Posts

Showing posts from February, 2025

बृजभूषण शरण सिंह के लिए गुड न्यूज, पूर्व BJP सांसद के खिलाफ आपराधिक केस को हाई कोर्ट ने खत्म किया

Image
गोंडा/लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद () को बड़ी राहत मिली है। यूपी सरकार की अर्जी के आधार पर अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच का यह फैसला तब आया है, जब मुकदमा वापस करने संबंधी प्रार्थना पत्र को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक केस को खत्म कर दिया। हाई कोर्ट ने मुकदमे को वापस लेने के राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र को मंजूर करते हुए यह आदेश दिया। गौरतलब है कि बृजभूषण शरण के खिलाफ 2014 में गोंडा की कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 188 और 341 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। बृजभूषण पर आरोप था कि लोकसेवक रहते हुए उन्होंने सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन किया है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। आरोप पत्र दाखिल होने के बाद एसीजेएम प्रथम ने पूर्व सांसद को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था, जिसे बृजभूषण शरण सिंह ने चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस पर 20 अगस्त 2022...

दूसरे की बरात में नाचने से रोका तो चढ़ाई कार, सात घायल, कुछ की हालत गंभीर

Image
गाजियाबाद: गाजियाबाद के निवाड़ी में अनजान की शादी में चढ़त पर डांस करने से रोकने पर गुस्साए आरोपियों ने बरातियों पर ही कार चढ़ा दी। इससे सात बराती घायल हुए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव काजमपुर निवासी सुरेंद्र की भतीजी की मंगलवार को शादी थी। शादी समारोह एसआरएम के निकट फार्म हाउस में था। यहां मेरठ के किठौली से बारात आई थी। इसी फार्म हाउस के बराबर में स्थित फार्म हाउस में भी शादी थी। जहां लोनी से बारात आई थी। रात के समय बरात सुरेंद्र के यहां पहुंची और चढ़त शुरू हो गई। आरोप है कि चढ़त में दूसरी बरात के कुछ लोग आकर डांस करने लगे। इसे लेकर दोनों बरातियों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि सुरेंद्र पक्ष के लोगों ने आरोपियों के साथ मारपीट भी कर दी। इससे आरोपी भड़क गए और कुछ ही देर में वह कार से आए और चढ़त में बरातियों के बीच कार घुसा दी। कार की चपेट में आने से कई लोग चोटिल हो गए। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कार लेकर फरार हो गए।...

महाशिवरात्रि पर ही इस भोले बाबा के होते रहे हैं दर्शन, 5 साल बाद भी नहीं खुले कपाट, मायूस है पूरा जयपुर

Image
जयपुर: महाशिवरात्रि के मौके पर हर कोई भोलेनाथ की पूजा करने को लालायित रहता है। बाबा को प्रसन्न करके अपनी मनोकमानाएं पूरी होने की कामना करते है। देवों के देव भोले बाबा ही हैं जो अपने भक्तों पर बड़ी जल्दी प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर भगवान शिव की विशेष आरती की जाती है। जयपुर में वैसे तो सैकड़ों मंदिर हैं लेकिन कुछ मंदिर अपने आप में विशेष हैं। इन्हीं में से एक हैं एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर। यह मंदिर जयपुर शहर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित मोती डूंगरी पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि यह भक्तों के लिए साल में केवल एक दिन (महाशिवरात्रि) के दिन ही आम दर्शन के लिए खोला जाता है। बाकी पूरे साल केवल पुजारी ही पूजा करते हैं। आम दिनों में श्रद्धालु यहां दर्शन नहीं कर सकते। इस बार नहीं खुला एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि के विशेष दिन सभी मंदिरों में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं लेकिन जयपुर का एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है। पांच साल पहले जब देश में कोरोना फैला था। करीब सालभर तक लॉक डाउन जैसी स्थ...

यूएई जाने वालों के लिए खुशखबरी, खाड़ी देश ने पेश किया 90 दिनों का शानदार वीजा ऑफर, स्पॉन्सर की भी नहीं होगी जरूरत

Image
अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है। पर्यटकों के पसंदीदा इस खाड़ी देश ने एक नया 90 दिनों का वीजा पेश किया है, जिसके लिए स्थानीय स्पॉन्सर की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया है। यूएई के नए वीजा से पर्यटकों, बिजनेस विजिटर्स और परिवारों लिए यात्रा आसान हो जाती है। इस मल्टी-एंट्री वीजा को साल में 180 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। यूएई का ये कदम पर्यटन को बढ़ावा देने और निवेश के लिए मौके तलाश कर रहे पेशेवरों को आकर्षित करने की योजना का हिस्सा है। कौन कर सकता है आवेदन? 90 दिनों के वीजा का आवेदन करने के लिए यात्रियों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और उनके पास कम से कम छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें वित्तीय स्थिरता का प्रमाण, वैध यात्रा बीमा और वापसी टिकट या आगे की यात्रा की पुष्टि के बारे में जानकारी उपलब्ध करानी होगी। आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दस्तावेज जमा करके फीस का भुगतान किया जा सकता है। वीजा को आसान बनाया गया है और लगभग एक सप्ताह में ईमेल के माध्यम से ई-वीजा हासिल किया जा सकता है।नया वीजा नियम ब...

योगी सरकार की राह पर चली पंजाब सरकार, इस ड्रग तस्कर के घर पर चला का 'मान का बुलडोजर'

Image
चंडीगढ़: पंजाब में नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। मान सरकार भी अब बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। सरकार ने नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 24 फरवरी की रात को लुधियाना के तलवंडी गांव में एक ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। यह ड्रग माफिया सोनू है, जो पिछले तीन सालों से ड्रग तस्करी में शामिल है। उसके खिलाफ पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं। पुनर्वास केंद्रों में ज़रूरी इंतज़ाम करने के आदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने बताया है कि सरकार जल्द ही नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने वाली है। इस अभियान से नशे के आदी लोगों को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। इसीलिए सभी पुनर्वास केंद्रों में ज़रूरी इंतज़ाम करने के आदेश दिए गए हैं। इन केंद्रों में दवाइयां, टेस्टिंग किट और अन्य उपकरण होने चाहिए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई इन केंद्रों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करना उपुयाक्त की जिम्मेदारी होगी। अगर कोई उपायुक्...

