Posts

Showing posts from February, 2025

पाकिस्‍तान को भारी पड़ेगा... तालिबान को हटाने के लिए ISI ने दुश्‍मनों से मिलाया हाथ तो एक्‍सपर्ट ने दी चेतावनी, भारत की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ समय लगातार तनाव देखा गया है। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान में पनाह पा रहे टीटीपी जैसे संगठन उसकी जमीन पर आतंकी हमले कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान इन आरोपों को नकार रहा है। अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान अपनी कमी छुपाने को दोष उनके सिर डाल रहा है। दोनों देशों में जारी इस तनातनी के बीच ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जो कहती हैं कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अफसर तुर्की में तालिबान विरोधी निर्वासित अफगान नेताओं के साथ सीक्रेट बैठक कर रहे हैं।द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और तालिबान सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईएसआई अफगानिस्तान में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए तालिबान विरोधी नेताओं से संपर्क बढ़ा रहा है। हालांकि उसकी यह कोशिश खतरनाक साबित हो सकती है। पूर्व अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जल्मय खलीलजाद का कहना है कि पाकिस्तान इन नेताओं को तालिबान से डील में 'सौदेबाजी के मोहरे' के रूप में इस्तेमाल करेगा। ऐसे में अफगान नेताओं को आईएसआई के खेल में मोहरा बनने से बचना चाहिए। अफगानी नेता त...

इमरान खान समर्थकों के हाथ-पैर काटकर सूली पर चढ़ा दो... 'लाल टोपी' जैद हामिद की तालिबानी धमकी, हिंदुओं पर भी उगला जहर

Image
इस्लामाबाद: लाल टोपी के नाम से मशहूर पाकिस्तानी सेना के पिठ्ठू जैद हामिद ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के खिलाफ जहर उगला है। जैद हामिद ने खुलेआम वीडियो जारी करके इमरान खान और उनके समर्थकों को तालिबान स्टाइल में धमकी दी है। पाकिस्तानी सेना के इशारे पर भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले जैद हामिद ने अपनी जुबानी तोप का मुंह इस बार पीटीआई के खिलाफ मोड़ा है और उसे पाकिस्तानी सेना और इस्लाम का दुश्मन बताते हुए अंजाम तक पहुंचाने की धमकी दी है।जैद हामिद ने एक वीडियो में पीटीआई पर पश्तून आंदोलनकारी मंजूर पश्तीन और बलोच आंदोलनकारी महरंग बलोच के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है। हामिद ने कहा कि 'क्या पीटीआई जानती नहीं है कि एक पख्तूनिस्तान तो दूसरा आजाद बलूचिस्तान बनाना चाहता है।' लाल टोपी ने दोनों आंदोलनकारियों पर यहूदियों के इशारे पर पाकिस्तान को तोड़ने का आरोप लगाया। 'पाक फौज के खिलाफ पीटीआई' तिलमिलाए जैद हामिद ने पीटीआई के नेताओं को पागल तक कह दिया और कहा कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तानी सेना पर हमले करके उसे बदनाम कर रही है। प...

उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा... किम जोंग उन की अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया को धमकी

Image
प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका पर एक बार फिर अपना गुस्सा निकाला है। किम ने कहा ये देश उत्तर कोरिया को कमजोर करने के लिए अपनी सैन्य साझेदारी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को मजबूत करेगा ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। उत्तर कोरिया की साउथ कोरिया, अमेरिका और जापान से तनातनी नई नहीं है लेकिन किम का मौजूदा बयान अहम है। ये बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने के संकेत दिए हैं। किम जोंग उन ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य सहयोग की निंदा करते हुए इसे क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने वाला बताया है। उत्तर कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम ने कहा कि अमेरिका की ओर से परमाणु हथियारों की तैनाती, साझा युद्ध अभ्यास और जापान-दक्षिण कोरिया के सैन्य सहयोग से क्षेत्र में सैन्य संतुलन बिगड़ रहा है। यह हमारी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। ऐसे में हम इसके जवाब में वह सभी संभावित कदम उठाएंगे। इन कदमों में परमाणु क्षमता का विस्तार भी शामिल है। 'हम...

