Posts

Showing posts from March, 2025

वैकेंसी निकली नहीं, योगी के महाकुंभ में युवाओं के बाइक का खर्चा निकालने वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य और दिव्य का आयोजन हुआ। सरकार इस आयोजन को अब जनता के बीच लेकर पहुंच रही है। तमाम कार्यक्रमों में सीएम योगी भव्य और दिव्य महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन की चर्चा करते दिख रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले भव्य और दिव्या महाकुंभ के आयोजन को सनातन समाज के बीच बड़े स्तर पर प्रचारित किया जा रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष लगातार आयोजन की कमियों को सामने लाते रहे हैं। अब उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, प्रयागराज में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को लेकर सीएम योगी ने महाकुंभ से फायदे पर बयान दिया था। इस पर अखिलेश यादव ने रोजगार की वैकेंसी जारी न होने का तंज कसा है। योगी ने क्या कहा? सीएम योगी आदित्यनाथ एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस दौरान उनसे महाकुंभ के आयोजन पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक सनातनियों ने पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ मेला ने बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मुहैय...

बचपन से रंगों से लगाव ऐसा रंग लाया कि बन गई मिसाल, सलाम प्रज्ञा

Image
अररिया: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। महिला दिवस पूरी तरह उन महिलाओं को समर्पित है, जो मिसाल स्थापित कर देश प्रदेश में अपने काम से मजबूत पहचान बनाती हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बनती हैं। ऐसी ही है अररिया जिला के सुदूरवर्ती कुर्साकांटा प्रखंड की वार्ड संख्या 11 की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी। जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद अपनी पेंटिंग के शौक को पूरा करने के लिए ट्यूशन पढ़ाकर अर्जित पैसे से 21 सौ स्क्वायर फीट लंबे कैनवास पर भगवान शिव के दिव्य स्वरूप की अनोखी पेंटिंग का निर्माण कर दिया। प्राकृतिक रंगों से 121 स्क्वॉयर फीट की पेंटिंग प्राकृतिक रंगों से तैयार उनकी पेंटिंग को देश प्रदेश के कई मंचों पर सराहना की गई और उनको सम्मानित भी किया गया। भगवान शिव के दिव्य स्वरूप की 21 सौ स्क्वायर फीट कैनवास पर पेंटिंग के बाद वर्तमान समय में प्रज्ञा के कला, इतिहास और संस्कृति से जुड़ी 18 मीटर लंबी बिहार के मानचित्र की पेंटिंग पर कार्य कर रही हैं। उनकी ये पेंटिंग राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करेगी। इस पेंटिंग का प्रदर्शन बिहार दिवस पर किया जाएगा। बचपन से ही प्रज्ञा को रंगों से लगाव ...

अवैध खनन रोकने के लिए IAS सौम्या झा बड़े एक्शन में, अधिकारियों को दिए टास्क से ऐसे मचेगी खलबली

Image
टोंक : राजस्थान के टोंक में अवैध खनन को रोकने के लिए कलेक्टर डॉ. सौम्या झा बड़े एक्शन मूड में है। अवैध खनन को रोकने के कलेक्टर ने कमर कसते हुए अधिकारियों के साथ एसआईटी की बैठक ली। इसमें उन्होंने जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए एक्शन प्लान लागू किया है। इसके तहत जिले में होने वाली अवैध खनन गतिविधियों को प्रभावी ढंग रोकने के लिए अधिकारियों को विभिन्न टास्क दिए गए। इस प्लान में टोंक एसपी विकास सांगवान भी एक्टिव होकर जुटे हुए हैं। जिन्होंने पुलिस के सभी अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिए अलर्ट कर दिया है। अवैध खनन गतिविधियों के स्रोत और स्थानों को चिन्हित करें: टोंक कलेक्टर जिले में चल रही अवैध खनन गतिविधियों की रोकने को लेकर टोंक कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए विशेष मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईटी सड़क मार्ग पर बनाए गए नाकों की नियमित जांच करें और अवैध गतिविधियों के स्रोतों और स्थानों को चिन्हित करें। साथ में उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करन...