इजरायल के टैंकों की ढाई दशक बाद वेस्ट बैंक में एंट्री, भड़का फिलिस्तीनी अथॉरिटी, क्या है नेतन्याहू का प्लान

Image
तेल अवीव : इजरायल ने गाजा में युद्धविराम के बाद अब वेस्ट बैंक में एक नई 'लड़ाई' छेड़ दी है। इजरायली टैंक दो दशक से ज्यादा समय बाद रविवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में दाखिल हुए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उसके सैनिक एक साल तक वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में रहेंगे। यह कार्रवाई गाजा में युद्धविराम के दो दिन बाद 21 जनवरी को ही उत्तरी वेस्ट बैंक में शुरू हुई थी। अब इसे आसपास के इलाकों में भी फैला दिया गया है। इजरायल के टैंक भी इस क्षेत्र में एंट्री कर गए हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इजरायल की आलोचना करते हुए इसे एक खतरनाक वृद्धि बताया है। फिलिस्तीनी इसे इजरायल के वेस्ट बैंक में कब्जे को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखते हैं। वेस्ट बैंक में करीब 30 लाख फिलिस्तीनी लोग सैन्य शासन के अधीन रहते हैं। गाजा और लेबनान में लड़ाई रुकने के बाद नेतन्याहू पर वेस्ट बैंक में कथित उग्रवाद पर कार्रवाई करने का दबाव है। इस कार्रवाई को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। 23 साल बाद इस तरह की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इजरायल का सैन्य अभियान 200...

नोएडा के रजनीगंधा चौराहे पर कार-थ्री व्हीलर के बीच भीषण टक्कर, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

Image
मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह एक्सीडेंट कार और थ्री व्हीलर के बीच हुआ है। व्हीलर को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में बैठे चार लोग और टेंपो ड्राइवर घायल हो गए। नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे रजनीगंधा चौराहे के पास हुए भीषण एक्सीडेंट में पांच लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंची। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह सड़क दुर्घटना कार और थ्री व्हीलर के बीच हुआ है। थ्री व्हीलर को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे चार लोग और टेंपो ड्राइवर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ियों की हालत खराब थ्री व्हीलर और हुंडई स्पोर्ट्स कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह एक्सीडेंट कितना भीषण था। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के अनुसार, रजनीगंधा चौराहे पर तेज गति से आ रही हुंडई स्पोर्ट्स कार ने पहले थ्री...

कनाडा के इस प्रांत ने परमानेंट रेजिडेंसी के लिए जारी किए आईटीए, जानें लेटेस्ट ड्रॉ का रिजल्ट

Image
ओटावा: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत ने कुशल विदेशी श्रमिकों को के लिए आमंत्रित करने के लिए नए प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) के तहत ड्रॉ आयोजित किया है। यह फरवरी में मैनिटोबा की ओर से आयोजित दूसरा राउंड है। यह ड्रॉ 20 फरवरी, 2025 को हुआ, जिसमें इंटरनेशनल एजुकेशन स्ट्रीम और स्किल्ड वर्कर ओवरसीज कैटेगरी में 41 उम्मीदवारों को परमानेंट रेजिडेंसी का आवेदन पूरा करने के लिए आमंत्रण (ITA) भेजा गया। स्किल्ड वर्कर ओवरसीज स्ट्रीम के लिए न्यूनतम कॉम्प्रिहेंसिव रैंकिंग (CRS) स्कोर 711 था। चयनित उम्मीदवारों के पास PR आवेदन जमा करने के लिए 60 दिन का समय है।मैनिटोबा प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (MPNP) के माध्यम से इस प्रांत में प्रवास करने का पहला कदम रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) प्रस्तुत करना है। मैनिटोबा नियमित रूप से EOI सिस्टम के माध्यम से ड्रॉ आयोजित करता है। इसके जरिए कुशल कामगारों और अंतरराष्ट्रीय स्नातकों को PR के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। कौन-कौन सी कैटेगरी में चुने गए उम्मीदवार? इस बार के ड्रॉ में जिन 41 उम्मीदवारों को ITA मिले हैं उनमें से 19 इंटरनेशनल एजुकेशन स्ट्रीम के तह...

बिहार-झारखंड के विकास में मील का पत्थर: 50 साल का इंतजार खत्म! मनिहारी-साहेबगंज के बीच अब गंगा पार करना होगा आसान

Image
कटिहारः कटिहार जिले के मनिहारी और साहेबगंज को जोड़ने वाला गंगा पुल बिहार और झारखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह पुल पूर्वाेत्तर भारत, नेपाल और पश्चिम बंगाल के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग भी बनेगा। इस पुल का निर्माण कार्य 1 नवंबर 2020 को शुरू हुआ और 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2017 को इसकी आधारशिला रखी थी। इस परियोजना की लागत लगभग 2000 करोड़ रुपये है। इस पुल से व्यापार, परिवहन, रोजगार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। 50 साल से गंगा नदी पर पुल की हो रही थी मांग पचास साल से मनिहारी और साहेबगंज के बीच पुल बनाने की मांग चल रही थी। अभी तक लोग नाव और फेरी पर निर्भर थे। इससे व्यापार और आवाजाही में काफी दिक्कतें होती थीं। यह नया पुल इस क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इससे लोगों का जीवन आसान होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। गंगा नदी पर बनेगा 21.5 किलोमीटर लंबा पुल यह पुल 21.5 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 6 किलोमीटर का मुख्य पुल गंगा नदी पर बनेगा। बाकी हिस्से में संपर्क मार्ग और अन्य सड़कें बनाई जाएंगी। यह एक बड़...

ऑल द बेस्ट, विश्वास है टीम इंडिया अच्छा खेलेगी... सीमा हैदर ने की प्रार्थना, जानिए क्या है डबल खुशी

Image
नोएडा: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज खेला जाना है। इसको लेकर देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई भारतीय टीम की जीत की दुआ मांग रहा है। रविवार दोपहर 2:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची सीमा हैदर ने भारत की जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। सीमा ने कहा कि वह भारतीय टीम की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं।सीमा हैदर ने कहा कि हमारी कामना है कि भारत यह मैच जीते और पूरे देश में खुशी की लहर उठे। सीमा तमाम मौकों पर भारत का समर्थन करती दिखती है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले भी उन्होंने भारतीय टीम को ‘बेस्ट ऑफ लक’ कहा है। सीमा ने भरोसा जताया कि टीम इंडिया हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन करेगी। सीमा हैदर की तरह ही देश के करोड़ों क्रिकेट फैन भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। सीमा ने क्या कहा? सीमा हैदर ने कहा भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि भारत यह मैच जीत जाए। देशवासियों को गर्व महसूस हो। हम सब मिलकर जीत की खुशी मनाएंगे। उन्हो...

