दिल्ली में कुत्ते के साथ की थी ज्यादती, अब PETA नाम बताने वाले को देगी 50 हजार का इनाम
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/110028740/photo-110028740.jpg)
नई दिल्ली: जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था PETA (पेटा) ने पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में हुए एक कुत्ते के साथ बेरहमी करने वाले शख्स का नाम बताने वाले को ₹50,000 का इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल,सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जगतपुरी के एक व्यक्ति को कथित तौर पर एक कुत्ते को पीटते हुए दिखाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया कि कुछ हफ्ते पहले एक शख्स लाठी से बेरहमी से कुत्ते को पीट रहा है, जिससे उसका पैर टूट गया और सिर में चोटें आईं। पीएफए और स्थानीय कार्यकर्ता दिव्यांश शर्मा ने 2 मई को भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 429 (पशु क्रूरता) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी का पता नहीं चलने के बाद, पेटा ने इनाम की घोषणा करने का फैसला किया। संस्था ने कहा कि पेटा भारत उस व्यक्ति की गिरफ्तारी और सजा दिलाने में मदद करने वाली किसी भी जानकारी को देने वाले को ₹50,000 तक का इनाम देगी। जानवरों को नुकसान पहुंचाने वाले इंसानों के भी सगे नहीं PETA (पेटा) का यह भी कहना है कि जो लोग जानवरों को सताते हैं वो अक्सर इंसानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। PETA इंडिया की क्रूरता प्रतिक्रिया समन्वयक सुनायना बसु ने कहा, 'PETA भारत सिफारिश करता है कि जानवरों को प्रताड़ित करने वालों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए और उन्हें परामर्श दिया जाए क्योंकि जानवरों को प्रताड़ित करना गहरी मनोवैज्ञानिक परेशानी का संकेत देता है।'जानवरों के साथ क्रूरता करने वाले ही अपराधी बनते हैं सुनायना बसु ने कहा कि शोध बताता है कि जो लोग जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं वे अक्सर वही होते हैं जो बार-बार ऐसा करते हैं और आगे चलकर दूसरे जानवरों और इंसानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। फॉरेंसिक रिसर्च एंड क्रिमिनोलॉजी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि जो लोग जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं उनकी हत्या, बलात्कार, डकैती, हमला, धमकी, उत्पीड़न और नशीले पदार्थों का सेवन जैसे अन्य अपराध करने की संभावना तीन गुना अधिक होती है।
from https://ift.tt/g9Je8Pl
Comments
Post a Comment