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर दो मासूमों संग आत्‍मदाह करने पहुंची महिला, प्रतापगढ़ में दबंगों से थी परेशान

Image
ऋषि सेंगर, लखनऊ: लखनऊ में सीएम आवास से कुछ दूरी पर प्रतापगढ़ की रहने वाली महिला ने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके बच्चों को बचा लिया। महिला और उसके बच्चों को गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया। महिला ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। कोई सुनवाई न होने से वह परेशान थी, इसलिए यह कदम उठाया। प्रतापगढ़ के रानीगंज में फटनपुर स्थित सुरवा मिश्रपुर गांव में रेखा मिश्रा परिवारीजनों के साथ रहती है। वह शुक्रवार सुबह दो बच्चों के साथ लखनऊ में सीएम आवास के पास लामार्ट चौराहे पर पहुंच गईं। वहां उसने अपने व बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालना शुरू किया तो पुलिसकर्मियों की नजर उसके ऊपर पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही उसे और बच्चों को पकड़ लिया। महिला और उसके दोनों बच्चों को गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां महिला ने बताया कि सुरवा मिश्रपुर गांव में उसकी जमीन है, जिस पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर लिया है। उसके पुराने कच्चे घर को भी उन लोगों ने गिरवा दिया। महिला का दावा है कि वह परिवारीजनों के साथ झोपड़ी डाल कर रह थी,...

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ने किया भगवान को खोजने का दावा, पहली बार गणित के सूत्र का खुलासा, क्या हर किसी से मिलेंगे ईश्वर?

Image
वॉशिंगटन: दुनिया में दर्जनों धर्म हैं और हर धर्म में अलग अलग भगवान हैं। लेकिन अब हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक वैज्ञानिक, जो एक खगोलशास्त्री और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं, उन्होंने भगवान को खोजने वाला फॉर्मूला बनाने का दावा किया है। डॉ. विली सून ने एक अभूतपूर्व खुलासा करते हुए दावा किया है कि एक गणितीय सूत्र ईश्वर के अस्तित्व का प्रमाण सामने लाता है। उन्होंने दावा किया है कि भगवान वास्तव में हैं और एक सूत्र से उनके होने की पुष्टि होती है। टकर कार्लसन नेटवर्क से बात करते हुए प्रसिद्ध वैज्ञानिक ने अपना सूत्र दुनिया के सामने पेश किया है। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया है कि ब्रह्मांड के रहस्य सिर्फ सितारों में ही नहीं लिखे जा सकते हैं, बल्कि वो गणित की थ्योरी में भी लिखी जा सकती है।डॉ. विली सून के सिद्धांत के केन्द्र में "फाइन ट्यूनिंग तर्क" है। इसे अगर सरल शब्दों में समझें तो यह सुझाव देता है कि ब्रह्मांड के भौतिक नियम जीवन को सहारा देने के लिए इतने सटीक रूप से कैलिब्रेट किए गए हैं, कि यह सिर्फ संयोग से नहीं हो सकता। रिपोर्ट के मुताबिक भगवान को खोजने वाले इस सूत्र को सबसे पहले कैम्...

किन्नरों का गुरु बनने की चाह में कटवा लिया प्राइवेट पार्ट! HIV पॉजिटिव निकला डेरी संचालक

Image
गाजियाबाद: बम्हेटा में एक डेरी संचालक के प्राइवेट पार्ट कटने का पुलिस ने खुलासा कर दिया। किन्नरों का गुरु बनने की चाह में डेरी संचालक ने अपने साथी किन्नरों से प्राइवेट पार्ट कटवाया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, मेडिकल रिपोर्ट में डेरी संचालक एचआईवी पॉजिटिव निकला।एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बम्हेटा निवासी जोगेंद्र उर्फ मोहिनी, दिल्ली शास्त्री पार्क निवासी तानिया खान उर्फ बंगालन और वेव सिटी के मानसरोवर निवासी ब्रह्म सिंह उर्फ अजय के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि तानिया खान उर्फ बंगालन ने डेरी संचालक का ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काटा था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वेव सिटी क्षेत्र में एक पारो नाम का किन्नर है। क्षेत्र को लेकर उनका पारो से विवाद रहता था। किन्‍नरों की गुरु है पारो पारो किन्नरों की गुरु भी है। क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए उन्होंने डेरी संचालक को अपना गुरु बनाने का तय किया। डेरी संचालक उनके साथ नाचने और ढोलक बजाने का काम करता था। किन्नरों के साथ शामिल होने के लिए प्राइवेट पार्ट नहीं होना चाहिए। ऐसे...

