अवैध खनन रोकने के लिए IAS सौम्या झा बड़े एक्शन में, अधिकारियों को दिए टास्क से ऐसे मचेगी खलबली

टोंक : राजस्थान के टोंक में अवैध खनन को रोकने के लिए कलेक्टर डॉ. सौम्या झा बड़े एक्शन मूड में है। अवैध खनन को रोकने के कलेक्टर ने कमर कसते हुए अधिकारियों के साथ एसआईटी की बैठक ली। इसमें उन्होंने जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए एक्शन प्लान लागू किया है। इसके तहत जिले में होने वाली अवैध खनन गतिविधियों को प्रभावी ढंग रोकने के लिए अधिकारियों को विभिन्न टास्क दिए गए। इस प्लान में टोंक एसपी विकास सांगवान भी एक्टिव होकर जुटे हुए हैं। जिन्होंने पुलिस के सभी अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिए अलर्ट कर दिया है।
अवैध खनन गतिविधियों के स्रोत और स्थानों को चिन्हित करें: टोंक कलेक्टर
जिले में चल रही अवैध खनन गतिविधियों की रोकने को लेकर टोंक कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए विशेष मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईटी सड़क मार्ग पर बनाए गए नाकों की नियमित जांच करें और अवैध गतिविधियों के स्रोतों और स्थानों को चिन्हित करें। साथ में उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।अवैध खनन में लिप्त वाहनों से भारी पेनल्टी वसूले
जिले में अवैध खनन के खिलाफ टोंक कलेक्टर सौम्या झा काफी एक्शन मोड में है। इस दौरान उन्होंने डिग्गी और गुंसी में बने नाकांे से गुजर रहे डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली की सख्ती से जांच करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा डीटीओ को बिना नंबर वाले ट्रैक्टर ट्राॅली, ओवरलोड और अवैध खनन में लिप्त वाहनों से भारी पेनल्टी राशि वसूलने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में टोंक एसपी विकास सांगवान ने भी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट होकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इस दौरान बैठक में एसआईटी टीम के कई सदस्य मौजूद थे।from https://ift.tt/CjSo8zG
Comments
Post a Comment