ग्रीस के सेंटोरिनी में दो हफ्ते में 7700 बार भूकंप, ज्वालामुखी में भी हलचल, 69 साल पहले जैसी तबाही के अंदेशे से सहमे लोग

Image
एथेंस : ग्रीस के खूबसूरत सेंटोरिनी द्वीप पर भूकंप का आना लगातार जारी है। पर्यटकों की पंसदीदा इस जगह पर पिछले दो हफ्तों में 7,700 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इनमें कई दफा भूकंप की तीव्रता 5.0 के आसपास रही है। इस स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। यहां आए सभी पर्यटकों को निकाल लिया गया है, जबकि कई इलाकों से स्थानीय लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। भूकंपों का असर सेंटोरिनी के ज्वालामुखी पर भी पड़ा है। इस घटनाक्रम ने सेंटोरिनी के लोगों को 1956 के भयावह भूकंप की याद दिला दी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटोरिनी में भूकंप का दौर 26 जनवरी से शुरू हुआ। इसके बाद से लगातार भूकंप आ रहे हैं। सबसे ज्यादा झटके इस हफ्ते मंगलवार को आए, जब एक ही दिन में 1300 बार धरती हिली। इनमें से कुछ की तीव्रता 4.9 से 5.0 तक थी। इससे लोगों में दहशत फैली हुई है। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने सेंटोरिनी के हालात का जायजा लिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है, लोग शांति बनाए रखें। ज्वालमुखी का भी डर भूकंप का असर सेंटोरिन...

एयर चीफ निभाएंगे अपना वादा? आर्मी चीफ के साथ तेजस में भरेंगे उड़ान

Image
नई दिल्ली: NBT संवाद में इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया था कि एयरफोर्स चीफ ने उनसे वादा किया है कि वे जब तेजस उड़ाएंगे तो मुझे भी साथ ले जाएंगे। अब इंडियन एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह अपना वादा पूरा करने वाले हैं। 10 फरवरी को शुरू हो रहा है एयरो इंडिया-2025 बैंगलुरू में 10 फरवरी को शुरू हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इससे एक दिन पहले यानी 9 फरवरी को एयरफोर्स चीफ तेजस फ्लाई कर सकते हैं और उनके साथ आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी होंगे। पिछले महीने जनरल द्विवेदी ने NBT संवाद में कहा था कि 'एयरफोर्स चीफ मेरे कोर्समेट हैं और उन्होंने वादा किया है कि जब भारत में निर्मित LCA तेजस वे फ्लाई करेंगे तो उनके साथ बैठकर उसी जहाज में मैं भी उड़ान भरूंगा'। क्या है एयरो इंडिया की थीम? एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो ‘एयरो इंडिया-2025’ 10 फरवरी से कर्नाटक के बैंगलुरू में एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में शुरू होगा। ये 14 फरवरी तक चलेगा। इस बार एयरो इंडिया का यह 15 वां संस्करण है। 'द रनवे टू अ बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' थीम के साथ, यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय कंपनिय...

बंगबंधु के घर को बनाया खंडहर, चीन और पाक का मिला साथ तो बांग्‍लादेश में कट्टरपंथियों ने मचाया तांडव, भारत को बड़ा खतरा

