चिल्ड बीयर और शराब के जाम हुए महंगे, जानिए आपके फेवरेट ब्रांड की नई रेट क्या है
जयपुर: राजस्थान में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। आबकारी विभाग की ओर से नए वित्त वर्ष के लिए नई कीमतें जारी की गई है। नई रेट लिस्ट में अधिकतर ब्रांड की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कुछ ब्रांड ऐसे भी है जिनकी कीमत कम की गई है। नई कीमतें लागू भी हो चुकी है। अंग्रेजी और देशी शराब के सभी दुकानदारों को नई रेट लिस्ट दुकान में लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि कोई भी दुकानदार अधीकृत कीमत यानी एमआरपी से ज्यादा रुपए नहीं ले सकेंगे। अगर आमजन की ओर से ज्यादा कीमत वसूले जाने की शिकायत मिली को विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सर्वाधिक रेवेन्यू मिलता है शराब से राज्य सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू शराब से मिलता है। गत वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार को आबकारी विभाग से 17 हजार 200 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था। यह अन्य सभी विभागों से मिलने वाले राजस्व से कहीं ज्यादा है। राजस्थान में करीब 7765 दुकानें लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें हैं। शराब की अधीकृत दुकानों पर करीब 1400 तरह के ब्रांड की शराब बेची जाती है। नई कीमतों में ज्यादातर ब्रा...