चटाने में अहम रोल अदा किया है। उन्होंने जोहानिसबर्ग में खेले गए टी20 मैच में पांच विकेट लिए।चेन्नई- बेन स्टोक्स: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रहते टीम के किसी अन्य प्लेयर पर ज्यादा फोकस हो, ऐसा कम ही होता है। हालांकि, इस बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चर्चा में हैं। चेन्नई की ओर से शुरुआती कुछ मैच में वह बैटर के तौर पर ही दिखेंगे। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 134 है।चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस आमने-सामने (CSK vs GT Head To Head)
  • कुल मैच 2
  • चेन्नई जीती 0
  • गुजरात जीती 2
साल 2022 में प्रदर्शन
  • गुजरात टाइटंस: चैंपियन (लीग में 14 में से 10 मैच जीते)
  • चेन्नई सुपरकिंग्स: 9वां स्थान (लीग में 14 में से 4 मैच जीते)
संभावित XIगुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसफ, मोहम्मद शमी, यश दयालइम्पैक्ट प्लेयर्स: रद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, जयंत यादव चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, अंबाति रायुडू, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंहइम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, तुषार देशपांडे, शुभ्रांशु सेनापति


from https://ift.tt/Ndm65ru

Comments