Image
ढाका: बांग्‍लादेश को पाकिस्‍तानी सेना के जुल्‍म से आजादी दिलाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगाकर उसे बुलडोजर से ढहा दिया गया है। बुधवार की रात को शेख हसीना के भारत से दिए जा रहे भाषण के बीच कट्टरपंथियों ने उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित घर को आग लगा दी। यही नहीं बुलडोजर बुलाकर रातभर से इसे ढहाया गया। बुलडोजर चलने की यह प्रक्रिया सुबह भी जारी है। इन कट्टरपंथियों ने भारत को भी गीदड़भभकी दी है। ढाका के धानमोंडी इलाके में हजारों की तादाद में कट्टरपंथी पहुंच गए थे और उन्‍होंने शेख हसीना के घर को भी आग के हवाले कर दिया। इस हमले के बाद भी भारत में मौजूद शेख हसीना शांत नहीं हुईं और उन्‍होंने मोहम्‍मद युनूस सरकार को जमकर सुनाया और कट्टरपंथियों को ललकारा। व‍िश्‍लेषकों का कहना है कि चीन और पाकिस्‍तान खुलकर इन कट्टरपंथियों का समर्थन कर रहे हैं जिससे उनका दुस्‍साहस बढ़ता जा रहा है। आइए समझते हैं पूरा मामला...दरअसल, जब से बांग्‍लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद मोहम्‍मद युनूस ने कमान संभाली है, तब से भारत के दुश्‍मनों चीन और पाकिस्‍तान के साथ वह अपने रिश्‍ते मजबूत ...

AAP विधायक दिनेश मोहनिया पर महिला से बदसलूकी का आरोप, FIR दर्ज

Image
नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार से आम आदमी पार्टी विधायक दिनेश मोहनिया पर एक महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला दर्ज हुआ है। बुधवार को दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहनिया पर महिला को फ्लाइंग किस देने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। यह घटना बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान हुई। महिला ने दर्ज कराई शिकायत जानकारी के अनुसार, महिला का आरोप है कि वो वोट देने जा रही थी, तभी आप विधायक ने उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मोहनिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोहनिया संगम विहार सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा के चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस के हर्ष चौधरी मैदान में हैं। पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस संगम विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 509 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से शब्द, हावभाव या कार्य) के तहत FIR दर्ज की गई है। महिला ने आरोप लगाया कि मोहनिया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी बता दें कि दिल्ली में सभी...

हिंद महासागर बनेगा अखाड़ा, भारत शामिल करने जा रहा तीसरी परमाणु पनडुब्‍बी, पाक‍िस्‍तान और चीन की खतरनाक तैयारी

Image
इस्‍लामाबाद/नई दिल्‍ली: दक्षिण चीन सागर के बाद अब हिंद महासागर में भी हथियारों की रेस तेज होती जा रही है। चीनी नौसेना की बढ़ती उपस्थिति के बीच भारत अब अपनी तीसरी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्‍बी को शामिल करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भारतीय परमाणु पनडुब्‍बी को इस साल के आखिर में शामिल कर लिया जाएगा। भारतीय नौसेना में यह किलर पनडुब्‍बी ऐसे समय पर शामिल की जा रही है जब पाकिस्‍तान की नौसेना चीन और तुर्की की मदद से बहुत तेजी से आधुनिकीकरण कर रही है और ताकत बढ़ा रही है। भारतीय नौसेना के पास इस समय दो परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्‍बी आईएनएस अरिहंत और आईएनएस अरिघात है। तीसरी परमाणु पनडुब्‍बी आईएनएस अरिदमन का पिछले 3 साल से ट्रायल चल रहा है और इसे इस साल तक नौसेना में शामिल किया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बन चुकी चीन की पीएलए ने अपनी सबमरीन ताकत के लिए पानी की तरह से पैसे बहा रही है। चीन की नौसेना के पास इस समय 6 परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्‍बी, 6 अटैक परमाणु पनडुब्‍बी और 48 डीजल से चलने वाली एआईपी तकनीक से लैस परंपरागत पनडुब्‍बी है। एआईपी से लैस पनडुब्‍बी कई दिनों ...