बाप रे बाप! इतना सोना-चांदी, नालंदा DTO अनिल दास के घर में छापेमारी टीम की चौंधिया गई आंखें

Image
नालंदा: बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बड़ी कार्रवाई के तहत नालंदा जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छह सदस्यीय टीम ने बिहारशरीफ के अंबेर मोहल्ला स्थित डीटीओ के किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सुबह सुबह हुई छापेमारी एसवीयू की टीम सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच दो गाड़ियों से बिहारशरीफ स्थित डीटीओ अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर पहुंची। मकान मालिक की ओर से दरवाजा खोले जाने के बाद टीम ने अंदर घुसकर कार्रवाई शुरू की। पिछले कई घंटों से टीम मकान के अंदर ही मौजूद है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और अन्य महंगे सामान मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। 94 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने डीटीओ के खिलाफ लगभग 94 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच के ...

दुल्हनियां का हाथ थाम कदम बढ़ाते कार्तिकेय, पलटकर हंसी अमानत तो शर्मा गए दूल्हे राजा

Image
भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी हो गई है। उन्होंने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में अमानत बंसल के साथ सात फेरे लिए हैं। शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। सात फेरे के वक्त दूल्हे राजा का रॉयल लुक देखने को मिला है। ने राजपूताना अंदाज में अमानत बंसल के साथ फेरे लिए। दोनों साफ फेरे के दौरान काफी खुश दिखे हैं। जीवन के सबसे अहम मोड़ पर दोनों को आशीर्वाद देने के लिए उनके पिता शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे हैं। कार्तिकेय का हाथ थाम आगे बढ़ती रही अमानत दरअसल, सात फेरे का एक वीडियो आया है। वीडियो में दिख रहा है कि अमानत बंसल, कार्तिकेय चौहान का हाथ थामकर फेरे ले रही हैं। कार्तिकेय भी उनके साथ अग्नि को साक्षी मानकर कदम बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर अमानत बंसल के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी। शर्मा गए कार्तिकेय वहीं, फेरे के दौरान का एक वीडियो आया है। वीडियो में दिख रहा है कि फेरे लेते वक्त अमानत बंसल जब पलटकर हंसी तो कार्तिकेय चौहान शर्मा गए। वह मंद-मंद मुस्कुराते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं। एक अन्य वीडियो में अमानत बंसल फेरे के दौरान कार्तिकेय चौहा...

पाकिस्‍तान-तुर्की के दोस्‍त को अमेरिका से बड़ी राहत दिलाने जा रहा इजरायल, भारत के करीबी की बढ़ेगी टेंशन, निशाने पर ईरान भी

Image
तेलअवीव: इजरायल अपने करीबी सहयोगी शिया मुस्लिम देश अजरबैजान को अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत दिलाने के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन से बातचीत में जुट गया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू चाहते हैं कि अमेरिका, इजरायल और अजरबैजान के बीच एक त्रिपक्षीय गठजोड़ बनाया जाए। इजरायली पीएम कार्यालय ने कहा, 'अजरबैजान काकेकस इलाके में इजरायल का करीबी सहयोगी है। दोनों देशों के बीच सुरक्षा, व्‍यापार, तकनीक और ऊर्जा सेक्‍टर में काफी सहयोग हो रहा है।' अजरबैजान इजरायल का करीबी सहयोगी होने के साथ- साथ तुर्की और पाकिस्‍तान का भी नजदीकी दोस्‍त है। अजरबैजान को साधकर इजरायल ईरान को संदेश दे रहा है जो उसका पड़ोसी देश है। हालांकि इससे अब भारत के दोस्‍त आर्मेनिया की टेंशन बढ़ सकती है जिससे अजरबैजान की नगर्नो कराबाख को लेकर लड़ाई तक हो चुकी है। इजरायली मंत्री ओरिट स्‍ट्रोक ने कहा कि इजरायल और अजरबैजान के बीच दोस्‍ती आपसी हितों के विशेष भागीदारी और लंबे समय से चली आ रही दोस्‍ती पर निर्भर है। उन्‍होंने कहा, 'इजरायल अजरबैजान और अमेरिका के बीच दोस्‍ती को मजबूत करता रहेगा। साथ ही इसको कमजोर करने के प्...

