हिटमैन तो हिटमैन ही हैं... जो धोनी और कोहली नहीं कर सके वो अद्भुत रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/109119854/nbt-video.jpg)
मुंबई: आईपीएल में भले ही कुछ सीजन से नहीं चल रहे हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट में रोहित का रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा है। वह इस फॉर्मेट में पहला शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। कप्तान के रूप में रोहित अभी तक एक बार भी टी20 टूर्नामेंट का फाइनल नहीं हारे हैं। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी भी हैं। अब रोहित 250 टी20 मैच जीतने वाले भी पहले भारतीय बन गए हैं।
जीत के मामले में टॉप पर रोहित शर्मा
रोहित शर्मा खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। 2007 में रोहित ने मुंबई की तरफ से अपना टी20 डेब्यू किया था। अभी तक वह 430 मैच खेल चुके हैं। इसमें उनकी टीम ने 250 मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत के लिए रोहित ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्का मारे थे।धोनी और कोहली काफी दूर
भारतीय खिलाड़ियों में कोई भी जीत के मामले में रोहित शर्मा के आसपास नहीं हैं। महेंद्र सिंह धोनी 222 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने अभी तक अपने करियर में 381 टी20 मुकाबले खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में रोहित सिर्फ मुंबई का हिस्सा रहे हैं जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस से पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे।दुनिया में पोलार्ड टॉप पर
वर्ल्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले खिलाड़ी का नाम कीरोन पोलार्ड है। दुनिया की लगभग सभी लीग में खेलने वाले पोलार्ड के प्लेइंग इलेवन में रहते उनकी टीम 359 मुकाबले जीती है। दूसरे नंबर पर 325 जीत के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। वेस्टइंडीज के ही ड्वेन ब्रावो भी 320 मैच जीतने वाली टीम में रह चुके हैं। इसके बाद सुनील नरेन के नंबर आता है। नरेन ने 286 मैच जीते हैं। आंद्रे रसेल के नाम रोहित शर्मा के बराबर ही जीत है लेकिन उन्होंने रोहित से 55 ज्यादा मैच खेले हैं।from https://ift.tt/wslW0p7
Comments
Post a Comment