पुलिस ने जिसे समझा बदमाश RDX वो तो TT निकला, कोटा का 'क्राइम कांड' हैरान करने वाली

Image
कोटा: कोटा में बदमाश की ओर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है । मृतक, जिसको पुलिस और परिवारजन रुद्र उर्फ आरडीएक्स समझ रहे थे, दरअसल वह प्रीतम उर्फ टीटी निकला। प्रीतम भी फायरिंग मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही थी। प्रीतम के परिवार जनों ने आज सोमवार को शव देखकर पुष्टि की है कि यह प्रीतम का ही शव हैं। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। RDX को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस कोटा शहर जिला एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के अनुसार कल रविवार को बोरखेड़ा नया नोहरा क्षेत्र में फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स की लोकेशन पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी की थी। इस दौरान जो व्यक्ति मकान में मौजूद था, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी कद, काठी और हुलिया रूद्र की तरह था। पुलिस को मौके से रूद्र की गाड़ी की चाबी और आईडी कार्ड भी मिला था। RDX के दोस्त ने खुद को मार ली गोली पता चला है कि चेहरा बहुत ज्यादा खराब होने के चलते परिवारजन भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाए थे। ले...

महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर कोड़े बरसाने वाले बाबा कौन हैं? सोशल मीडिया यूजर्स बोले- FIR करे पुलिस

Image
प्रयागराज: महाकुंभ नगर में एक बाबा ऐसे भी आए हैं जो रास्‍ते में जा रहे श्रद्धालुओं पर बिना किसी कारण के कोड़े बरसाते नजर आत हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में तो वह बाइक पर पीछे बैठी युवती को इतनी तेजी से कोड़े मारते हैं कि वह चिहुक उठती है। अब एक नया वीडियो आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी बाबा को कोड़े मारने के लिए मना करता है लेकिन वह नहीं मानते। इस पर पुलिसकर्मी बाबा पर थप्‍पड़ों की बौछार कर देता है। थप्‍पड़ पड़ने से गुस्‍साए कोड़े वाले बाबा भी पुलिसकर्मी पर पलटवार करते हैं। इस दौरान एक व्‍यक्ति बीच बचाव की कोशिश करता है, लेकिन बाबा का क्रोध शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो शेयर करके यूजर्स उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस से अपील कर रहे हैं कि कोड़े वाले बाबा पर सख्‍त एक्‍शन लिया जाए। कई पत्रकारों और वकीलों को बना चुके हैं निशाना कोड़े वाले बाबा सेक्‍टर 20 में शास्‍त्री ब्रिज के नीचे कुटिया बनाकर रहते हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में दावा किया गया है कि बाबा अब तक कई पत्रकारों, वकीलों, विदेशी...

अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमान से बेहतर है Su-57... रूस का बड़ा दावा, एक्सपर्ट ने बताया सच, भारत के लिए कर रहे दावेदारी

Image
मॉस्को: भारत लगातार अपनी एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। भारत के सामने चीन और पाकिस्तान की चुनौती है लेकिन फिलहाल इंडियन एयरफोर्स लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही है। ऐसे में भारत जल्दी ही मॉडर्न फाइटर जेट खरीदने पर विचार कर रहा है। पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए भारत की फेवरेट लिस्ट में रूस और अमेरिका के जेट सबसे ऊपर माने जा रहे हैं। ऐसे में रूस और अमेरिका, दोनों ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके जेट ज्यादा बेहतर हैं। रूस ने कहा है कि उनका जेट Su-57 अमेरिका के F-35 से कहीं ज्यादा बेहतर है।रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक इंटरनेशनल ने दावा किया है कि रूस का Su-57 लड़ाकू विमान अमेरिका के F-35 से बेहतर है। यह दावा अलास्का में एक F-35 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आया है। स्पुतनिक ने Su-57 की कई खूबियां गिनाते हुए कहा कि इसकी रडार से बचने की क्षमता, इसकी रफ्तार, रेंज और हथियार क्षमता इसे अमेरिकी जेट से बेहतर बनाती है। Su-57 वाकई बेहतर? नेशनल इंट्रेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि स्पुतनिक के दावे पूरी तरह ठीक नहीं है। वास्तव में Su-57 की संख्...

