गांव में शिकार के बाद आराम कर रहे थे 5 चीते, सामने जाकर खड़ा हो गया युवक, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते

श्योपुर: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते निकलकर रहवासी इलाके में पहुंच गए हैं। ये सरेआम लोगों के बीच रहकर शिकार कर रहे हैं। उसके बाद पेड़ की छाया में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। दरअसल, मादा चीता ज्वाला ने अपने चार बच्चों के साथ खुले जंगल में शिकार किया। शुक्रवार शाम को अगरा क्षेत्र के उमरीकलां गांव में ज्वाला और उसके बच्चों ने एक किसान की बकरियों को दबोच लिया। बकरी को सफाचट करने के बाद वहीं आराम करने लगे। इसी दौरान गांव के युवाओं ने उनका वीडियो बना लिया।
खुले में डाला डेरा
ज्वाला अपने बच्चों के साथ खुले जंगल में घूम रही है। इसके वन विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। ऐसी स्थिति में ज्वाला और उसके चार बच्चों का इंसानों से संघर्ष हो सकता है। ज्वाला कुछ दिनों से अगरा क्षेत्र में घूम रही है। उसने अपने बच्चों के साथ खुले जंगल में डेरा डाल रखा है। घटना की खबर मिलते ही कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खेतों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। वन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए चीतों के क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है।चीतों को पानी पिलाते वीडियो वायरल
इसी समय का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिकार के बाद पांच चीते एक पेड़ के नीचे आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक युवक वहां आता है और एक बर्तन में उनके लिए पानी रखता है। कुछ देर बाद, कूनो के ये चीते बिना डरे पानी पीने लगते हैं।from https://ift.tt/KFfVpm3
Comments
Post a Comment