गर्मी में गुलाबी जैकेट पहन टिकट चेक कर रही थी फर्जी TTE, यात्रियों ने वीडियो बनाकर RPF को सौंप दिया

झांसी: ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक महिला ने टीटीई के अंदाज में पैंट और शर्ट पहना। गले में रेलवे का कार्ड भी लटकाया। उसके ऊपर से गुलाबी रंग की जैकेट भी पहन ली। और हर एक यात्री का टिकट चेक करने लगी। जिसके पास टिकट नहीं मिलता उससे जुर्माने की रकम भी मांगती। इसी बीच कुछ जागरूक पैसेंजर्स को शक हुआ तो पूछताछ शुरू हुई और वीडियो भी बन गया। फर्जीवाड़े का मामला निकलने पर उसे RPF के सुपुर्द कर दिया गया। यह मामला झांसी स्टेशन का है। झांसी स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में फर्जी महिला टीटीई के पकड़े जाने पर हंगामा मच गया। डबरा से कंट्रोल मैसेज पर झांसी पहुंची ट्रेन को स्टेशन स्टॉफ के साथ आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पहुंचने के बाद घंटों पूछताछ के बाद मामला चर्चा में आया तो जीआरपी थाने को सूचना दी। आरोपी से काफी देर तक पूछताछ की गई। फिरोजपुर से छिंदवाड़ा जा रही ट्रेन नंबर-14624 पातालकोट एक्सप्रेस में फर्जी महिला टीटीई यात्रियों के टिकट जांच करते हुए पकड़े जाने की सूचना पर हंगामा मच गया। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार और महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई। काफी देर तक पूछताछ के बाद भी आरपीएफ कार्रवाई नहीं कर सकी। मामला चर्चा में आने के बाद आरपीएफ ने फर्जी महिला टीटीई पर कार्रवाई के लिए जीआरपी से सम्पर्क किया। इधर जीआरपी ने बिना तहरीर के आधार पर फजी महिला टीटीई पर कार्रवाई से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी आरपीएफ के कब्जे में है।


from https://ift.tt/Xpyh971

Comments