पिता का हाथ थामे दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे थे केजरीवाल, आज की पूछताछ हुई कैंसिल

नई दिल्ली: आप सांसद के साथ हुई बदसलूकी के मामले में आज अरविंद केजीरवाल के माता- पिता से पूछताछ करने वाली थी। हालांकि अभी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली पुलिस सीएम के माता पिता से पूछताछ नहीं करेगी। केजरीवाल घऱ पर दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस का इंतजार करते हुए केजरीवाल ने किया ट्वीट

कुछ देर पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर माता पिता के साथ पुलिस का इंतजार करते हुए फोटो और वीडियो पोस्ट की थी। वीडियो को पोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा था कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। भले ही आज दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के माता- पिता से पूछताछ करने का फैसला कैंसिल कर हो लेकिन उससे कुछ देर पहले ही दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि जब से सीएम जेल से बाहर आए हैं, बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है। उनके रोज-रोज नए हमले सीएम और आम आदमी पार्टी पर हो रहे हैं। बीजेपी वाले सोच रहे थे कि सीएम चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे, लेकिन ऊपर वाले की कृपा और कोर्ट की वजह से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी दिल्ली पुलिस को केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ के लिए भेज रहे हैं। मैं पीएम से पूछना चाहती हूं कि वो दोनों बुजुर्ग हैं, 80 से 85 साल उनकी उम्र है। बीमार रहते हैं। बिना सहारे चल नहीं पाते हैं। उनसे पूछताछ के लिए वह पुलिस को भेज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले बीमार माता-पिता पर अत्याचार कर रहे हैं।


from https://ift.tt/i7smGve

Comments