वैकेंसी निकली नहीं, योगी के महाकुंभ में युवाओं के बाइक का खर्चा निकालने वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य और दिव्य का आयोजन हुआ। सरकार इस आयोजन को अब जनता के बीच लेकर पहुंच रही है। तमाम कार्यक्रमों में सीएम योगी भव्य और दिव्य महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन की चर्चा करते दिख रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले भव्य और दिव्या महाकुंभ के आयोजन को सनातन समाज के बीच बड़े स्तर पर प्रचारित किया जा रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष लगातार आयोजन की कमियों को सामने लाते रहे हैं। अब उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, प्रयागराज में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को लेकर सीएम योगी ने महाकुंभ से फायदे पर बयान दिया था। इस पर अखिलेश यादव ने रोजगार की वैकेंसी जारी न होने का तंज कसा है। योगी ने क्या कहा? सीएम योगी आदित्यनाथ एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस दौरान उनसे महाकुंभ के आयोजन पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक सनातनियों ने पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ मेला ने बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मुहैय...