हरियाणा में राज्यसभा के लिए BJP में कई दावेदार, कांग्रेस-जेजेपी के नेता एक-दूसरे के पाले में डाल रहे गेंद

चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने हरियाणा से एक राज्यसभा सीट को रिक्त घोषित करते हुए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। अब तक कांग्रेस के हिस्से में रही इस सीट से करीब दो साल के लिए बीजेपी अपना राज्यसभा सांसद सदन में भेजेगी। रिक्त हुई सीट का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक होगा। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से कई दावेदार हैं, जिन्होंने लॉबिंग शुरू कर दी है। 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में इस समय विधायकों की संख्या 87 है। इनमें बीजेपी के 41, कांग्रेस के 29, जननायक जनता पार्टी के 10, निर्दलीय पांच, हरियाणा लोकहित पार्टी और आईएनएलडी के एक-एक विधायक शामिल हैं। हरियाणा से इस समय सुभाष बराला, रामचंद्र जांगड़ा और कृष्ण लाल पंवार बीजेपी से तो कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय कोटे से बीजेपी समर्थित राज्यसभा सांसद हैं। इससे पहले कांग्रेस के कोटे से दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा से राज्यसभा के सांसद थे। दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सांसद बनने के बाद रिक्त हुई सीट को निर्वाचन आयोग की तरफ से बुधवार को रिक्त घोषित कर दिया।आंकड़ों के हिसाब से यह सीट बीजेपी के पास जाएगीवर्तमान राजनीतिक आंकड़ों के हिसाब से यह सीट बीजेपी के पास जाएगी। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई, रामबिलास शर्मा, किरण चौधरी समेत कई नेता प्रबल दावेदार हैं। बीजेपी में जहां उक्त नेता लॉबिंग कर रहे हैं, वहीं कार्यक्रम घोषित होने से पहले कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी इस रिक्त हुई सीट के लिए गेंद एक-दूसरे के पाले में डाल रहे हैं। ऐसे में संभावना बहुत कम है कि विपक्ष की तरफ से इस सीट के लिए किसी को प्रत्याशी बनाया जाए।हरियाणा के राज्यसभा चुनाव कार्यक्रमअधिसूचना जारी होगी : 14 अगस्तनामांकन की अंतिम तिथि : 21 अगस्तनामांकन की जांच :22 अगस्तनाम वापसी की अंतिम तिथि : 27 अगस्तमतदान की तिथि : 3 सितंबरमतगणना: 3 सितंबर


from https://ift.tt/X081FSx

Comments