एयर चीफ निभाएंगे अपना वादा? आर्मी चीफ के साथ तेजस में भरेंगे उड़ान

नई दिल्ली: NBT संवाद में इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया था कि एयरफोर्स चीफ ने उनसे वादा किया है कि वे जब तेजस उड़ाएंगे तो मुझे भी साथ ले जाएंगे। अब इंडियन एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह अपना वादा पूरा करने वाले हैं।

10 फरवरी को शुरू हो रहा है एयरो इंडिया-2025

बैंगलुरू में 10 फरवरी को शुरू हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इससे एक दिन पहले यानी 9 फरवरी को एयरफोर्स चीफ तेजस फ्लाई कर सकते हैं और उनके साथ आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी होंगे। पिछले महीने जनरल द्विवेदी ने NBT संवाद में कहा था कि 'एयरफोर्स चीफ मेरे कोर्समेट हैं और उन्होंने वादा किया है कि जब भारत में निर्मित LCA तेजस वे फ्लाई करेंगे तो उनके साथ बैठकर उसी जहाज में मैं भी उड़ान भरूंगा'।

क्या है एयरो इंडिया की थीम?

एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो ‘एयरो इंडिया-2025’ 10 फरवरी से कर्नाटक के बैंगलुरू में एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में शुरू होगा। ये 14 फरवरी तक चलेगा। इस बार एयरो इंडिया का यह 15 वां संस्करण है। 'द रनवे टू अ बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' थीम के साथ, यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय कंपनियों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ग्लोबल सप्लाई चेन में नए अवसर ढूंढने का मंच देगा।एयरो इंडिया में 10 से 12 फरवरी तक बिजनेस डे होंगे। 13 और 14 फरवरी पब्लिक डे होंगे। इसमें एयर डिस्प्ले और स्टेटिक डिस्प्ले होंगे। यहां डिफेंस मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव होगा। ये कॉन्क्लेव मित्र देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने और सुरक्षा और विकास के लिए साझे नजरिये पर सहयोग बढ़ाने पर फोकस होगा।


from https://ift.tt/Q8kdK39

Comments