राजस्थान के 4 विश्वविद्यालयों की डिग्रियों को बताया अमान्य, हरियाणा में 160 लेक्चररर्स को नौकरी से निकाला

Image
चंडीगढ़: हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने हरियाणा के कॉलेजों से 160 लेक्चरर को नौकरी से हटाने के विरोध में शुक्रवार को लेक्चरर एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में तकरीबन दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर कार्यरत हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 18 फरवरी को एक आदेश जारी करके 160 लेक्चरर को अयोग्य करार देते हुए नौकरी से हटा दिया है। हरियाणा कांट्रैक्चुअल कॉलेज टीचर एसोसिएशन (एचसीसीटीए) ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए मोर्चा खोल दिया है। 160 एक्सटेंशन लेक्चरर्स को नौकरी से निकाला एचसीसीटीए के प्रधान रामपाल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में बताया कि यूजीसी ने 16 जनवरी को राजस्थान के तीन निजी विश्वविद्यालयों ओपीजेएस, सनराइज और सिंघानिया विश्वविद्यालय को अगले पांच वर्षों तक पीएचडी की डिग्री प्रदान करने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पहले से प्राप्त पीएचडी डिग्रियां अमान्य हैं या अवैध मानी जाएंगी। इसी आधार पर हरियाणा सरकार ने 160 एक्सटेंशन लेक्चरर्स को 18 फरवरी को स्पीकिंग ऑर्डर जारी कर नौकरी से निकाल दिया। कार्रवाई सवालों के घेरे में असोसिएशन ...

परमाणु, बायोलॉजिकल, केमिकल.. महाव‍िनाशक हथियारों के साथ चीनी सेना ने किया युद्धाभ्‍यास, जिनपिंग का इरादा क्या है?

Image
बीजिंग: चीन लगातार अपनी सैन्य शक्ति का विस्तार कर रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सेना ने हाल ही में न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, कैमिकल (NBC) हथियारों के साथ भयानक युद्धाभ्यास किया है। इस अभ्यास में UAV, रोबोट डॉग और विस्फोटक आयुध रोबोट को शामिल किया गया था। चीनी मीडिया के मुताबिक इस अभ्यास के दौरान रोबोट के साथ साथ मिलिट्री ड्रोनों को भी शामिल किया गया था। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 73वीं ग्रुप आर्मी ने इस अभ्यास को अंजाम दिया है, हालांकि चीन की सरकार मीडिया ने युद्धाभ्यास वाली जगह का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस अभ्यास के दौरान सेना को अलग अलग युद्ध के दौरान उनकी भूमिकाओं, टेक्नोलॉजी और मॉडर्न युद्ध सिस्टम के बारे में जानकारियां दी गई हैं।अभ्यास में शामिल ब्रिगेड के एक सदस्य क्यू हुआली ने आधिकारिक मीडिया के हवाले से कहा है कि "चाहे वह सिमुलेशन ट्रेनिंग का एडवांस स्तर हो या मानव रहित उपकरणों की व्यापक तैनाती, दोनों ही हमारे लिए नए प्रतिस्पर्धी रास्ते बनाते हैं।" उन्होंने कहा कि "सिमुलेशन ट्रेनिंग युद्ध के वातावरण में कॉर्डिनेशन को बढ़ाता है। हमने मानवय...

मां को कैद कर सास-ससुर संग पुण्य कमाने गया महाकुंभ, भूख हुई असहाय तो चबाने लगी प्लास्टिक

Image
रामगढ़ः प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। कई मुश्किलों का सामना कर देश-विदेश के श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच प्रयागराज महाकुंभ को लेकर झारखंड के रामगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। एक शख्स ने बीमार वृद्ध मां को घर में बंद कर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कुंभ स्नान करने चला गया। घर में दो दिनों से बंद महिला खाने के लिए तड़प रही थी। उनके रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी जुटे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ कर महिला को बाहर निकाला और भोजना-पानी उपलब्ध कराया। रोने-बिखलने और चिल्लाने की आवाज से मिली जानकारी दरअसल, रामगढ़ के अरगड़ा में रहने वाले सीसीएल कर्मी अपनी 65 साल की वृद्ध मां संजू देवी को घर में बंद कर सास-ससुर, पत्नी और बच्चों कुंभ स्नान चले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजू देवी ने दो दिन तो किसी तरह से काट लिया,लेकिन तीसरे दिन भूख के कारण उनका धैर्य जवाब दे गया। वृद्धा के अंदर से रोने, बिखलने और चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे। लेकिन घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था। बेटी और रिश्तेदार...

बेशर्मी की हद... अमेरिका ने जारी किया अवैध प्रवासियों को जंजीरों-बेड़ियों में बांधने का वीडियो, एलन मस्क ने उड़ाया मजाक

Image
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में शपथ ग्रहण के बाद से ही अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है। अमेरिका में अवैध तरीके से रह रह लोगों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन गिरफ्तार कर वापस भेज रहा है। इनमें भारत, मेक्सिको, सल्वाडोर, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, इक्वाडोर जैसे देशों के नागरिक मुख्य रूप से शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है। जंजीरों में जकड़कर इन लोगों को सैन्य विमानों से वापस भेजा रहा है। भारत समेत दुनियाभर में इस अमानवीयता का विरोध हो रहा है लेकिन ट्रंप सरकार इसे ना सिर्फ जारी रखे हुए है बल्कि इसके वीडियो जारी करते हुए बेशर्मी से प्रवासियों का मजाक भी बना रही है।वाइट हाउस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गैरकानूनी प्रवासियों को हथकड़ी और जंजीर से बांधकर जहाज में बैठाते हुए दिखाया गया है। वाइट हाउस ने इस वीडियो पर लिखा 'ASMR: अवैध विदेशी निर्वासन उड़ान'। ASMR का मतलब ऑटोनॉमस सेंसरी मेरिडियन रिस्पांस होता है। इसे एक तरह का झुनझुनी वाला एहसास कहा जाता है। इ...

पैगंबर के देश में क्‍या हो रहा? सऊदी अरब ने तेज बारिश और तूफान की जारी की चेतावनी, मक्का-मदीना समेत कई शहरों में अलर्ट

Image
रियाद : सऊदी अरब के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। खराब मौसम का ये दौर गुरुवार 20 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान कई इलाकों में लोगों को भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ेगा। सऊदी के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने यह जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया है। पैगंबर मोहम्मद से जुड़े, मुसलमानों के पवित्र शहर मक्का और मदीना में भी तेज हवाओं, ओलावृष्टि और बाढ़ का अंदेशा है।गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी के मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी रियाद, हाइल, अल कासिम, पूर्वी प्रांत, उत्तरी सीमा, मक्का और मदीना समेत कई इलाकों में अगले तीन तक बारिश होगी। ताइफ, मायसान, अधम, अल अर्दियात, अल मुवैह, खुरमा, रानियाह, तुरुबा, बहरा, अल जुमुम, खुलेस और अल कामिल जैसे इलाके भी इससे प्रभावित होंगे। के साथ बर्फबारी की भी संभावना है, जिससे तापमान में अचानक भारी गिरावट आ सकती है। लोगों को घरों में रहने की सलाह सऊदी के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तूफान भी उठ सकते हैं। NCM ने जेद्...

