केदारनाथ धाम: शुरू हुई तीर्थयात्रा, ऐसे करें बाबा केदार का मंदिर में दर्शन

केदारनाथ: उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर का कपाट शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिया गया। इसके साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गई है। ऋषिकेश से 4000 तीर्थयात्रियों का ग्रुप गुरुवार को बाबा केदार के दर्शन के लिए रवाना हुआ। ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलने से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को अधिक परेशानी नहीं हो रही है। हालांकि, ऋषिकेश में लंबी लाइन लगने के कारण लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, केदारनाथ मंदिर चारधाम तीर्थयात्रा सर्किट का हिस्सा है। देश में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। केदारनाथ मंदिर के पीछे, केदारनाथ शिखर, केदार गुंबद और अन्य हिमालयी चोटियां हैं।केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार को खुल गए। अक्टूबर तक यहां पर यात्रा जारी रहेगी। केदारनाथ मंदिर में सुबह 4:00 से रात 8:00 बजे तक बाबा का दर्शन होता है। अप्रैल से जून ओर सितंबर-अक्टूबर में केदारनाथ की यात्रा करना सबसे बेहतर होता है। मॉनसून की समाप्ति के बाद यात्रा का समय सबसे अच्छा माना जाता है। आप ट्रेन, बस और हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम तक पहुंच सकते हैं। शुक्रवार को बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है।

ऐसे पहुंचे बाबा केदारनाथ

केदारनाथ धाम जाने के लिए आप ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं। ऋषिकेश स्टेशन तक आप देश के विभिन्न कोनों से पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से एनएच-58 के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं। इससे 216 किलोमीटर की यात्रा कर वहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग से आप गौरीकुंड तक पहुंच सकते हैं। उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, चमोली आदि से आसानी से बसें मिल जाती हैं। गौरीकुंड एनएच-109 पर स्थित है, यह रुद्रप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ता है।केदारनाथ धाम जाने के लिए हवाई जहाज भी ले सकते हैं। केदारनाथ जाने के लिए निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट है। यह केदारनाथ से 238 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप हेलिकॉप्टर की सुविधा ले सकते हैं। इसके अलावा मध्यमहेश्वर मंदिर, कल्पेश्वर मंदिर, रुद्रनाथ मंदिर, वासुकी ताल ट्रेक, चोराबारी ताल, चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रेक जैसे कई दर्शनीय और आध्यात्मिक स्थान हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

केदारनाथ धाम जाने के लिए लोगों को कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। केदारनाथ धाम में ठंड और बारिश जैसी स्थिति दिखती है। इसलिए रेनकोट और गर्म कपड़े रखना जरूरी होता है। इसके अलावा चार धाम यात्रा या केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी किया गया है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन इस बार यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा यात्रा के लिए जाने से पहले अच्छे जूते और स्वास्थ्य का बेहतर रहना है।


from https://ift.tt/xbC9iG0

Comments