भारत को ही होगा नुकसान... घर में घुसकर मारने वाले बयान से बौखलाए पाकिस्तानी एक्सपर्ट, दे रहे नसीहत
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/109102314/photo-109102314.jpg)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अज्ञात तरीके से मारे जा रहे आतंकियों को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है। इस दावे में कहा गया कि इन्हें मारने में भारतीय एजेंट्स का हाथ है। वहीं भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत आतंकियों को पाकिस्तान में खोज कर मारेगा। उनके इस बयान की पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा है। पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा ने विदेशी मामलों के एक्सपर्ट साजिद तरार से बातचीत की। इसके आलावा शहबाज शरीफ दोबारा पीएम बनने के बाद सऊदी की यात्रा पर गए हैं, इसे लेकर भी उन्होंने चर्चा की।साजिद तरार ने कहा, 'यह परंपरा रही है कि पीएम या आर्मी चीफ अपना पद संभालने के बाद पहली यात्रा सऊदी अरब की करते हैं। लेकिन अब दौर बदल गया है। सऊदी अब पाकिस्तान से ज्यादा भारत के साथ अच्छे संबंध रख रहा है। क्योंकि वह भारत को एक उभरते पावर के रूप में देख रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'भारत ने भी बड़ी समझदारी से कश्मीर का सारा ठेका यूएई को दे रखा है, जिनसे पाकिस्तान पैसे मांगता है। अब पीएम सऊदी गए हैं लेकिन दुनिया हमसे संबंध नहीं रखना चाहती है।'
घुसकर मारने से भारत का नुकसान!
तरार ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आर्मी चीफ सीरियस नहीं है। क्योंकि इमरान आर्मी चीफ को टार्गेट करते हैं और फिर भी जेल में उन्हें सारी सुविधाएं मिलती हैं।' रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर उन्होंने आगे कहा, 'घुस कर मारने से सिर्फ नुकसान भारत का होगा। पाकिस्तान का कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान के पास है ही क्या, जिसका आप (भारत) नुकसान कर देंगे? भारत सिक्योरिटी काउंसिल की मेंबरशिप चाहता है। इससे आपका ही नुकसान होगा।'भारत को दी नसीहत
साजिद तरार ने आगे इशारों में भारत की तारीफ करते हुए कहा, 'इलेक्शन के कारण भले ही उन्होंने ऐसी बात कही हो। लेकिन एक राजनीति के स्टूडेंट के नाते में कह सकता हूं कि इससे सिर्फ भारत का नुकसान होगा। क्योंकि भारत में टेस्ला आ रही है, दुनिया निवेश कर रही है। ऐसे में इस तरह का बयान उसे नुकसान पहुंचाएगा। अगर संघर्ष होगा तो यहां से पैसा लोग निकाल लेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पड़ोसी चीन की ओर जा रहे हैं और पश्चिमी देश उससे दूर हो रहे हैं। उन्होंने भारत को सलाह देते हुए कहा कि उसका असली दुश्मन चीन है। चीन ने अपनी तरक्की सिर्फ इस कारण की है, क्योंकि वह इंटरनेशनल विवाद में नहीं फंसे।from https://ift.tt/E2l0XOQ
Comments
Post a Comment