क्या आप भी ढूंढ रहे हैं ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब? चीनी गिरोह के बिछाए जाल से सावधान..हो जाएगा करियर बर्बाद
क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं? तो सावधान हो जाएं। चीन में बैठे गिरोह ने इंटरनेट की दुनिया में ऐसा जाल बिछा रखा है, जिसमें एक बार फंसे तो फिर निकलना मुश्किल हो जाएगा। यूपी के लखनऊ में ऐसे ही एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने जब चीजें खंगाली तो पता चला कि पूरा नेटवर्क चीन से ऑपरेट हो रहा है। चीन में बैठे का गिरोह की नजरें भारत के कई शहरों पर हैं। खासतौर से यूपी-बिहार के युवाओं उन युवाओं पर जो कम समय में घर बैठे ज्यादा पैसा कमाने का सपना देखते हैं। देशभर में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है जो की तलाश में रहते हैं। कुछ को अपनी जरूरतें पूरी करनी होती हैं तो कुछ को अपने शौक। बस ऐसे ही युवा चीनी गिरोह के रडार पर रहते हैं। चीन के गिरोह इन पर नजर रखते और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर फंसा लेते।
यूपी साइबर टीम की बड़ी कामयाबी
यूपी के लखनऊ में साइबर क्राइम पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई कि चीनी गिरोह की निगाहें खासतौर से 19 से 22 साल के युवाओं को तलाशती हैं। इस उम्र में युवा अपनी पढ़ाई के साथ खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में रहते हैं। बस यही चीज पड़ोसी मुल्क में बैठे जालसाजों के लिए काम की साबित हो रही है। ये जालसाज नौकरी की फर्जी भर्ती निकालने के नाम पर अपना जाल जॉब पोर्टल और इंटरनेट पर बिछा देते हैं। फिर इंटरव्यू के नाम पर तगड़े मुनाफे का लालच दिया जाता।ये 5 राज्य निशाने पर
यूपी साइबर क्राइम पुलिस ने जब नेटवर्क खंगाले तो पता चला कि पांच राज्यों में यह जाल ज्यादा फैला हुआ है। महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, तमिलनाडु और असम से इस गिरोह के सदस्यों की काफी शिकायतें मिलीं हैं। यूपी में जो युवा पकड़े गए हैं, उनकी उम्र 19 से 22 साल के बीच ही है। ये आरोपी चीनी ठगों से जुड़कर देशभर में डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। यह भी पता चला है कि अधिकतर युवाओं को गर्लफ्रेंड घुमाने या शाही खर्च करने का शौक ले डूबा।हो जाएं सावधान
युवा उम्र में सभी के खर्चें होते हैं और अक्सर पॉकेट मनी को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम जॉब की तलाश करना गलत नहीं है। मगर इसके लिए सावधान रहना जरूरी है। इंटरनेट पर साइबर ठगों का जाल बिखरा पड़ा है। अगर कोई कम समय में मोटे मुनाफे की बात करता है तो तुरंत सावधान हो जाएं क्योंकि इसकी संभावना बहुत ही ज्यादा है कि यह फ्रॉड है। थोड़ा सा लालच आपका पूरा करियर बर्बाद कर सकता है। पार्ट टाइम जॉब की तलाश सिर्फ वेरिफाइड प्लेटफॉर्म से ही चुनें और अगर कोई इस तरह की पेशकश करता है तो तुरंत उसकी सूचना साइबर पुलिस को दें।from https://ift.tt/Yec7IbX
Comments
Post a Comment