राजस्थान : कार और ट्रेलर की टक्कर में 5 लोगों की मौत

दौसाः दौसा - मनोहरपुर नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह नेकावाला टोल प्लाजा के समीपहो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। वहीं कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यूपी का एक परिवार आया था राजस्थान घूमने
रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ है। लखनऊ (यूपी) का एक परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया हुआ था। परिवार में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा था। परिवार के पांचों लोग कार से दौसा की ओर से खाटूश्यामजी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई।कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पांचों कार में बुरी तरह फंस गए थे। हादसे की सूचना पर रायसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ हे। फिलहाल हादसे की कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।from https://ift.tt/0OWThZ1
Comments
Post a Comment