दीया कुमारी ने उषा तो भजनलाल शर्मा ने जेडी वेंस का किया स्वागत, देखें आमेर किले से ताजा तस्वीरें

जयपुर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार संग जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले के दौरे पर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए दो हथिनियों पुष्पा और चंदा को सजाया गया था। राजस्थानी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद वेंस परिवार आमेर महल के अंदर दाखिल हुआ।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने किया औपचारिक स्वागत

महल परिसर में उपराष्ट्रपति वेंस का औपचारिक स्वागत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। वहीं, उनकी पत्नी उषा वेंस का स्वागत ने किया। इस दौरान पारंपरिक तरीके से मेहमानों का अभिनंदन हुआ।

परिवार संग महल का भ्रमण, बेटी को दिखाया किला

वेंस ने महल की छत पर खड़े होकर अपनी बेटी को गोद में उठाकर किले के चारों ओर का दृश्य दिखाया। इसके बाद वे शीशमहल पहुंचे, जहां कांच और कीमती पत्थरों से सजे भव्य कक्ष की सुंदरता को निहारा।

हाथी स्टैंड से लेकर जलेब चौक तक का सफर

वेंस को हाथी स्टैंड से पुलिस की जीप द्वारा आमेर महल लाया गया। रास्ते में उन्होंने महल के बाहरी हिस्सों के अलावा मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग भी देखा। इसके बाद वे जिप्सी से जलेब चौक पहुंचे, जहां हथिनियों ने पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया।

भारत दौरे पर हैं वेंस, दिल्ली से जयपुर की यात्रा

वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद देर रात जयपुर पहुंचे।

रामबाग पैलेस में विश्राम, सुबह गार्ड में टहलने निकले

जयपुर में वेंस रामबाग पैलेस में ठहरे हैं। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे वे सैर के लिए नंगे पांव गार्डन में निकले और फिर परिवार संग नाश्ता किया।


from https://ift.tt/X0xqi7S

Comments