यह मोदी नहीं...है, पीएम के लिए कांग्रेस के अधीर रंजन ने ये क्या कह दिया!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/100464894/photo-100464894.jpg)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 2000 रुपये के नोट को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, 'ये मोदी नहीं... मोदी हैं। लोग उन्हें '... मोदी' कह रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल-ममता की बैठक पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'आप और टीएमसी कांग्रेस को कमजोर करने और अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में एक ही नीति का पालन करती हैं। इस प्रकार दोनों दल भाजपा की मदद करते हैं।'मुर्शिदाबाद में जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भाजपा विरोधी गठबंधन को नबन्ना आने और बैठक करने की कोई जरूरत है।' दोनों पार्टियां कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। आप, तृणमूल से कोई भी बीजेपी या नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं बोलता है। दोनों पार्टियों की बीजेपी के साथ मिलीभगत है।
'हिंदुत्व की होड़ जारी'
बहरामपुर सांसद ने ममता और केजरीवाल पर एक साथ हमला बोला। अधीर ने कहा, 'ममता और केजरीवाल दोनों बीजेपी के साथ हिंदुत्व की होड़ जारी रखे हुए हैं। तृणमूल और आप का मकसद कांग्रेस को कमजोर कर खुद को मजबूत करना है। ये दोनों दल भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। कभी भी संघर्ष में शामिल न हों।'मोदी को बदलना चाहते हैं लोग'
यूपी ने कर्नाटक में 200 सीटों पर चुनाव लड़ा, कांग्रेस से कुछ महत्वपूर्ण सीटें हारीं। यहां तक कि ममता बनर्जी ने भी कर्नाटक चुनाव से पहले तृणमूल के खिलाफ कुछ नहीं कहा। वे भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे! कर्नाटक चुनाव के बाद लोग मोदी का बदलाव चाहते हैं। जब लोग इस सरकार से निराश हैं तो यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेतृत्व के बिना विपक्षी गठबंधन संभव नहीं है।'from https://ift.tt/uqPhLSN
Comments
Post a Comment