IVF बच्चे का डीएनए टोपी और कंकाल से हुआ मैच, जयराज की हत्या का रहस्य अमेरिकी तकनीक से सुलझा
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/112914251/photo-112914251.jpg)
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में, एक 16 वर्षीय आईवीएफ बच्चे, जयराज पटेल की हत्या का रहस्य सुलझ गया है। 17 महीने पहले हुए इस जघन्य अपराध का खुलासा डीएनए टेस्ट के ज़रिए हुआ। पुलिस ने बताया कि जयराज के सौतेले भाई मानवेंद्र पटेल ने संपत्ति विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी थी। यह मामला मार्च 29, 2023 का है, जब जयराज लापता हो गया था। उसके पिता लक्ष्मण पटेल ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लगभग डेढ़ महीने बाद, 14 मई को एक खेत में कंकाल और फटे कपड़े मिले, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया।
आईवीएफ बच्चा था जयराज
दरअसल, जयराज एक आईवीएफ बच्चा था, इसलिए शुरुआती डीएनए टेस्ट उसके माता-पिता से मेल नहीं खाया। पुलिस ने आईवीएफ सेंटर से संपर्क साधा, लेकिन गोपनीयता नियमों और रिकॉर्ड न होने के कारण आगे नहीं बढ़ सके। मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने हार नहीं मानी। उन्होंने अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली एक तकनीक के बारे में पढ़ा, जहां आईवीएफ बच्चों की पहचान उनके व्यक्तिगत सामान से की जाती है।चंडीगढ़ के प्रयोगशाला में भेजा गया सामान
पुलिस ने जयराज की टोपी, आईडी कार्ड और दस्ताने चंडीगढ़ की एक प्रयोगशाला में भेजे। दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि इन वस्तुओं पर मौजूद त्वचा के कोशिकाओं का डीएनए मृतक के कंकाल से मेल खा गया।कंकाल का किया गया दाह संस्कार
हालांकि, हत्यारे का पता नहीं चल सका था। एक साल बाद, हाई कोर्ट के आदेश पर जयराज के माता-पिता को अंतिम संस्कार के लिए कंकाल सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद, जांच में तेज़ी आई और नए सिरे से डीएनए और फोरेंसिक टेस्ट कराए गए।चचेरे भाई ने की थी हत्या
इसी दौरान जयराज का सौतेला भाई मानवेंद्र पटेल पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसने कबूल किया कि उसने मोटरसाइकिल सिखाने के बहाने जयराज को बुलाया और संपत्ति विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी। 24 अगस्त, 2024 को मानवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।फोरेंसिक तकनीक से सुलझा मामला
एसपी सोमवंशी ने कहा कि टीम वर्क और आधुनिक फोरेंसिक तकनीकों ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। इस मामले में एएसपी मिश्रा, पथरिया एसडीओपी रघु केशरी, पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी, सिस मुफेस खान और बलविंदर सिंह की टीम ने जांच की।from https://ift.tt/AaQ38cP
Comments
Post a Comment