अंग्रेजों अब कहां गई खेल भावना? लानत है बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, हमारे ऋषभ पंत के खिलाफ ऐसा 'डर्टी गेम'
नई दिल्ली: भारतीय इतिहास इस बात का गवाह है कि अंग्रेज किसी के सगे नहीं होते...खासकर हम भारतीयों के। इतिहास में जुल्म ढाया तो आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। इंग्लैंड के कप्तान और गेंदबाजों ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जो हरकत की है उसे देखकर हर किसी भारतीय को गुस्सा आएगा। बेन स्टोक्स समेत जोफ्रा आर्चर ने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज , जो कि पहले से ही चोटिल थे, उन्हें और चोटिल करने की कोशिश की। अब पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी कहां गए? उनकी खेल भावना कहां गई? अब किसी का बयान क्यों नहीं आ रहा?
पहले दिन ऋषभ पंत हुए थे गंभीर रूप से चोटिल
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत के पैर पर बहुत जूर से क्रिस वोक्स की गेंद लगी थी। उनका पैर सूज गया था और खून भी आ रहा था। पंत पहले दिन 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद जब पंत की स्कैन्स की रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि उनको टो फ्रैक्चर हुआ है। ऐसा लग रहा था कि दूसरे दिन ऋषभ बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। ऋषभ पंत चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। भले ही वह लंगड़ा रहे थे। फिर भी खेलने के लिए उतरे। उनकी इस मानसिकता को, उस जज्बे को हर किसी ने सलाम किया।फिर इंग्लैंड ने खेला डर्टी गेम
ऋषभ पंत जैसे-तैसे बल्लेबाजी करने के लिए तो आ गए थे। लेकिन, उनका टो फ्रैक्चर था जिसकी वजह से वह लंगड़ा रहे थे और उनको खेलने में भी दिक्कत हो रही थी। हालांकि, पंत की चोट पर इंग्लिश टीम ने बिल्कुल भी रहम नहीं खाया, बल्कि उन्होंने डर्टी गेम खेलना शुरू कर दिया। ऋषभ पंत के पैर में पहले से ही काफी गंभीर चोट लगी हुई थी। अगर, उस पैर पर फिर से बॉल लगती तो वह और भी चोटिल हो जाते। इंजरी और भी ज्यादा गंभीर हो जाती। करियर भी दांव पर लग सकता था।लेकिन, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर बार-बार ऋषभ पंत को यॉर्कर गेंद डाल रहे थे। इससे उनके इरादे साफ पता लग रहे थे कि वह पंत के उसी पैर (जिसपर चोट लगी है) पर फिर से बॉल मारना चाहते हैं और उन्हें और भी ज्यादा चोटिल करना चाहते हैं। अब इससे ज्यादा बुरा और क्या हो सकता है? हालांकि, पंत ने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को उनके नापाक इरादों में सफल नहीं होने दिया। पंत ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। पंत 54 रन बनाकर फिर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।from https://ift.tt/RvfgzVL
Comments
Post a Comment