बिहार के गुरुजी से लेकर क्लर्क किरानी तक के लिए '12 लाख वाली खुशी', प्राइवेट नौकरी वाले भी कर रहे बमबम!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/117820552/photo-117820552.jpg)
पटना: में सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। बिहार के सरकारी टीचर हों या ऑफिस के क्लर्क किरानी, अब इन लोगों को बड़ी राहत मिली है। ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा बुजुर्गों को भी आयकर में छूट मिलेगी। वहीं, TDS की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
अब तक की सबसे बड़ी राहत
दरअसल, वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत ही मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर की। उन्होंने आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले असर का पूरा ध्यान रखा। सबसे बड़ी राहत 12 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्स खत्म करके दी गई। इसका मतलब है कि अगर आपकी सालाना कमाई 12 लाख रुपये तक है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। माना जा रहा है कि नया टैक्स सिस्टम आम आदमी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।12 से 15 लाख तक कमाई पर 15 फीसदी टैक्स
अगर आपकी कमाई 12 से 15 लाख रुपये के बीच है, तो आपको 15% टैक्स देना होगा। 15 से 20 लाख रुपये की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 20 से 25 लाख रुपये की कमाई वालों को 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 रुपये तय किया गया है। यह डिडक्शन टैक्स योग्य आय को कम करता है, जिससे टैक्स की देनदारी भी कम होती है।मध्यम वर्ग को फायदे ही फायदे
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से मध्यम वर्ग को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी की चिंताओं को समझती है और उनके लिए काम कर रही है। यह बजट इस बात का प्रमाण है। इस नए टैक्स सिस्टम से 12 लाख तक कमाने वालों को सबसे अधिक फायदा होगा। उन्हें अपनी पूरी कमाई अपने पास रखने का मौका मिलेगा। इससे वे अपने परिवार की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे। बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च, स्वास्थ्य सेवाएं, इन सब पर अब बिना किसी टैक्स की चिंता के खर्च कर सकेंगे।from https://ift.tt/uQlKJOr
Comments
Post a Comment