TCS ने US Visa के सिस्टम से धोखाधड़ी की? कंपनी के एक एक्स एम्प्लॉयी की बात सुन लीजिए

Image
मुंबई : देश की सबसे बड़ी IT कंपनी, TCS, अमेरिका में L-1A वीजा के इस्तेमाल को लेकर फिर से सवालों के घेरे में है। कुछ पूर्व कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने L-1A वीजा पाने के लिए नौकरी की भूमिकाओं को गलत तरीके से पेश किया। इससे उन्हें H-1B वीजा के सख्त नियमों से बचने का रास्ता मिल गया। TCS ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह सभी अमेरिकी आव्रजन कानूनों का पालन करती है। पूर्व मैनेजर का आरोप ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व IT मैनेजर अनिल किनी और कुछ अन्य पूर्व कर्मचारियों ने झूठे दावों के तहत मुकदमा दायर किया है। उनका आरोप है कि TCS ने L-1A वीजा हासिल करने के लिए सामान्य कर्मचारियों को मैनेजर बताकर गलत जानकारी दी। किनी का दावा है कि उन्हें आंतरिक संगठनात्मक चार्ट में बदलाव करने का निर्देश दिया गया था। ताकि उसमें वास्तविक संख्या से ज़्यादा मैनेजर दिखाए जा सकें। उनके अनुसार, इस तरीके से कंपनी उन कर्मचारियों के लिए L-1A वीजा का आवेदन सही ठहरा सकती थी जो वास्तव में इसके योग्य नहीं थे। किनी ने इन निर्देशों का विरोध किया, आंतरिक शिकायतें दर्ज कीं और बाद में कानूनी कार्रवाई क...

प्रेमिका की साड़ी ने ऐसा लपेटा कि अब होगा जिंदगीभर का पछतावा, राजस्थान के भीलवाड़ा का बवाली कांड जानें

Image
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में आधी रात को विवाहित से प्रेमी को मिलने जाना महंगा पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार पूरे घटनाक्रम की भनक जब परिजनों को लगी तो जमकर हंगामा हुआ। गांव वालों के साथ मिलकर परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बाल काट कर रात भर बंधक बनाकर रखा और सुबह पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच की यूं तो प्रेमी युवक ने भागने के लिए अपनी प्रेमिका के कपड़े पहने थे। साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर कोशिश भी की। मगर, गांव वालों की सजगता से उसकी होशियारी यह काम नहीं आई । वह पकड़ा गया । गांव वालों की भीड़ ने इस प्रेमी युवक को रस्सी से जकड़ कर एक दूसरे कमरे में बंद कर दिया। उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीण और परिजन उन्हें ये यही नहीं रुके, उसके बाल काट पूरी रात बंधक बनाकर सुबह पुलिस को सौंपा। यह घटना मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सरदार जी का खेड़ा गांव की है अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू की है। ऐसे पकड़ा गया प्रेमी माण्डलगढ़ थाने के इंचार्ज आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बताया कि अभी दोनों...

शेयर बाजार में चहुं ओर गिरावट, तब भी डीमैट अकाउंट ओपनिंग में बन रहा रेकार्ड

Image
नई दिल्ली : शेयर बाजार (Share Market) में आज भी गिरावट का ही माहौल है। यह लगातार नौवां सत्र है, जबकि बाजार में गिरावट है। इतने दिनों में ही शेयर बाजार में निवेशक 27 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा चुके हैं। इस साल यानी 2025 की बात करें तो निवेशकों को करीब 45 लाख करोड़ रुपये का फटका लग चुका है। तब भी लोग नए-नए खुलवाते ही जा रहे हैं। तभी तो एशिया की पहली और इकलौती सूचीबद्ध डिपॉजिटरी, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) ने बीते सप्ताह डीमट अकाउंट खोलने का एक बड़ा रेकार्ड कायम कर दिया। क्या बना है रेकार्ड? बीते सप्ताह खबर आई कि CDSL के डीमैट खातों की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसे भारतीय पूंजी बाजार के तेजी से विस्तार का प्रमाण माना जा रहा है। क्योंकि सिर्फ सीडीएसएल के जरिए ही 15 करोड़ से ज़्यादा लोग अब शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। क्या करता है सीडीएसएल CDSL एक महत्वपूर्ण मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीच्यूशन (MII) है। यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से सिक्योरिटी होल्डिंग और ट्रेड सेटलमेंट सेवाएं प्रदान करता है। यह डीमैट खाते खोलने और शेयरों की खरीद-बिक्री को आसान बनाता ...

नए बजट से पहले जानिए पिछले बजट में हुई घोषणाओं की हकीकत, कितनी पूरी और कितनी लंबित

Image
जयपुर: केंद्र सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश कर चुकी है और अब राज्य का बजट आने वाला है। प्रदेश सरकार का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा। भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया था। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई। बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए अलग-अलग विभाग के मंत्रियों को हर महीने समीक्षा करने के निर्देश दिए गए थे। खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी समय-समय पर समीक्षा बैठक लेकर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की। अधिकतर घोषणाएं उतरी धरातल पर, कुछ केवल बैठकों तक सीमित रही प्रदेश सरकार ने पिछले बजट में कई बड़ी घोषणाएं की थी। बड़ी घोषणाओं पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि अधिकतर घोषणा पर राज्य सरकार ने बड़ी गंभीरता से कार्य किया। 70 फीसदी से ज्यादा बजट घोषणाओं पर तेजी से कार्य हुआ। हालांकि करीब 25 से 30 फीसदी घोषणाएं ऐसी भी हैं जिन पर कार्य आगे नहीं बढ़ा। वे केवल बैठकों तक सीमित रही लेकिन धरातल पर उतारे जाने के प्रयास कामयाब नहीं हुए। इन बड़ी घोषणाओं पर तेजी से हुआ काम - खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़...