रील में धुआं-धुआं करने को दरका दिया 150 फ्लैट, भाभी संग मिल देवर ने किया ऐसा 'कांड' कि पहुंचे अस्पताल; जानें

Image
ग्वालियर: द लेगेसी प्लाजा में देर रात एक भीषण धमाके से पूरा इलाका दहल गया। यह धमाका पहली मंजिल के एक फ्लैट में हुआ, जिसकी वजह गैस लीक होना बताया जा रहा है। रंजना राणा और अनिल राणा नाम के दो लोग कथित तौर पर गैस लीक कर रील्स बना रहे थे, जिस दौरान लाइट जलाने से यह हादसा हुआ। धमाके में दोनों झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस विस्फोट से पूरी बिल्डिंग में कंपन हुआ और कई फ्लैटों को नुकसान पहुंचा। कई फ्लैटों के दरवाजे और खिड़कियां उखड़ गईं और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। रात दो बजे हुआ था धमाका ग्वालियर स्थित सात मंजिला द लेगेसी प्लाजा अपार्टमेंट में मंगलवार देर रात लगभग 2 बजे एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी। लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उन्हें लगा जैसे बम फटा हो या भूकंप आ गया हो। इस धमाके से पूरी बिल्डिंग हिल गई और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। पहली मंजिल पर स्थित L-1 फ्लैट में हुए इस विस्फोट में रंजना राणा और अनिल राणा नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ...

जोधपुर में शिवराज सिंह के बेटे का विवाह समारोह आज, देश-प्रदेश की राजनैतिक हस्तियां करेंगी शिरकत

Image
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय विवाह बंधन में बंधेंगे। यह भव्य समारोह जोधपुर के उम्मेद पैलेस में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कार्तिकेय लिबर्टी शू कंपनी के निदेशक अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ सात फेरे लेंगे। इस शुभ अवसर पर देश-प्रदेश की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। परिवार के करीबी लोग और उद्योग जगत के कई दिग्गज भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे। संगीत और मेहंदी समारोह में झूमे परिवार के सदस्य बुधवार को शादी से पहले मेहंदी और संगीत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्तिकेय और अमानत ने पारिवारिक सदस्यों के साथ जमकर डांस किया। महिलाओं और रिश्तेदारों ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई और पूरे माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया। शाम को उम्मेद भवन में आयोजित संगीत कार्यक्रम में भी दूल्हा-दुल्हन समेत परिजनों ने बॉलीवुड गीतों पर थिरकते हुए जश्न मनाया। मशहूर संगीतकारों और डांस ट्रूप्स ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से इस आयोजन को और खास बना दिया। विवाह समारोह में शामिल होंगी कई राजनैतिक हस्तियां गुरुवार को होने वाले विवाह ...

500 की जगह 2600₹... होली पर निजी बसों में किराये की लूट, बीच में उतार रहे, जवाबदेही भी नहीं

