बांग्लादेश आकर अपने लोगों को दिलाऊंगी इंसाफ... शेख हसीना की मोहम्मद यूनुस को चुनौती, ढाका की राजनीति में मचेगी हलचल!

ढाका: भारत में निर्वासन में रह रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि वह जल्दी ही अपने वतन वापस जा सकती हैं। उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर देश की व्यवस्था को पटरी से उतार देने का आरोप लगाया है। भारत से एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि वह ढाका लौटकर यूनुस के गैरकानूनी कामों की जांच कराएंगी और लोगों को न्याय दिलाएंगी। सबसे ज्यादा समय बांग्लादेश की पीएम रहीं हसीना ने देश में भारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बाद 5 अगस्त, 2024 को ढाका छोड़ दिया था और भारत आ गई थीं।अवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना ने एक वीडियो संदेश में अपने मुल्क के लोगों से कहा, 'मैं वापस आऊंगी और सबकी जांच होगी। मोहम्मद यूनुस की सरकार ने आतंकवादियों को खुला छोड़ दिया है। वे लोगों को मार रहे हैं और सड़कों पर उत्पाद मचा रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के संस्थानों पर अवैध कब्जा कर लिया है। मैं वापस आकर अपने लोगों को इंसाफ दिलाऊंगी।'

हसीना ने यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप

शेख हसीना ने यूनुस पर आतंकवादियों को छोड़ने और उनका देश के संस्थानों पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया है। हसीना ने अपने समर्थकों से वादा करते हुए कहा है कि वह ढाका लौटकर उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। हसीना ने ये संकेत भी दिया है कि वह बांग्लादेश के अगले चुनाव में अवामी लीग का नेतृत्व कर सकती हैं। में आने वाले समय में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसकी दो बड़ी वजह हैं। एक तो हसीना की ओर से बांग्लादेश वापसी के संकेत दिए गए हैं। अलावा उनके खिलाफ आंदोलन चलाने वाले छात्रों ने भी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। ऐसे में हसीना की अवामी लीग और छात्रों के दल के बीच दिलचस्प टकराव देखने को मिल सकता है।

छात्रों ने भी बनाई नई पार्टी

शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने वाले विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले छात्रों ने हाल ही में राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में सलाहकार बने छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने नई पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सरकार से इस्तीफा दे दिया है। वह इस पार्टी के संयोजक होंगे, जो बांग्लादेश के लोगों के लिए एक वैकल्पिक राजनीतिक विकल्प पेश करेगी।


from https://ift.tt/pdZ75BF

Comments