लड़कियों को देते थे 10 से 12 हजार रुपये सैलरी, करवाते थे गलत काम... गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा ठगी का कॉल सेंटर

Image
गुरुग्राम: साइबर क्राइम थाना मानेसर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा किया है। कॉल सेंटर फरीदाबाद-दिल्ली की सीमा पर एक कमरे में मई 2024 से चल रहा था। पुलिस ने कॉल सेंटर से 6 महिलाओं सहित 8 लोगों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से वारदात में प्रयोग किए जा रहे 25 मोबाइल और वाईफाई डोंगल बरामद हुआ है। कॉल सेंटर से रोजाना 100 से अधिक लोगों को कॉल करने की बात सामने आई है। कॉल सेंटर का संचालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापा मार रही है। खुद को बैंक प्रतिनिधि बता करते थे कॉल 4 फरवरी को साइबर क्राइम मानेसर थाना पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर 18 हजार रुपये ठगे जाने का केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि बैंक का प्रतिनिधि बताकर अलग-अलग नंबर से कॉल कर फाइल चार्ज, डीडी और अन्य चार्ज के नाम पर रुपये ऐंठे गए। साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान के निर्देशन में पुलिस टीम ने गुरुवार कॉल सेंटर पर छापा मारकर 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया। कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों को रिमांड पर लिया आरोपियों की पह...

इंडिया के हालात बदल गए... अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत देख पाकिस्तानी एक्सपर्ट हक्का-बक्का, बताई भारत की ताकत

Image
इस्लामाबाद/वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय अमेरिका का दौरा सम्पन्न हो गया है। अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तेल, गैस से लेकर टैरिफ और आप्रवासन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वॉइट हाउस में पहुंचने पर ट्रंप ने मोदी का गले लगाकर स्वागत किया और भारतीय प्रधानमंत्री को ग्रेट लीडर कहा। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की पाकिस्तान में खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने मोदी को अमेरिका के न्योते पर हैरानी जताई है।पाकिस्तान के विशेषज्ञ कमर चीमा ने अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी मूल के साजिद तरार से बात की और पीएम मोदी की अमेरिकी में मौजूदगी को लेकर सवाल किया। पाकिस्तानी एक्सपर्ट के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अमेरिका में मौजूदगी सबसे ज्यादा हैरानी की बात रही। इसके पहले बीते साल बाइडन के कार्यकाल में जब मोदी वॉशिंगटन गए थे, तब अजीत डोभाल उनके साथ नहीं थे। भारत के लिए हालात बदल गए हैं साजिद तरार ने कहा कि भारत के लिए हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। पिछली बार अमेरिकी ...

चलिए न हमको शरम आ रही... पत्नी को बाइक पर बैठाकर परीक्षा दिलवाने चला पति, नई दुल्हन की 'हाय' पर लट्टू हुए लोग

Image
पटना: में इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है। छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंच रहे हैं। परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सेंटर के अंदर जाने को छात्र अपने आभिभावक के साथ हो हंगामा कर रहे हैं, तो कहीं गेट के नीचे से रास्ते बनाते दिखे। इसी बीच एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दुल्हन की नजाकत देख लोग लट्टू हो रहे हैं। हमको शरम आ रही दरअसल, एक नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ बाइक से परीक्षा देने सेंटर पहुंची थी। परीक्षा देने के बाद वह वापस लौट रही थी। तभी एक यूट्यूबर दोनों को देख रोकता है और सबसे पहते पति से सवाल करता है कि कौन हैं आपकी? इस पर पति कहता है कि मेरी वाइफ है। इस पर यूट्यूबर कहता है अच्छा... तब तो। इसके बाद पत्नी से सवाल पर सवाल करने लगता है।यूट्यूबर पूछता है कि क्या नाम है आपका? इस अभ्यर्थी बोलती है कि काजल। इसके बाद सवाल होता है कि क्या बनना है आपको? काजल कहती है कि डॉक्टर बनना है। इसके बाद पति के कंधे पर सिर रख कहती है कि चलिए ना... हमको नहीं बोलना है। नई नवेली दुल्हन की नजाकत दे...

जब स्वागत में खड़े हो रहे बीमार सिद्धारमैया को दौड़कर बैठा दिया, राजनाथ सिंह की अदा पर हर कोई फिदा

Image
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कुछ ऐसा किया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। की तबीयत ठीक नहीं थी। घुटने के दर्द से परेशान सिद्धारमैया व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में आए थे। मंच पर राजनाथ सिंह के पहुंचते ही सिद्धारमैया स्वागत में खड़े होने लगे। फिर राजनाथ सिंह भागते हुए सीएम सिद्धारमैया के पास पहुंचे और उन्हें खड़े होने से रोक दिया। उन्होंने बैठकर ही बुके लिया। बाद में वह व्हीलचेयर पर बैठे सीएम के साथ-साथ पैदल चले। नेटिजंस बोले, राजनीति में ऐसा कम दिखता है में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस अदा पर पूरा सोशल मीडिया फिदा है। नेटिजंस ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि राजनीति में विनम्रता और आपसी सम्मान जरूरी है। ऐसे दृश्य सुकून देते हैं। एक यूजर ने लिखा कि राजनीति में अब ऐसे मोमेंट बहुत कम देखने को मिलते हैं। बता दें कर्नाटक सरकार ने में केंद्रीय रक्षा मंत्री को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। चर्चा यह रही कि राजनाथ सिंह की मौजूदगी के कारण कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी इस...

लोन वसूली में इंद्रा को दिल दे बैठा पवन, छुप-छुपकर मिलने से नहीं भरा मन तो पति को छोड़कर मंदिर में लिए 7 फेरे

Image
जमुई: वैलेंटाइन वीक का सीजन है। ऐसे में लव स्टोरी और कपल्स के किस्से आम हैं। इसी बीच बिहार के जमुई जिले में प्यार और फिर मंदिर में शादी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति के लगातार शराब पीने से परेशान थी। तभी उसकी मुलाकात लोन देने वाले एक बैंककर्मी से हुई। दोनों के बीच प्यार की परवान ऐसी चढ़ी की उन्होंने भागने का फैसला लिया। वैलेंटाइन वीक में दोनों ने भागकर एक मंदिर में शादी रचा ली। लंबे समय से लुक छिपकर मिलते रहे प्रेमी जोड़े बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला और बैंककर्मी के बीच प्यार शुरू हुआ तो उन्हें जमाने का डर सता रहा था। जमाने के डर से दोनों लुक छिपकर मिला करते थे। यह माजरा करीब पांच महीने से चल रहा था। वैलेंटाइन वीक में दोनों ने फैसला किया ऐसे लुक छिपकर कब तक मिलते रहेंगे। क्यों ना भागकर दोनों शादी कर लें, फिर जमाने का डर भी खत्म हो जाएगा। आखिरकार उन्होंने ऐसा ही किया।बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को शादीशुदा महिला ने पति को छोड़कर बैंककर्मी के साथ भागने का फैसला लिया। इसके बाद जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट पर बने बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में जाकर द...

