हिंदुस्तान पर हमने 1000 साल राज किया... पाकिस्तानी सीनेटर ने संसद में उगला जहर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पिछले दिनों मुसलमानों को हिंदुओं की तुलना में श्रेष्ठ बताते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला था। मुनीर ने वही कहा जो पाकिस्तान के स्कूलों में बच्चे-बच्चे को पढ़ाया जाता है। अब तो पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा ऐसी ही नफरती पढ़ाई के साथ बड़ा हुआ है। इसका सबसे बड़ा नमूना है, जहां पर ऐसे नफरती भरे हुए हैं। पहलगाम हमले के बाद भड़के तनाव के बीच पाकिस्तान की संसद में इन दिनों भारत के खिलाफ सांप्रदायिक और जहरीले बयानों की भरमार आई हुई है। ऐसा ही एक बयान पाकिस्तान के एक सीनेटर ने दिया है, जिसमें उसने हिंदुस्तान पर मुसलमानों के 1000 साल के राज की बात कही है। पाकिस्तानी सीनेटर के जहरीले बोल के एक सीनेटर ने कहा, हिंदुस्तान को गौरी का नाम याद होगा, 'अगर नहीं याद है तो हम याद दिलाते हैं कि आजकल हमारे पास गौरी मिसाइल है, अब्दाली मिसाइल है और इसके साथ गजनवी मिसाइल है। ये सब (मिसाइलों के) नाम हमने इसलिए रखे हैं, ताकि हम इनको याद दिला सकें कि हमने हिंदुस्तान पर 1000 साल हुकूमत की है।' इसके बाद पाकिस्तानी सांसद ने देश के बंटवारे के तुरंत बाद जम्मू-कश्मी...