गोद में बच्चा लेकर शादीशुदा प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी महिला, बोली- साथ लेकर जाऊंगी
लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र के ग्राम रेवन में एक महिला अपने बच्चे को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई और तीन दिनों तक घर के बाहर डेरा डाले रखा। बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई और लोगों का मजमा लगा रहा। महिला ने दावा किया है कि वह पहले से शादीशुदा था। युवक उसे भगा ले आया और पत्नी की तरह साथ रखा, उसके साथ काफी समय से उसके प्रेम-संबंध है। युवक की लगभग दो साल पहले शादी हुई है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का आरोप है कि यहां रहने वाले लड़के से उसका प्रेम संबंध है। युवक की शादी के बाद भी संबंध कायम रहा। युवक उसे भागकर ले आया था और उसके साथ वह गुरसरांय में रहने लगी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला के आरोप के अनुसार 15 जुलाई को युवक रेवन गांव जाने की बात कहकर निकला था, उसके बाद लौटकर नहीं आया। जब वह उसकी तलाश में रेवन पहुंची तो पता चला कि वह घर में नहीं है।
दो साल पहले कर ली दूसरी शादी
युवक ने लगभग दो साल पहले किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। महिला ने कहा कि वह युवक को अपने साथ लेकर जाएगी। दूसरी ओर गांव में रह रही युवक की पत्नी ने कहा कि उसका पति ऐसा नहीं कर सकता है। यह महिला जबरन उसके पति के पीछे पड़ी है। महिला लगातार दावा करती रही कि युवक से उसकी शादी छतरपुर में हो गई थी और उसके बाद गुरसरांय में एक साथ रहे। जब महिला ने अपने माता-पिता को बताने की कोशिश की तो युवक ने मना करते हुए धमकी दी। महिला ने कहा कि वह अपने प्रेमी की तलाश में तीन दिन से उसके घर के सामने बैठी है। पुलिस से शिकायत की है। क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।from https://ift.tt/QuCIGFU
Comments
Post a Comment