पाकिस्‍तान को भारी पड़ेगा... तालिबान को हटाने के लिए ISI ने दुश्‍मनों से मिलाया हाथ तो एक्‍सपर्ट ने दी चेतावनी, भारत की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ समय लगातार तनाव देखा गया है। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान में पनाह पा रहे टीटीपी जैसे संगठन उसकी जमीन पर आतंकी हमले कर रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान इन आरोपों को नकार रहा है। अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान अपनी कमी छुपाने को दोष उनके सिर डाल रहा है। दोनों देशों में जारी इस तनातनी के बीच ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जो कहती हैं कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अफसर तुर्की में तालिबान विरोधी निर्वासित अफगान नेताओं के साथ सीक्रेट बैठक कर रहे हैं।द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और तालिबान सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईएसआई अफगानिस्तान में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए तालिबान विरोधी नेताओं से संपर्क बढ़ा रहा है। हालांकि उसकी यह कोशिश खतरनाक साबित हो सकती है। पूर्व अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जल्मय खलीलजाद का कहना है कि पाकिस्तान इन नेताओं को तालिबान से डील में 'सौदेबाजी के मोहरे' के रूप में इस्तेमाल करेगा। ऐसे में अफगान नेताओं को आईएसआई के खेल में मोहरा बनने से बचना चाहिए। अफगानी नेता त...

इमरान खान समर्थकों के हाथ-पैर काटकर सूली पर चढ़ा दो... 'लाल टोपी' जैद हामिद की तालिबानी धमकी, हिंदुओं पर भी उगला जहर

Image
इस्लामाबाद: लाल टोपी के नाम से मशहूर पाकिस्तानी सेना के पिठ्ठू जैद हामिद ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के खिलाफ जहर उगला है। जैद हामिद ने खुलेआम वीडियो जारी करके इमरान खान और उनके समर्थकों को तालिबान स्टाइल में धमकी दी है। पाकिस्तानी सेना के इशारे पर भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले जैद हामिद ने अपनी जुबानी तोप का मुंह इस बार पीटीआई के खिलाफ मोड़ा है और उसे पाकिस्तानी सेना और इस्लाम का दुश्मन बताते हुए अंजाम तक पहुंचाने की धमकी दी है।जैद हामिद ने एक वीडियो में पीटीआई पर पश्तून आंदोलनकारी मंजूर पश्तीन और बलोच आंदोलनकारी महरंग बलोच के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है। हामिद ने कहा कि 'क्या पीटीआई जानती नहीं है कि एक पख्तूनिस्तान तो दूसरा आजाद बलूचिस्तान बनाना चाहता है।' लाल टोपी ने दोनों आंदोलनकारियों पर यहूदियों के इशारे पर पाकिस्तान को तोड़ने का आरोप लगाया। 'पाक फौज के खिलाफ पीटीआई' तिलमिलाए जैद हामिद ने पीटीआई के नेताओं को पागल तक कह दिया और कहा कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तानी सेना पर हमले करके उसे बदनाम कर रही है। प...

उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा... किम जोंग उन की अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया को धमकी

Image
प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका पर एक बार फिर अपना गुस्सा निकाला है। किम ने कहा ये देश उत्तर कोरिया को कमजोर करने के लिए अपनी सैन्य साझेदारी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को मजबूत करेगा ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। उत्तर कोरिया की साउथ कोरिया, अमेरिका और जापान से तनातनी नई नहीं है लेकिन किम का मौजूदा बयान अहम है। ये बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने के संकेत दिए हैं। किम जोंग उन ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य सहयोग की निंदा करते हुए इसे क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने वाला बताया है। उत्तर कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम ने कहा कि अमेरिका की ओर से परमाणु हथियारों की तैनाती, साझा युद्ध अभ्यास और जापान-दक्षिण कोरिया के सैन्य सहयोग से क्षेत्र में सैन्य संतुलन बिगड़ रहा है। यह हमारी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। ऐसे में हम इसके जवाब में वह सभी संभावित कदम उठाएंगे। इन कदमों में परमाणु क्षमता का विस्तार भी शामिल है। 'हम...

ग्रीस के सेंटोरिनी में दो हफ्ते में 7700 बार भूकंप, ज्वालामुखी में भी हलचल, 69 साल पहले जैसी तबाही के अंदेशे से सहमे लोग

Image
एथेंस : ग्रीस के खूबसूरत सेंटोरिनी द्वीप पर भूकंप का आना लगातार जारी है। पर्यटकों की पंसदीदा इस जगह पर पिछले दो हफ्तों में 7,700 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इनमें कई दफा भूकंप की तीव्रता 5.0 के आसपास रही है। इस स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। यहां आए सभी पर्यटकों को निकाल लिया गया है, जबकि कई इलाकों से स्थानीय लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। भूकंपों का असर सेंटोरिनी के ज्वालामुखी पर भी पड़ा है। इस घटनाक्रम ने सेंटोरिनी के लोगों को 1956 के भयावह भूकंप की याद दिला दी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटोरिनी में भूकंप का दौर 26 जनवरी से शुरू हुआ। इसके बाद से लगातार भूकंप आ रहे हैं। सबसे ज्यादा झटके इस हफ्ते मंगलवार को आए, जब एक ही दिन में 1300 बार धरती हिली। इनमें से कुछ की तीव्रता 4.9 से 5.0 तक थी। इससे लोगों में दहशत फैली हुई है। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने सेंटोरिनी के हालात का जायजा लिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है, लोग शांति बनाए रखें। ज्वालमुखी का भी डर भूकंप का असर सेंटोरिन...

एयर चीफ निभाएंगे अपना वादा? आर्मी चीफ के साथ तेजस में भरेंगे उड़ान

Image
नई दिल्ली: NBT संवाद में इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया था कि एयरफोर्स चीफ ने उनसे वादा किया है कि वे जब तेजस उड़ाएंगे तो मुझे भी साथ ले जाएंगे। अब इंडियन एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह अपना वादा पूरा करने वाले हैं। 10 फरवरी को शुरू हो रहा है एयरो इंडिया-2025 बैंगलुरू में 10 फरवरी को शुरू हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इससे एक दिन पहले यानी 9 फरवरी को एयरफोर्स चीफ तेजस फ्लाई कर सकते हैं और उनके साथ आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी होंगे। पिछले महीने जनरल द्विवेदी ने NBT संवाद में कहा था कि 'एयरफोर्स चीफ मेरे कोर्समेट हैं और उन्होंने वादा किया है कि जब भारत में निर्मित LCA तेजस वे फ्लाई करेंगे तो उनके साथ बैठकर उसी जहाज में मैं भी उड़ान भरूंगा'। क्या है एयरो इंडिया की थीम? एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो ‘एयरो इंडिया-2025’ 10 फरवरी से कर्नाटक के बैंगलुरू में एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में शुरू होगा। ये 14 फरवरी तक चलेगा। इस बार एयरो इंडिया का यह 15 वां संस्करण है। 'द रनवे टू अ बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' थीम के साथ, यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय कंपनिय...

