लखनऊ में सीएम आवास के बाहर दो मासूमों संग आत्‍मदाह करने पहुंची महिला, प्रतापगढ़ में दबंगों से थी परेशान

ऋषि सेंगर, लखनऊ: लखनऊ में सीएम आवास से कुछ दूरी पर प्रतापगढ़ की रहने वाली महिला ने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके बच्चों को बचा लिया। महिला और उसके बच्चों को गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया। महिला ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। कोई सुनवाई न होने से वह परेशान थी, इसलिए यह कदम उठाया। प्रतापगढ़ के रानीगंज में फटनपुर स्थित सुरवा मिश्रपुर गांव में रेखा मिश्रा परिवारीजनों के साथ रहती है। वह शुक्रवार सुबह दो बच्चों के साथ लखनऊ में सीएम आवास के पास लामार्ट चौराहे पर पहुंच गईं। वहां उसने अपने व बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालना शुरू किया तो पुलिसकर्मियों की नजर उसके ऊपर पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही उसे और बच्चों को पकड़ लिया। महिला और उसके दोनों बच्चों को गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां महिला ने बताया कि सुरवा मिश्रपुर गांव में उसकी जमीन है, जिस पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर लिया है। उसके पुराने कच्चे घर को भी उन लोगों ने गिरवा दिया। महिला का दावा है कि वह परिवारीजनों के साथ झोपड़ी डाल कर रह थी, आरोपितों ने उसमें आग लगा दी। उसे सरकार की ओर से आवास मिला था, जिसमें आरोपियों ने ताला डाल दिया। स्थानीय पुलिस ने ताला तोड़वा कर कब्जा दिलाया था। वह पांच महीने से न्याय के लिए भटक रही है। वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय के लिए गुहार लगाने के लिए आई थी। साथ ही मन बना लिया था कि सीएम से मुलाकात नहीं हुई तो आत्मदाह कर लेगी।

प्रतापगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया

गौतमपल्ली पुलिस ने प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दी। प्रतापगढ़ के फटनपुर थाने से पुलिस व राजस्व की टीम गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन पहुंची थी। गौतमपल्ली पुलिस के मुताबिक महिला ने लिखित में दिया है कि गांव के कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया था कि लखनऊ जाकर सीएम आवास के पास आत्मदाह कर लेना। ऐसा करने से उसके मामले में जल्दी सुनवाई होगी। महिला ने बच्चों के साथ आत्मदाह के प्रयास को लेकर माफी मांगी है। साथ ही यह भी कहा कि वह अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट है। महिला और उसके बच्चों को प्रतापगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।


from https://ift.tt/kT6qXEh

Comments