VIDEO: मेरी टी-शर्ट हटाकर पसीना चाटेगा, शुभमन-ईशान की घिनौनी बातचीत, स्टंप माइक में सबकुछ रिकॉर्ड
डोमिनिका: क्रिकेट मैच के दौरान हमने स्टंप माइक में कई बार दिलचस्प बातचीत रिकॉर्ड होते देखी है। विरोधी प्लेयर्स से स्लेजिंग, टीममेट्स की प्लानिंग यहां तक की कप्तान को अपने ही खिलाड़ियों पर बरसते भी देखा और सुना गया। गालीगलौज रिकॉर्ड हो जाना भी कुछ नया नहीं है। मगर इस बार स्टंप माइक में कुछ ऐसी बातचीत रिकॉर्ड हुई है, जिसे सुनते ही आपको घिन आने लगेगी। ये बातचीत भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में हुए पहले टेस्ट मैच की है। जिसमें शुभमन गिल और ईशान किशन शामिल हैं।दरअसल, भारत ने वेस्टइंडीज दौरे की अपनी शुरुआत जीत से की। दो महीने लंबे चलने वाले इस दौरे में दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिसका पहला टेस्ट भारत ने तीसरे ही दिन पारी और 141 रन के विशाल अंतर से हराया। पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन ही बना पाई। नौ विकेट गिराने के बाद जब भारत से सिर्फ एक कदम दूर था। तब प्लेयर्स सेलिब्रेशन मोड में आ चुके थे। इसी दौरान शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ एक घिनौना मजाक कर डाला। स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई बातचीत में शुभमन गिल की आवाज साफ तौर पर सुनी जा सकती है, वह ईशान किशन से कहते हैं, 'मेरी टी-शर्ट हटाकर पसीना चाटेगा? ये सुनकर ईशान किशन चौंक गए और जवाब दिया, 'पागल-वागल है क्या? गिल तब स्टंप्स के करीब शॉर्ट मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे और ईशन किशन विकेटकीपिंग का मोर्चा संभाले हुए थे। अब सोशल मीडिया पर किसी यूजर ने इसका वीडियो ट्वीट किया है, जिसे आप भी देख सकते हैं।मैच की बात करें तो यह ईशान किशन का डेब्यू टेस्ट था। अपने पहले टेस्ट में भले ही ईशान किशन को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला हो, लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया। पहली पारी में दो अहम कैच लपके। खुद कप्तान रोहित शर्मा भी उनके प्रदर्शन से खुश थे। दूसरी ओर शुभमन गिल के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 11 गेंद में सिर्फ छह रन ही बनाए। अब गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में दोनों ही युवा प्लेयर्स पर निगाहें होंगी।
from https://ift.tt/5uytvi9
Comments
Post a Comment