इस बड़ी IT कंपनी का कर्मचारियों को सख्त फरमान, कहा - नहीं लौटे ऑफिस तो जाएगी नौकरी

नई दिल्ली: दिग्‍गज () ने अपने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। कंपनी ने फरमान जारी किया है कि कर्मचारियों के पास नौकरी बचाने का आखिरी मौका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को से कहा है कि अगर वह कई बार अपने कर्मचारियों को ऑफिस वापस आने की सूचना दे चुकी है। अगर कर्मचारी अब भी इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है। दरअसल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पहले सप्ताह में 3 दिन ऑफिस आकर काम करने की सहूलियत दी थी। लेकिन अब कर्मचारियों को पूरी तरह से ऑफिस से काम करने का फरमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से बार-बार बुलाने के बाद भी कर्मचारी ऑफिस नहीं आ रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम ही करना चाहते हैं। इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस जैसी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया था।

कर्मचारियों को भेजा मेल

कॉग्रिजेंट ने अपने कर्मचारियों को इस संबंध में मेल भेजा है। इसमें कंपनी ने लिखा है कि बार-बार याद दिलाने के बाद भी अगर कर्मचारी ऑफिस आकर काम नहीं करेंगे तो उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के करीब 3,47,700 कर्मचारी हैं। इनमें से भारत में ढाई लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। कर्मचारियों के मुताबिक, भारत के कई शहरों में उनके कई सहकर्मियों को एचआर द्वारा मौखिक चेतावनी दी गई है कि अगर उनके प्रोजेक्ट में उन्हें कुछ दिनों के लिए ऑफिस से काम करने की जरूरत होती है तो वे काम पर वापस ऑफिस आ जाएं। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि ऑफिस लौटने की कोई विशेष तिथि नहीं दी गई थी क्योंकि यह प्रोजेक्ट्स की जरूरत पर निर्भर करता है।

कई कंपनियों के कर्मचारी ऑफिस लौटे

दूसरी आईटी कंपनियों जैसे इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस ने भी अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस बुला लिया है। इन कंपनियों के कर्मचारी साल 2023 से पूरे हफ्ते ऑफिस आकर काम करना शुरू कर चुके हैं। अब कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस वापस बुला रही हैं।


from https://ift.tt/EQxi1n9

Comments