धूम मचाने को तैयार लखनऊ का तूफान, वानखेड़े में टूटेगा रफ्तार का रिकॉर्ड, दहशत में बल्लेबाज
मुंबई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हो सकती है। मयंक यादव इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। चोट के कारण मयंक को अभी तक मौका नहीं मिला है, लेकिन एलएसजी ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले मयंक को एक लेकर ऐसा अपडेट दे दिया है जिससे हार्दिक पंड्या की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी।मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से कहर बरपाया था। वहीं अब ने अपने सोशल मीडिया पर मयंक की एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'कल दिखेगा ताबड़तोड़ अंदाज।' हालांकि, मयंक प्लेइंग इलेवन में रहेंगे या फिर इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनके खेलने को लेकर एक बड़ा हिंट जरूर दे दिया है। लखनऊ को हर हाल में चाहिए जीतमुंबई के खिलाफ की लखनऊ की टीम में वापसी होती है तो इसमें कोई शक नहीं की टीम की गेंदबाजी स्ट्रेंथ मजबूत होगी। इसके अलावा लखनऊ को मुंबई के खिलाफ किसी भी हाल में जीत चाहिए, क्योंकि टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है। प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और ज्यादा मजबूत करनी है तो टीम को जीत से कम कुछ नहीं चाहिए होगा।वहीं की टीम भी अपने लय में है। मुंबई ने लगातार चार मैच जीतकर बेहतरीन वापसी की है। मुंबई के भी 10 अंक है, लेकिन लखनऊ से बेहतर रनरेट के कारण वह पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। लखनऊ और मुंबई दोनों के लिए यह टूर्नामेंट का 10वां मैच होगा। ऐसे में यहां जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसके 12 अंक हो जाएंगे। ऐसे में बचे हुए चार मैच में से अगर वह दो में भी जीत दर्ज कर लेती है तो उसका प्लेऑफ में जाना पक्का हो जाएगा।
from https://ift.tt/eAQ94Od
Comments
Post a Comment