Image
सुशील कुमार, लखनऊ: होली पर निजी बसों में किराये की लूट शुरू हो गई है। इन बसों में फिलहाल जिस रूट का किराया 500 रुपये प्रति यात्री है, उनमें होली से पहले 12 मार्च के लिए 2000 से 2600 रुपये तक लिए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा मनमानी दिल्ली रूट की निजी बसों में है। ऑनलाइन बुकिंग में भी डायनेमिक फेयर की तर्ज पर किराया बढ़ रहा है। इस बारे में लगातार शिकायतों पर भी परिवहन विभाग ने चुप्पी साध रखी है।बुकिंग वेबसाइटों पर केएसटी, जेएमडी, एके शिल्ड, एजी बस, अंशीराज, अरहान, आरोरा, अशोक, भूमि, बीएसएस कूल कूल, बीटी, चिंतामणि, दीपक राज, ध्रुव, दिवा, दुर्गा, ई-बस इंडिया, फिजा स्मार्ट, जीके ट्रैवेल्स, गोल्डन हॉलिडे, हाइवे स्टार्ट, इंटरनेशल टूरिस्ट, इंटरसिटी स्मार्टबस, जगदंबा, जामा, जय मां काली, जस्ट बस, काशी विश्वनाथ, खजुराहो, केएन नेहरा समेत 40 से ज्यादा बड़े ऑपरेटरों की बसें दिख रही हैं। इन ट्रैवल्स एजेंसियों ने अलग-अलग जगह बुकिंग साइट भी खोल रखी हैं और चार से पांच गुना कर दिया है। बीच में उतार रहे, जवाबदेही भी नहीं मनमानी का आलम यह है कि निजी बस संचालक यात्रियों को गंतव्य तक भी नहीं छोड़ रहे। बीते दि...

जंगल से सटे रिसॉर्ट में बेटे संग आया कपल, रहस्यमय तरीके से गायब

Image
बेंगलुरु : के चामराजनगर जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बांदीपुर के पास रिसॉर्ट से बेंगलुरु का एक परिवार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु पुलिस ने परिवार का पता लगाने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया है। कुछ इस घटना को भूत-प्रेत से जोड़ रहे हैं तो कोई इसे किसी अपराध की वारदात से जोड़ रहा है। वहीं पुलिस का मानना है कि परिवार किसी जंगली जानवर का शिकार हुआ है। फिलहाल परिवार की तलाश जारी है।गुंडलुपेट पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय जे निशांत, उनकी पत्नी चंदना और उनका 10 वर्षीय बेटा 2 मार्च को कंट्री क्लब रिसॉर्ट में गए थे। वह एक दिन तो रिसॉर्ट में नजर आए फिर अचानक अगले दिन गायब हो गए। रिसॉर्ट में मिला सामान परिवार अपना सामान रिसॉर्ट के कमरे में छोड़कर अपनी कार में कहीं गया और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने बताया कि परिवार अपनी कार से बांदीपुर वन क्षेत्र के मंगला रोड तक गया था। वहीं से वे गायब हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सामान की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक बी. टी. कविता ने रिसॉर्ट का दौरा किया और जां...

₹4550000000000 का फायदा, शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ा

Image
नई दिल्ली: कई दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर मार्केट में रौनक लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स में जहां 800 अंकों से ज्यादा की तेजी आई तो वहीं निफ्टी ने भी जबरदस्त बढ़त बनाई। सेंसेक्स की इस तेजी के साथ निवेशकों को 4.55 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। बुधवार को मार्केट की ओपनिंग तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स तेजी के साथ 73005 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दोपहर 12 बजे तक 73848 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट आई। दोपहर 12 बजे से 73808 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्ट में भी दोपहर 12 बजे तक 275 अंकों की तेजी आई और यह 22358 अंक पर था। कितना हुआ फायदा? बुधवार को मार्केट में तेजी आने से निवेशकों को लाखों करोड़ रुपये का फायदा हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप बुधवार दोपहर तक 4.55 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 390.14 लाख करोड़ रुपये हो गया। यानी निवेशकों को कुछ ही घंटों में 4.55 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। किनमें आई तेजी? बुधवार को निफ्टी 50 में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्ट...

राजस्थान में माफियाओं का बढ़ रहा राज!, अवैध खनन करने वालों ने सात वनकर्मियों को किया घायल

