इमरान खान समर्थकों के हाथ-पैर काटकर सूली पर चढ़ा दो... 'लाल टोपी' जैद हामिद की तालिबानी धमकी, हिंदुओं पर भी उगला जहर
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/118111839/photo-118111839.jpg)
इस्लामाबाद: लाल टोपी के नाम से मशहूर पाकिस्तानी सेना के पिठ्ठू जैद हामिद ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के खिलाफ जहर उगला है। जैद हामिद ने खुलेआम वीडियो जारी करके इमरान खान और उनके समर्थकों को तालिबान स्टाइल में धमकी दी है। पाकिस्तानी सेना के इशारे पर भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले जैद हामिद ने अपनी जुबानी तोप का मुंह इस बार पीटीआई के खिलाफ मोड़ा है और उसे पाकिस्तानी सेना और इस्लाम का दुश्मन बताते हुए अंजाम तक पहुंचाने की धमकी दी है।जैद हामिद ने एक वीडियो में पीटीआई पर पश्तून आंदोलनकारी मंजूर पश्तीन और बलोच आंदोलनकारी महरंग बलोच के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है। हामिद ने कहा कि 'क्या पीटीआई जानती नहीं है कि एक पख्तूनिस्तान तो दूसरा आजाद बलूचिस्तान बनाना चाहता है।' लाल टोपी ने दोनों आंदोलनकारियों पर यहूदियों के इशारे पर पाकिस्तान को तोड़ने का आरोप लगाया।
'पाक फौज के खिलाफ पीटीआई'
तिलमिलाए जैद हामिद ने पीटीआई के नेताओं को पागल तक कह दिया और कहा कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तानी सेना पर हमले करके उसे बदनाम कर रही है। पीटीआई को पागल कुत्ता बताते हुए जैद हामिद ने हाथ पैर काटकर सूली पर चढ़ाने की बात कह डाली। उसने पीटीआई पर पाकिस्तान के अंदर फसाद फैलाने का आरोप लगाया।हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर
हामिद ने वीडियो में आगे हिंदुओं के खिलाफ भी जहर उगला और कहा कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के अंदर इतना बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया है कि 'हिंदू कहते हैं कि हमें पाकिस्तान से जंग करने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान में इमरान खान और उसके फसादी (काफी) हैं।' पाकिस्तान के नफरती जैद हामिद ने कहा कि पीटीआई और इमरान खान के समर्थकों को डूबकर मर जाना चाहिए। पाकिस्तान आर्मी के इशारे पर बोलते हुए जैद हामिद ने पीटीआई को चेतावनी दी और पाकिस्तान की सेना को रेड लाइन बताया। हामिद ने कहा, 'पाकिस्तान फौज हमारी रेड लाइन है। अगर तुमने (पीटीआई) पाक फौज के खिलाफ बात की तो हमारी तलवारें तुम्हारी गर्दनों पर होंगी। यहां कोई लिहाज नहीं किया जाएगा।' उसने तो यह भी कहा कि जो भी पाक फौज के खिलाफ है, वह काफिर है। उसने कहा कि जो पाक फौज के साथ है, वही मुसलमान है।from https://ift.tt/PUjotYv
Comments
Post a Comment