बंगबंधु के घर को बनाया खंडहर, चीन और पाक का मिला साथ तो बांग्‍लादेश में कट्टरपंथियों ने मचाया तांडव, भारत को बड़ा खतरा

Image
ढाका: बांग्‍लादेश को पाकिस्‍तानी सेना के जुल्‍म से आजादी दिलाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगाकर उसे बुलडोजर से ढहा दिया गया है। बुधवार की रात को शेख हसीना के भारत से दिए जा रहे भाषण के बीच कट्टरपंथियों ने उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित घर को आग लगा दी। यही नहीं बुलडोजर बुलाकर रातभर से इसे ढहाया गया। बुलडोजर चलने की यह प्रक्रिया सुबह भी जारी है। इन कट्टरपंथियों ने भारत को भी गीदड़भभकी दी है। ढाका के धानमोंडी इलाके में हजारों की तादाद में कट्टरपंथी पहुंच गए थे और उन्‍होंने शेख हसीना के घर को भी आग के हवाले कर दिया। इस हमले के बाद भी भारत में मौजूद शेख हसीना शांत नहीं हुईं और उन्‍होंने मोहम्‍मद युनूस सरकार को जमकर सुनाया और कट्टरपंथियों को ललकारा। व‍िश्‍लेषकों का कहना है कि चीन और पाकिस्‍तान खुलकर इन कट्टरपंथियों का समर्थन कर रहे हैं जिससे उनका दुस्‍साहस बढ़ता जा रहा है। आइए समझते हैं पूरा मामला...दरअसल, जब से बांग्‍लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद मोहम्‍मद युनूस ने कमान संभाली है, तब से भारत के दुश्‍मनों चीन और पाकिस्‍तान के साथ वह अपने रिश्‍ते मजबूत ...

AAP विधायक दिनेश मोहनिया पर महिला से बदसलूकी का आरोप, FIR दर्ज

Image
नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार से आम आदमी पार्टी विधायक दिनेश मोहनिया पर एक महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला दर्ज हुआ है। बुधवार को दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहनिया पर महिला को फ्लाइंग किस देने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। यह घटना बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान हुई। महिला ने दर्ज कराई शिकायत जानकारी के अनुसार, महिला का आरोप है कि वो वोट देने जा रही थी, तभी आप विधायक ने उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मोहनिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोहनिया संगम विहार सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा के चंदन कुमार चौधरी और कांग्रेस के हर्ष चौधरी मैदान में हैं। पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस संगम विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 509 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से शब्द, हावभाव या कार्य) के तहत FIR दर्ज की गई है। महिला ने आरोप लगाया कि मोहनिया ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी बता दें कि दिल्ली में सभी...

हिंद महासागर बनेगा अखाड़ा, भारत शामिल करने जा रहा तीसरी परमाणु पनडुब्‍बी, पाक‍िस्‍तान और चीन की खतरनाक तैयारी

Image
इस्‍लामाबाद/नई दिल्‍ली: दक्षिण चीन सागर के बाद अब हिंद महासागर में भी हथियारों की रेस तेज होती जा रही है। चीनी नौसेना की बढ़ती उपस्थिति के बीच भारत अब अपनी तीसरी परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्‍बी को शामिल करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भारतीय परमाणु पनडुब्‍बी को इस साल के आखिर में शामिल कर लिया जाएगा। भारतीय नौसेना में यह किलर पनडुब्‍बी ऐसे समय पर शामिल की जा रही है जब पाकिस्‍तान की नौसेना चीन और तुर्की की मदद से बहुत तेजी से आधुनिकीकरण कर रही है और ताकत बढ़ा रही है। भारतीय नौसेना के पास इस समय दो परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्‍बी आईएनएस अरिहंत और आईएनएस अरिघात है। तीसरी परमाणु पनडुब्‍बी आईएनएस अरिदमन का पिछले 3 साल से ट्रायल चल रहा है और इसे इस साल तक नौसेना में शामिल किया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बन चुकी चीन की पीएलए ने अपनी सबमरीन ताकत के लिए पानी की तरह से पैसे बहा रही है। चीन की नौसेना के पास इस समय 6 परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्‍बी, 6 अटैक परमाणु पनडुब्‍बी और 48 डीजल से चलने वाली एआईपी तकनीक से लैस परंपरागत पनडुब्‍बी है। एआईपी से लैस पनडुब्‍बी कई दिनों ...

पुलिस ने जिसे समझा बदमाश RDX वो तो TT निकला, कोटा का 'क्राइम कांड' हैरान करने वाली

Image
कोटा: कोटा में बदमाश की ओर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है । मृतक, जिसको पुलिस और परिवारजन रुद्र उर्फ आरडीएक्स समझ रहे थे, दरअसल वह प्रीतम उर्फ टीटी निकला। प्रीतम भी फायरिंग मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही थी। प्रीतम के परिवार जनों ने आज सोमवार को शव देखकर पुष्टि की है कि यह प्रीतम का ही शव हैं। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। RDX को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस कोटा शहर जिला एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के अनुसार कल रविवार को बोरखेड़ा नया नोहरा क्षेत्र में फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स की लोकेशन पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी की थी। इस दौरान जो व्यक्ति मकान में मौजूद था, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी कद, काठी और हुलिया रूद्र की तरह था। पुलिस को मौके से रूद्र की गाड़ी की चाबी और आईडी कार्ड भी मिला था। RDX के दोस्त ने खुद को मार ली गोली पता चला है कि चेहरा बहुत ज्यादा खराब होने के चलते परिवारजन भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाए थे। ले...

महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर कोड़े बरसाने वाले बाबा कौन हैं? सोशल मीडिया यूजर्स बोले- FIR करे पुलिस

Image
प्रयागराज: महाकुंभ नगर में एक बाबा ऐसे भी आए हैं जो रास्‍ते में जा रहे श्रद्धालुओं पर बिना किसी कारण के कोड़े बरसाते नजर आत हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में तो वह बाइक पर पीछे बैठी युवती को इतनी तेजी से कोड़े मारते हैं कि वह चिहुक उठती है। अब एक नया वीडियो आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी बाबा को कोड़े मारने के लिए मना करता है लेकिन वह नहीं मानते। इस पर पुलिसकर्मी बाबा पर थप्‍पड़ों की बौछार कर देता है। थप्‍पड़ पड़ने से गुस्‍साए कोड़े वाले बाबा भी पुलिसकर्मी पर पलटवार करते हैं। इस दौरान एक व्‍यक्ति बीच बचाव की कोशिश करता है, लेकिन बाबा का क्रोध शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो शेयर करके यूजर्स उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस से अपील कर रहे हैं कि कोड़े वाले बाबा पर सख्‍त एक्‍शन लिया जाए। कई पत्रकारों और वकीलों को बना चुके हैं निशाना कोड़े वाले बाबा सेक्‍टर 20 में शास्‍त्री ब्रिज के नीचे कुटिया बनाकर रहते हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में दावा किया गया है कि बाबा अब तक कई पत्रकारों, वकीलों, विदेशी...

अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमान से बेहतर है Su-57... रूस का बड़ा दावा, एक्सपर्ट ने बताया सच, भारत के लिए कर रहे दावेदारी

Image
मॉस्को: भारत लगातार अपनी एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। भारत के सामने चीन और पाकिस्तान की चुनौती है लेकिन फिलहाल इंडियन एयरफोर्स लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही है। ऐसे में भारत जल्दी ही मॉडर्न फाइटर जेट खरीदने पर विचार कर रहा है। पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए भारत की फेवरेट लिस्ट में रूस और अमेरिका के जेट सबसे ऊपर माने जा रहे हैं। ऐसे में रूस और अमेरिका, दोनों ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके जेट ज्यादा बेहतर हैं। रूस ने कहा है कि उनका जेट Su-57 अमेरिका के F-35 से कहीं ज्यादा बेहतर है।रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक इंटरनेशनल ने दावा किया है कि रूस का Su-57 लड़ाकू विमान अमेरिका के F-35 से बेहतर है। यह दावा अलास्का में एक F-35 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आया है। स्पुतनिक ने Su-57 की कई खूबियां गिनाते हुए कहा कि इसकी रडार से बचने की क्षमता, इसकी रफ्तार, रेंज और हथियार क्षमता इसे अमेरिकी जेट से बेहतर बनाती है। Su-57 वाकई बेहतर? नेशनल इंट्रेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि स्पुतनिक के दावे पूरी तरह ठीक नहीं है। वास्तव में Su-57 की संख्...

आईएएस अफसरों का मैरिज डेस्टिनेशन बना हरियाणा, शादी के बाद इन अधिकारियों ने बदल लिया अपना कैडर

Image
चंडीगढ़ : हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर लव मैरिज में पीछे नहीं है। राज्य में कई अफसर ऐसे हैं, जिन्होंने शादी के लिए अपना कैडर ही बदल लिया। आरटीआई में खुलासा हुआ है कि हरियाणा कैडर में तबादले के लिए आईएएस अफसर इन्हीं शादियों का सहारा ले रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत कुमार ने इस जानकारी को उजागर किया है। उनके अनुसार, कम से कम 10 आईएएस अधिकारियों ने हाल के वर्षों में शादी के कारण हरियाणा कैडर में स्थानांतरण प्राप्त किया है। कई अफसरों ने पिछले कुछ सालों में शादी के बाद हरियाणा कैडर में तबादला करवाया है। दिल्ली के पास होने और अच्छे मौकों के कारण हरियाणा पसंदीदा जगह मानी जाती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के 2022 बैच के आईएएस उत्सव आनंद का तबादला हरियाणा कैडर में हुआ है। उन्होंने अपनी बैचमेट और हरियाणा कैडर की आईएएस अंजलि श्रोत्रिया से शादी की है। झारखंड के उत्सव और मध्य प्रदेश की अंजलि का तबादला डीओपीटी ने 15 जनवरी 2025 को मंजूर किया। सितंबर 2023 में, त्रिपुरा कैडर के आईएस राहुल मोदी का तबादला हरियाणा हुआ। उन्होंने हरियाणा कैडर की आईपीएस दीप्ति गर्ग से शादी की। राहुल राजस्थान से और दीप...

कपड़े बदलती छात्राओं के वीडियो, मदद के बहाने छूती थी शरीर के अंग... बड़वानी गर्ल्स हॉस्टल वार्डन की करतूत सुन शर्म आ जाएगी

Image
बड़वानी: जिले के एक शासकीय गर्ल्स हॉस्टल में आदिवासी छात्राओं बैड टच का मामला सामने आया है। पुलिस ने कल देर रात हंगामा मचने के उपरांत आई जांच रिपोर्ट के आधार पर पलसूद की महिला हॉस्टल वार्डन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि पलसूद स्थित एक शासकीय छात्रावास की वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। छात्राओं ने लिया मोबाइल तो खुला राज उन्होंने बताया कि छात्राओं ने कल वार्डन का मोबाइल ले लिया था। इसके बाद पैरेंट्स ने कल देर रात पलसूद थाने पर आकर शिकायत की। उन्होंने कपड़े बदलने के दौरान छात्राओं के वीडियो बनाने और बैड टच की शिकायत की थी। कलेक्टर ने कराई जांच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर ने तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी के दल को भेज कर मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान के शिकायत आवेदन पर वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल मोबाइल छात्राओं के पास ही है। पुलिस अधीक्षक ने...

बिहार के गुरुजी से लेकर क्लर्क किरानी तक के लिए '12 लाख वाली खुशी', प्राइवेट नौकरी वाले भी कर रहे बमबम!

Image
पटना: में सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। बिहार के सरकारी टीचर हों या ऑफिस के क्लर्क किरानी, अब इन लोगों को बड़ी राहत मिली है। ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा बुजुर्गों को भी आयकर में छूट मिलेगी। वहीं, TDS की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। अब तक की सबसे बड़ी राहत दरअसल, वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत ही मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर की। उन्होंने आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले असर का पूरा ध्यान रखा। सबसे बड़ी राहत 12 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स खत्म करके दी गई। इसका मतलब है कि अगर आपकी सालाना कमाई 12 लाख रुपये तक है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। माना जा रहा है कि नया टैक्स सिस्टम आम आदमी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। 12 से 15 लाख तक कमाई पर 15 फीसदी टैक्स अगर आपकी कमाई 12 से 15 लाख रुपये के बीच है, तो आपको 15% टैक्स देना होगा। 15 से 20 लाख रुपये की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 20 से 25 लाख रुपये की कमाई वालों को 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 ...