लड़की ने देखा कोबरा तो युवक को बचाया, फिर जो वही लड़की के साथ हुआ, देखें 'नागराज' का रेस्क्यू वीडियो
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/112079004/nbt-video.jpg)
कोटा : राजस्थान के कोटा शहर में एक भाई-बहन भलाई का काम करते हुए खुद मुसीबत में फंस गए। सोनू मीणा अपनी बहन के साथ कोटा खुला विश्वविद्यालय गए थे। वापस जाते समय लड़की ने आगे चल रही एक बाइक में कोबरा सांप दिखा। भाई - बहन ने बाइक सवार को रोका और सांप निकालने की कोशिश की, लेकिन सांप उनके स्कूटर में घुस गया। काफी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने सांप को रेस्क्यू किया।यह घटना बुधवार को हुई जब सोनू और उनकी बहन विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे। गेट के पास उन्हें आगे चल रही बाइक में एक काला सांप दिखाई दिया। सोनू ने तुरंत बाइक सवार को रोका और खुद भी अपना स्कूटर रोक दिया। उन्होंने बाइक में छिपे कोबरा को निकालने की कोशिश की।
कोबरा छिपा तो स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया
कोबरा सोनू के स्कूटर में घुस गया और सीट के नीचे छिप गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने सांप को निकालने की कोशिश की लेकिन वो बाहर नहीं आया। आखिरकार, नगर निगम के स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया।गोविंद शर्मा श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन से तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बड़ी सावधानी से स्कूटर की सीट हटाई और करीब 3 फीट लंबे कोबरा को रेस्क्यू किया। बाद में, वन विभाग के निर्देश पर सांप को लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ दिया गया।यह घटना कोटा में बारिश के मौसम में बढ़ते सांपों के खतरे को दर्शाती है। मानसून के दौरान अक्सर वाहनों में सांप निकलने की खबरें आती रहती हैं। यह घटना लोगों को सतर्क रहने और सांप दिखने पर तुरंत विशेषज्ञों की मदद लेने की सीख देती है।from https://ift.tt/6lSnRoI
Comments
Post a Comment