लोगन पॉल पर WWE मेहरबान, चुपचाप के साइन लिया ये खास ऑफर

नई दिल्ली: ने एक बड़ा समझौता किया है। इसकी घोषणा स्मैकडाउन में की गई। ने स्मैकडाउन में घोषणा की कि उनका पॉडकास्ट अब कंपनी के साथ एक दीर्घकालिक समझौते का हिस्सा है। लोगन पॉल न केवल एक पहलवान हैं, बल्कि Impaulsive के साथ कंपनी की पॉडकास्ट टीम का भी हिस्सा हैं। पहले कई सुपरस्टार्स पॉडकास्ट पर आ चुके हैं। उन्होंने कई दिलचस्प कहानियां बताई हैं। उम्मीद है कि यह सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में WWE सुपरस्टार्स की और कहानियां सुनने को मिलेंगी और वे पॉडकास्ट में दिखाई देंगे।WWE ने पहले भी कई पॉडकास्ट समझौते किए हैं। कंपनी के अंडरटेकर के "Six Feet Under" पॉडकास्ट, कोडी रोड्स के "What Do You Want To Talk About?" पॉडकास्ट और स्टैफनी मैकमोहन के "What's Your Story?" शो के साथ भी समझौते हैं।लोगन पॉल ने स्मैकडाउन में जैली रॉल को बाधित करने के बाद यह खबर दी। उन्हें विस्तार से बताने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इसके तुरंत बाद शो में हंगामा हो गया। यह देखना बाकी है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम भविष्य में लोगन पॉल को कैसे बुक करते हैं।लोगन पॉल सिर्फ एक रेसलर ही नहीं हैं, बल्कि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। उनके यूट्यूब पर काफी फैन फॉलोइंग है। WWE के साथ हुए इस समझौते को लेकर लोगम पॉल ने कहा, 'Impaulsive अब WWE का हिस्सा है।' इसका मतलब है कि उनके पॉडकास्ट पर WWE से जुड़ी और भी बातें सुनने को मिलेंगी। लोगन पॉल WWE में भी अपने फैंस को काफी इंटरटेन कर रहे हैं।


from https://ift.tt/dlp2ThD

Comments