'मोदी सरकार जवाब दे?' राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपनाया नया पैंतरा, जानिए पूरा माजरा

पटना: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। हालांकि ये पिछली दफा के मुकाबले थोड़ा कम रहा। लेकिन देश में राजनीतिक गहमागहमी काफी तेज है। NDA अपने विकास के कामों के आधार पर वोट मांग रहा है, जबकि विपक्ष ने चुनावी मैदान में नया पैंतरा अपनाया है। विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान में बदलाव करना चाहती है और संविधान का विरोध करती है। इसके बाद, राजद सुप्रीमो ने भी भाजपा पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं और इस मुद्दे पर पीएम मोदी से सवाल किए हैं।

लालू यादव का नया पैंतरा

राजद नेता लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और भाजपा के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सवाल किया कि 'भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार और बीजेपी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित देश के सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान से नफ़रत क्यों है? मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र और संविधान क्यों समाप्त करना चाहती है? जवाब दें?' नीचे देखिए लालू प्रसाद यादव का वो ट्वीट...

तेजस्वी यादव भी लगा चुके यही आरोप

इससे पहले, विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी संविधान में संशोधन करने और आरक्षण को खत्म करने के लिए 400 सीटें मांग रहे हैं। सरकार बनाने के लिए 273 सीटें पर्याप्त हैं। इस चुनाव का उद्देश्य संविधान और राष्ट्र की रक्षा करना है। यह स्पष्ट है कि विपक्षी नेता इन कार्रवाइयों के माध्यम से चुनाव में प्रचार के लिए नया एजेंडा तैयार कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने विपक्षियों को दिया करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने कल यानी 26 अप्रैल के बिहार दौरे के दौरान अररिया और मुंगेर में विपक्ष के आरोपों का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि न तो वे और न ही बाबा साहेब स्वयं संविधान में बदलाव कर सकते हैं। इसलिए विपक्षी नेता भ्रामक एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसे जनता सफल नहीं होने देगी। कर्नाटक मॉडल को पूरे देश में दोहराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


from https://ift.tt/XiDtq9b

Comments