Image
बूंदी: राजस्थान में अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं, वह वन कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। राजसमंद में क्षेत्रीय वन अधिकारी की हत्या और साथी वनकर्मी को गंभीर घायल करने की वारदात के बाद बूंदी जिले में भी इस तरह की घटना सामने आई है। अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर अवैध खनन माफियाओं के सदस्यों ने वनकर्मियों की टीम पर हमला कर दिया। जानलेवा हमले में क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित सात वनकर्मी घायल हुए हैं। धारदार हथियारों से हमला किया गया है। अवैध तरीके से लकड़ी काटने की मिली थी सूचना सरकारी बैठकों में अधिकारी अवैध खनन नहीं होने की दुहाई देते हों, मगर हकीकत इसके विपरीत है। अवैध खनन बेखौफ जारी है। अवैध खनन रोकने जाने वाली टीमों पर हमला किया जा रहा है। जिले के मायजा नाका के केसरपुरा वनखंड में अवैध खनन की सूचना पर रविवार देर शाम वन विभाग की टीम पहुंची। अवैध खननकर्ताओं ने वन विभाग की टीम पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया। खननकर्ताओं ने कुल्हाड़ी, लाठियों, सरिए व पत्थरों से टीम पर हमला कर दिया। बदमाश हथियारों के दम पर जब्त किए 2 ट्रैक्टर व 1 जेसीबी छुड़ाकर ले गए। खननकर्ताओं क...

काली स्कॉर्पियो में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड करते थे वो काम, CCTV फुटेज से खुला राज

Image
जयपुर: राजधानी जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों की कई अलग-अलग गैंग सक्रिय है जो लोगों को किडनैप करके लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। दो दिन पहले शिप्रापथ पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जिन्होंने एक छात्र का किडनैप करके परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। वरना दिल्ली ले जाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी। अगले दिन विद्याधर नगर पुलिस ने एक युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों का किडनैप करते थे। उन्हें साइबर केस में फंसा कर गिरफ्तार करने की धमकी देते थे। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी जयपुर में इस तरह की कई वारदातें कर चुके हैं। 60,000 वसूले, डेढ़ लाख रुपए और मांगे विद्याधर नगर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया बताते हैं कि रविवार 2 मार्च को परिवादी गिरिराज साहू ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसने कहा कि वाट्सअप के जरिए एक युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जब वह अपने दोस्त के साथ बताई गई लोकेशन पर पहुंचा तो एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में बैठे लड़का लड़की ने अपनी गाड़ी में बैठाया। उन दोनों ने खुद को साइबर क्राइम के पुलिसकर्मी बताकर गिरफ्तार करने की धमक...

₹56,000 करोड़ स्वाहा... 52 हफ्ते के लो पर पहुंचा रिलायंस का शेयर, 36 लाख निवेशकों को झटका

Image
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई और यह 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गया। बीएसई पर यह 3.63% की गिरावट के साथ 1156.00 रुपये पर आ गया। इससे कंपनी के मार्केट कैप में करीब 56,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस बीच ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) पर बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में नाकाम रहने के कारण लिए 14 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PLI कार्यक्रम के तहत आयात निर्भरता को कम करने के प्रयास का हिस्सा था।विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार भारतीय शेयरों को बेच रहे हैं जिससे घरेलू बाजार में लगातार गिरावट आई है। पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी निवेशकों ने कड़ी मौद्रिक नीतियों, भू-राजनीतिक तनाव और मजबूत अमेरिकी डॉलर की चिंताओं के कारण भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाला है। इसका असर रिलायंस के शेयरों पर भी देखा गया है। पिछले छह महीनों में रिलायंस के शेयरों में 23% गिरावट आई है और यह अपने उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये से 28% नीच...

ईरान ने किया कमाल, दुश्‍मन अमेरिका के 55 साल पुराने M60 टैंक को बनाया महाशक्तिशाली, इजरायल के लिए खतरे की घंटी

