IPL: जीत कर भी दिल्ली को राहत नहीं, हार के साथ लखनऊ के लिए भी प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/110135465/nbt-video.jpg)
नई दिल्ली: कुछ पेचिदा कैलकुलेशन के सहारे प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद लिए मंगलवार को अपने अंतिम लीग मैच में उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की पहली शर्त पूरी की और अपने कुल अंक 14 तक पहुंचा दिया। हालांकि नेट रनरेट को सुधार पाने की उनकी मंशा पूरी नहीं हो सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 208/4 का मजबूत टोटल खड़ा किया था और नेट रनरेट को निगेटिव से पॉजिटिव में लाने के लिए उसे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 79 से आगे नहीं जाने देना था, जो हो नहीं सका। निकोलस पूरन (61 रन) और अर्शद खान (58 रन) की बदौलत लखनऊ ने अपना टोटल 189/9 तक पहुंचा कर दिल्ली की प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने दी। अब दिल्ली की प्लेऑफ की राह अन्य टीमों के परिणाम पर टिकेगा। हालांकि बड़ा नुकसान लखनऊ का हुआ जिसके पास अपने अंतिम दो मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंचने का चांस था। लेकिन अब दिल्ली की ही तरह वह भी गणित के भारी हिसाब-किताब में उलझ गया।पोरेल-स्टब्स ने मचाया शोरइससे पहले, दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टान स्टब्स ने खूब शोर मचाया। पोरेल ने शुरुआती ओवर्स में 58 रन (33 बॉल, 5 फोर, 4 सिक्स) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि डेथ ओवर्स में हाईएस्ट स्ट्राइकरेट रखने वालों में शामिल स्टब्स ने आखिरी ओवरों में 57* रन (25 बॉल, 3 फोर, 4 सिक्स) की धुआंधार पारी खेलकर टीम के टोटल को 208/4 तक पहुंचाया। पोरेल ने जहां 21 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की वहीं स्टब्स ने 22 गेंद में यह काम किया।नो जेक, नो प्रॉब्लमइस आईपीएल 100 प्लस गेंद खेलने वालों में हाईएस्ट स्ट्राइकरेट 237 जेक फ्रेजर मैकगर्क का था। टीम को चौके-छक्कों की बरसात के साथ उनसे एक और तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन जेक के खिलाफ इन स्विंग गेंदों की रणनीति के साथ उतरे अर्शद खान ने दूसरी ही गेंद पर चलता कर दिया। भारी गर्मी के बीच स्टेडियम में पहुचे दर्शक ठंडे पड़ चुके थे। दिल्ली के बैटर्स को भी इससे उबरने में कुछ गेंदों का वक्त लगा। वो इनिंग्स का तीसरा ओवर था, जिसने मैदान पर फिर गर्मी पैदा की। अभिषेक पोरेल ने अर्शद पर 21 रन बटोर डाले। दूसरे छोर से उन्हें शाई होप का साथ मिला और दोनों ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए पावरप्ले में टीम का टोटल एक विकेट पर 73 रन पर पहुंचा दिया।डेथ में ट्रिस्टान फिर बेस्टवरप्ले में पोरेल ने 16 बॉल पर 43 रन बनाए और आठवें ओवर में सिर्फ 21 गेंद पर पांच फोर और चार सिक्स की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने होप के साथ मिलकर 49 गेंद पर 92 रन की पार्टनरशिप करके टीम को फ्रंट फुट पर डाल दिया था। बिश्नोई ने होप (38) को चलता किया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर आए। बीच के ओवर्स में रन तो आए लेकिन उसकी रफ्तार थोड़ी घट गई। पावरप्लें में फायरी स्टार्ट करने वाली दिल्ली की टीम मिडल ओवर्स (7-15) में सिर्फ 63 रन ही बटोर सकी। दिल्ली की रफ्तार थोड़ी धीमी हो चुकी थी लेकिन ट्रिस्टान स्टब्स मैदान पर थे और इस वजह से दिल्ली खेमा निश्चिंत नजर आया। इस सीजन अभी डेथ ओवर्स में 50प्लस गेंद खेलने वाले बैटर्स में सबसे ज्यादा 253 का स्ट्राइकरेट रखने वाले स्टब्स ने एक बार फिर डेथ में अपना बेस्ट दिया। स्टब्स ने 19वां ओवर करने आए नवीन उल हक पर कुल 21 रन बटोरे और टीम टोटल को 200 के पार पहुंचा दिया।
from https://ift.tt/HnDvTjM
Comments
Post a Comment