बीजेपी के नए नियम से तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष पर सस्पेंस बढ़ा, जानें किसे मिल सकती है कमान?

चेन्नै: तमिलनाडु में बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। इसकी वजह है कि मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष साफ कर चुके हैं कि वह लीडरशिप की दौड़ में नहीं हैं। अन्नामलाई के इस ऐलान के बाद सबसे पहले केंद्रीय मंत्री मुरुगन का नाम सामने आया था। मुरुगन के नया अध्यक्ष होने के पीछे दलील दी गई थी कि उनके एआईएडीएमके के साथ रिश्ते अच्छे हैं। यह भी चर्चा हुई कि अगर ऐसा होता है तो अन्नामलाई केंद्र की राजनीति में राज्यसभा के रास्ते से आ सकते है। मुरुगन के अलावा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में विधायक नैनार नागेंद्रन का नाम सामने आया था। जयललिता के निधन के बाद बीजेपी में आए नागेंद्रन अभी विधानसभा मे बीजेपी विधायक दल के नेता है। वह 2021 में बीजेपी के टिकट पर तिरुनेलवेली सीट जीते थे। नए नियम ने बढ़ा दिया सस्पेंसगुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री के गुरुवार देर रात चेन्नै पहुंचने से कुछ घंटे पहले बीजेपी ने नए अध्यक्ष के चुनाव को ऐलान किया। इसमें पार्टी ने कहा कि जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 10 साल की पार्टी सदस्यता की आवश्यकता होगी। इस नियम के बाद पार्टी के नए अध्यक्ष की दौड़ में चल रह एन नागेंद्रन भी बाहर हो गए हैं। वह एआईएडीएमके से अगस्त 2017 में पार्टी में आए थे। ऐसे में बीजेपी के सदस्य के तौर पर उनके 10 साल पूरे नहीं हुए है। अब चर्चा हो रही है कि पार्टी किसी संघ से जुड़े चेहरे को कमान सौंप सकती है। राज्य में अभी डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में है। राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं। चुनावों में 11 महीने का समय बाकी है। बीजेपी और एआईएडीएमके साथ आने के बाद चर्चा हो रही है कि अभिनेता विजय की अगुवाई वाली टीवीके क्या करेगी? कौन-कौन है दौड़ में? बीजेपी की तरफ से 13 अप्रैल कोका ऐलान किया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री आज (शुक्रवार) अमित शाह की आरएसएस के समर्थक और विचारक स्वामिनाथन गुरुमूर्ति से मुलाकात करेंगे। गुरुमूर्ति तुगलक' पत्रिका के संपादक हैं। नैनार नागेंद्रन का नाम अभी तक सबसे आगे थे लेकिन क्या पार्टी एआईएडीएमके से आए नेता को संगठन की कमान सौंपेगी। यह देखना दिलचस्प होगा। सूत्रों की मानें तो एआईडीएमके नेताओं को नैनार नागेंद्रन के नाम पर आपत्ति नहीं है लेकिन 10 साल का क्राइटेरिया नागेंद्रन भी पूरा नहीं कर रहे हैं। नागेंद्रन थेवर समुदाय से आते हैं। ऐसे में क्या बीजेपी कोई बड़ा सरप्राइज देगी। इसका पर सभी की नजरें टिक गई हैं। अध्यक्ष पद की दौड़ में जो अन्य दावेदार हैं। वनथी श्रीनिवासन और तमिलिसाई सुंदरराजन का नाम शामिल है। संभावना यह भी है कि पार्टी किसी संघ की पृष्ठभूमि वाले अंजान चेहरे पर ही दांव खेले।
from https://ift.tt/dT3SMN7
Comments
Post a Comment