Image
तेहरान: इजरायल और अमेरिका के ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले के खतरे के बीच ईरानी सेना ने 50 से ज्‍यादा एम-60 टैंक को शामिल किया है। ईरान ने इस टैंक को सुलेमान-402 नाम दिया है। यह अमेरिका के एम60 टैंक को ही रिवर्स इंजीनियरिंंग के जरिए अपग्रेड करके बनाया गया है। इस टैंक को शामिल करने से ईरानी सेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है। ईरान की राजधानी तेहरान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसमें इन टैंकों को शामिल क‍िया गया। इन नए टैंकों के आने से ईरान के पुराने पड़ चुके टैंक बेड़े को नई ताकत मिल गई है। अमेरिका और इजरायल के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान अब सैन्‍य हथियारों में आत्‍मनिर्भरता हासिल करना चाहता है। ईरान ने एम60 अमेरिकी टैंक को पूरी तरह से अपग्रेड करके उसे सुलेमान-402 नाम से पेश किया है। ईरान ने शीतयुद्ध के समय में अमेरिका से 1970 के दशक में राजा शाह के शासनकाल के दौरान इस एम60 टैंक को खरीदा था। यह उस समय अमेरिका का मुख्‍य युद्धक टैंक हुआ करता था। ईरान की सेना अमेरिकी और इजरायली हथियारों को कॉपी करके उसे अपना बनाने में माहिर है। अब एम60 टैंक के मामले में भी ईरान ने यह कमाल करके ...

भारतीय राफेल से बेहतर पाकिस्तान का चीनी J-10C... अभिनंदन के साथ हवा में उलझने वाले पाकिस्तानी पायलट का दावा, जानें किसमें कितना दम

Image
इस्लामाबाद: फरवरी 2019 में भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी। इसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयरफोर्स ने खदेड़ दिया था। इस दौरान डॉग फाइट में एक भारतीय मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया था। इस डॉग फाइट का हिस्सा रहे पाकिस्तानी वायु सेना के पायलट नौमान अली खान ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान की एयर फोर्स की तुलना की है। खास बात ये है कि इन छह सालों में भारतीय वायु सेना के बेड़े में राफेल फाइटर जेट शामिल हो चुका है।हम न्यूज के एक कार्यक्रम में जब नौमाल अली खान से भारत के पास राफेल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्षेत्र के बदले हुए एयर डायनिमिक के बारे में बात की। पाकिस्तानी वायु सेना के अधिकारी ने कहा कि भारत ने राफेल खरीदा है तो पाकिस्तान ने जे-10सी को शामिल किया है। पाकिस्तानी पायलट ने अपने जे-10सी को क्षेत्र का सबसे बेहतरीन लड़ाकू जहाज बताया, जिसे 2022 में पाकिस्तानी वायु सेना में शामिल किया गया था। जे-10सी को बताया राफेल से बेहतर नौमान अली खान ने कहा, 'जे-10सी 4.5 पीढ़ी का फ्रंट ...

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को लगाई झाड़, लेकिन चिंता तो भारत को भी होगी

Image
ट्रंप का यूक्रेन के मामले में रवैया दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। टीवी पर पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे ट्रंप और उनके साथी जेलेंस्की पर भड़के। इस घटना के कई मायने हैं, खासकर भारत के लिए। ऐसा लगता है कि ट्रंप, पुतिन के उस सिद्धांत से सहमत हैं जिसमें USSR के पूर्व सदस्य देशों की संप्रभुता सीमित है। लेकिन जो पुतिन के लिए ठीक है, वो लोकतांत्रिक देशों के लिए नियम नहीं हो सकता। दुनिया का सबसे ताकतवर लोकतांत्रिक देश, अमेरिका, जब सीमा पार आक्रमण को हल्के में लेता है, तो एक खतरनाक संदेश जाता है। यह संदेश है कि एक देश दूसरे देश पर कब्जा कर सकता है और उसे कोई खास नुकसान नहीं होगा। भारत को पूर्वी पड़ोसी देश की विस्तारवादी नीतियों और पश्चिमी सीमा पर राज्य प्रायोजित आतंकवाद का सामना करना पड़ा है। इसलिए, ट्रंप का नजरिया भारत के लिए चिंता का विषय है।जब कोई ताकतवर नेता दूसरे देश की सीमाओं का उल्लंघन करता है, तो उसके कई गंभीर परिणाम होते हैं। सबसे बड़ा नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ता है। इतिहास गवाह है कि युद्धविराम का मतलब शांति नहीं होता। जब पीड़ित देश अपनी स्वतंत्रता और सीमाओं पर अड़ा रहे, त...