आईएएस अफसरों का मैरिज डेस्टिनेशन बना हरियाणा, शादी के बाद इन अधिकारियों ने बदल लिया अपना कैडर

Image
चंडीगढ़ : हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर लव मैरिज में पीछे नहीं है। राज्य में कई अफसर ऐसे हैं, जिन्होंने शादी के लिए अपना कैडर ही बदल लिया। आरटीआई में खुलासा हुआ है कि हरियाणा कैडर में तबादले के लिए आईएएस अफसर इन्हीं शादियों का सहारा ले रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत कुमार ने इस जानकारी को उजागर किया है। उनके अनुसार, कम से कम 10 आईएएस अधिकारियों ने हाल के वर्षों में शादी के कारण हरियाणा कैडर में स्थानांतरण प्राप्त किया है। कई अफसरों ने पिछले कुछ सालों में शादी के बाद हरियाणा कैडर में तबादला करवाया है। दिल्ली के पास होने और अच्छे मौकों के कारण हरियाणा पसंदीदा जगह मानी जाती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के 2022 बैच के आईएएस उत्सव आनंद का तबादला हरियाणा कैडर में हुआ है। उन्होंने अपनी बैचमेट और हरियाणा कैडर की आईएएस अंजलि श्रोत्रिया से शादी की है। झारखंड के उत्सव और मध्य प्रदेश की अंजलि का तबादला डीओपीटी ने 15 जनवरी 2025 को मंजूर किया। सितंबर 2023 में, त्रिपुरा कैडर के आईएस राहुल मोदी का तबादला हरियाणा हुआ। उन्होंने हरियाणा कैडर की आईपीएस दीप्ति गर्ग से शादी की। राहुल राजस्थान से और दीप...

कपड़े बदलती छात्राओं के वीडियो, मदद के बहाने छूती थी शरीर के अंग... बड़वानी गर्ल्स हॉस्टल वार्डन की करतूत सुन शर्म आ जाएगी

Image
बड़वानी: जिले के एक शासकीय गर्ल्स हॉस्टल में आदिवासी छात्राओं बैड टच का मामला सामने आया है। पुलिस ने कल देर रात हंगामा मचने के उपरांत आई जांच रिपोर्ट के आधार पर पलसूद की महिला हॉस्टल वार्डन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि पलसूद स्थित एक शासकीय छात्रावास की वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। छात्राओं ने लिया मोबाइल तो खुला राज उन्होंने बताया कि छात्राओं ने कल वार्डन का मोबाइल ले लिया था। इसके बाद पैरेंट्स ने कल देर रात पलसूद थाने पर आकर शिकायत की। उन्होंने कपड़े बदलने के दौरान छात्राओं के वीडियो बनाने और बैड टच की शिकायत की थी। कलेक्टर ने कराई जांच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर ने तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी के दल को भेज कर मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान के शिकायत आवेदन पर वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मोबाइल छात्राओं के पास ही है। पुलिस अधीक्षक ने...

बिहार के गुरुजी से लेकर क्लर्क किरानी तक के लिए '12 लाख वाली खुशी', प्राइवेट नौकरी वाले भी कर रहे बमबम!

Image
पटना: में सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। बिहार के सरकारी टीचर हों या ऑफिस के क्लर्क किरानी, अब इन लोगों को बड़ी राहत मिली है। ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा बुजुर्गों को भी आयकर में छूट मिलेगी। वहीं, TDS की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। अब तक की सबसे बड़ी राहत दरअसल, वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत ही मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर की। उन्होंने आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले असर का पूरा ध्यान रखा। सबसे बड़ी राहत 12 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स खत्म करके दी गई। इसका मतलब है कि अगर आपकी सालाना कमाई 12 लाख रुपये तक है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। माना जा रहा है कि नया टैक्स सिस्टम आम आदमी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। 12 से 15 लाख तक कमाई पर 15 फीसदी टैक्स अगर आपकी कमाई 12 से 15 लाख रुपये के बीच है, तो आपको 15% टैक्स देना होगा। 15 से 20 लाख रुपये की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 20 से 25 लाख रुपये की कमाई वालों को 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 ...