खेत में गेहूं काट रही बेटी पर तेंदुए ने मारा झपट्टा, बहादुर मां ने हंसिया लेकर दौड़ा लिया
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/109304320/photo-109304320.jpg)
बहराइच: यूपी के बहराइच में तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। इस बीच, निशानगाड़ा रेंज से लगे गांव आजमगढ़पुरवा में रहने वाली महिला रंभा देवी के बहादुरी के किस्से की चर्चा हर तरफ है। खेत में गेहूं की कटाई के दौरान बेटी पर झपट्टा मारने वाले तेंदुए को रंभा ने हंसिया लेकर दौड़ा लिया। अपनी सूझबूझ से महिला ने बेटी और अपनी जान बचा ली। शोर मचाने पर दूसरे ग्रामीण भी हांका लगाते हुए मौके पर आ गए। फिल्हाल वनकर्मियों की टीम पूरे इलाके में तेंदुए की तलाश में कांबिंग कर रही है। रंभा देवी अपनी बेटी किरन के साथ गेहूं की कटाई कर रही थी। इसी दौरान जंगल से निकलकर तेंदुआ वहां आ गया। तेंदुए ने किरन को दबोचने का प्रयास किया। इस पर रंभा ने हंसिया लेकर तेंदुए पर वार किया। घटना की सूचना गांव वालों ने वनक्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को दी। उन्होंने मौके पर वन कर्मियों की एक टीम भेजी।
20 मिनट तक घर में छिपा रहा तेंदुआ
दूसरी ओर, निशानगाड़ा रेंज के ही गांव हलदीप्लॉट में गत शनिवार की रात लोटनराम के घर में तेंदुआ घुस गया। उसने घर में बंधे बछड़े पर हमला कर दिया। तेंदुए की आहट से घर में मौजूद लोगों की आंख खुल गई। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की घेराबंदी से तेंदुआ घर में ही छिप गया। तेंदुआ करीब 20 मिनट तक घर में छिपा रहा। बछड़े को घायल कर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया।from https://ift.tt/ZzOdyRV
Comments
Post a Comment