NIA के दबंग ऑफिसर IPS राजेश आर्य को सरकार का तोहफा, अनिल पालीवाल को मिला बड़ा पद, जानें इनके बारे में सबकुछ

Image
जयपुर: भारतीय पुलिस सेवा दो सीनियर अफसरों को राज्य सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। आईपीएस राजेश आर्य और आईपीएस अनिल पालीवाल को सरकार ने पदोन्नत किया है। दोनों ही अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वेतन श्रृंखला से पुलिस महानिदेशक (डीजी) वेतन श्रृंखला पर पदोन्नत किया गया है। ये दोनों अफसर वर्ष 1994 बैच के आईपीएस हैं। शनिवार 1 मार्च की देर रात को कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं राजेश आर्य सीनियर आईपीएस राजेश आर्य केंद्रीय सेवाओं के लिए प्रतिनियुक्ति पर हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हें को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है। आर्य फरवरी 2019 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। लगातार ढाई साल तक यानी अगस्त 2022 तक वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संयुक्त निदेशक रहे। इसके बाद उन्हें सुरक्षा परिषद सचिवालय में ही अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई। हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन का अध्यक्ष बनाया गया। यह नई जिम्मेदारी उन्हें 1 जनवरी 2025 को दी गई। लंबे समय तक ट्रेनिंग एकेडमी में रहे राजेश आर्य आईपीएस राजेश आर्य मूलरूप से...

बांग्लादेश आकर अपने लोगों को दिलाऊंगी इंसाफ... शेख हसीना की मोहम्मद यूनुस को चुनौती, ढाका की राजनीति में मचेगी हलचल!

Image
ढाका : भारत में निर्वासन में रह रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि वह जल्दी ही अपने वतन वापस जा सकती हैं। उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर देश की व्यवस्था को पटरी से उतार देने का आरोप लगाया है। भारत से एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि वह ढाका लौटकर यूनुस के गैरकानूनी कामों की जांच कराएंगी और लोगों को न्याय दिलाएंगी। सबसे ज्यादा समय बांग्लादेश की पीएम रहीं हसीना ने देश में भारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बाद 5 अगस्त, 2024 को ढाका छोड़ दिया था और भारत आ गई थीं।अवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना ने एक वीडियो संदेश में अपने मुल्क के लोगों से कहा, 'मैं वापस आऊंगी और सबकी जांच होगी। मोहम्मद यूनुस की सरकार ने आतंकवादियों को खुला छोड़ दिया है। वे लोगों को मार रहे हैं और सड़कों पर उत्पाद मचा रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के संस्थानों पर अवैध कब्जा कर लिया है। मैं वापस आकर अपने लोगों को इंसाफ दिलाऊंगी।' हसीना ने यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप शेख हसीना ने यूनुस पर आतंकवादियों को छोड़ने और उनका देश के संस्थानों पर अवैध कब्जा कराने का आर...

बिहार शिक्षा विभाग से '10 करोड़ का खेल' कर गए हेडमास्टर, 8 प्रधानाध्यापकों से वसूले जाएंगे 969000 रुपये; जानें

Image
पटना: के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। कई जिलों के प्रधानाध्यापकों पर लाखों रुपये की अवैध निकासी का आरोप है। हाईकोर्ट ने कई प्रधानाध्यापकों की अपील खारिज कर दी है। विभाग ने जुर्माना लगाया है और वेतन से कटौती की चेतावनी दी है। यह घोटाला पिछले पांच सालों से चल रहा था। जांच के बाद कई प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई हुई है। क्या है पूरा मामला बिहार के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई है। यह गड़बड़ी पिछले पांच साल से चल रही थी। जिले के कई स्कूलों में अवैध तरीके से पैसे निकाले गए। जब सरकार ने जांच शुरू की, तो आरोपी प्रधानाध्यापक पहले डीईओ के पास गए। लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली तो वे हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने कई प्रधानाध्यापकों की याचिकाएं खारिज कर दीं। विभाग ने आरोपी लगाया है। अगर वे समय पर पैसे नहीं जमा करते हैं, तो उनके वेतन से काटा जाएगा। 10 करोड़ रुपये की अवैध निकासी राज्य के कई जिलों में मिड डे मील योजना में लगभग 10 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का आरोप है। समस्तीपुर जिले में अब तक 70 लाख रुपये की गड़बड़ी साम...