क्या होती है ASL सिक्योरिटी, जिसके घेरे में रहेंगे मोहन भागवत, PM मोदी जैसा होगा सुरक्षा प्रोटोकॉल
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/112856319/nbt-video.jpg)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अब उनकी सुरक्षा Z+ को अपडेट करके एडवांस सिक्योरिटी लाइजन ( ASL) कर दिया गया है। जिसके बाद अब मोहन भागवत को पीएम मोदी और अमित शाह जैसी सुरक्षा मिलेगी। दरअसल कुछ दिन पहले ही मोहन भागवत को लेकर IB को थ्रेट अलर्ट आया था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को Z+ से बढ़ाकर ASL लेवल का करने का फैसला लिया है।
कितना मजबूत होता है ASL का सुरक्षा घेरा
अब और मजबूत हो गया है। ASL पॉटोकॉल के बाद अब मोहन भागवत को पीएम मोदी वाली सुरक्षा मिलेगी। इसके साथ ही अब वो विशेष तौर पर तैयार किए गए हेलिकॉप्टर से ही यात्रा करेंगे और उनके दौरे से पहले उस जगह की समीक्षा होगी और रिहर्सल भी किया जाएगा। नए प्रोटोकॉल की तहत मोहन भागवत की सुरक्षा में जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय एजेंसियां तैनात रहेगी। अब नई सिक्योरिटी के बाद CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां मोहन भागवत को दौरा होगा। उनके ग्रीन सिग्नल के बाद ही मोहन भागवत उस जगह पर जाएंगे।ASL सिक्योरिटी की मुख्य विशेषताएं
एएसएल सिक्योरिटी () एक ऐसा सुरक्षा स्तर है जो अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्तियों को दिया किया जाता है। यह एक उच्च स्तर की सुरक्षा है जो आम तौर पर राजनेताओं, उद्योगपतियों, और अन्य प्रमुख हस्तियों को दी जाती है। इसमें व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड, बुलेटप्रूफ कारें, सुरक्षित घर, और लगातार निगरानी जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं। ASL सुरक्षा में शामिल सुरक्षा एजेंसियां लगातार संभावित खतरों का आकलन करती रहती हैं और सुरक्षा व्यवस्था को उसके अनुसार समायोजित करती हैं। ASL सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीक जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, सेंसर, और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जाता है। ASL सुरक्षा में शामिल सुरक्षा अधिकारी विशेष रूप से प्रशिक्षित होते हैं और वे विभिन्न प्रकार के खतरों से निपटने में सक्षम होते हैं।from https://ift.tt/2yPb9sx
Comments
Post a Comment