गाज‍ियाबाद में हनीट्रैप में फंसा रिटायर्ड डीएसपी, गंवा बैठा साढ़े पांच लाख रुपये, केस दर्ज

गाजियाबाद: इंदिरापुरम निवासी सेवानिवृत्त डीएसपी ने क्षेत्र के ही रहने वाले दंपती और उनकी बेटी पर हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपियों पर उनके खिलाफ कोर्ट में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने और 5.50 लाख रुपये उधार लेकर धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है।सेवानिवृत्त डीएसपी ने कोर्ट के आदेश पर में केस दर्ज कराया है। सेवानिवृत्त डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाले दंपति से उनकी पुरानी पहचान थी। आरोप है कि दंपती ने में दो लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ समय बाद वापस कर दिए। इसके बाद मकान खरीदने के नाम पर 70 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने गांव की जमीन बिकने से मिले 5.50 लाख रुपये दंपती को दे दिए। आरोप है कि इसी दौरान दंपती की बेटी ने कॉल कर उनको अपना नंबर सेव कराया और बात करने के लिए कहा। वॉट्सऐप पर दंपति की बेटी ने आपत्तिजनक मेसेज भी किए। वह अपने फोटो भी भेजती रही और उनसे आपत्तिजनक विडियो भेजने के लिए भी कहा। इस बात पर उन्होंने युवती को डांट दिया। आरोप है कि इसके बाद जब उन्होंने अपनी उधार दी हुई रकम वापस मांगी तो दंपति ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दे दी और केस दर्ज कराया। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी दंपती पूर्व में भी इसी तरह के जरिए ब्‍लैकमेल करके लोगों से रुपये ऐंठ चुके हैं। आरोपियों ने उन्हें भी ब्लैकमेल किया। उन्होंने कोर्ट का सहारा लेकर केस दर्ज कराया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/1dTFviV

Comments