राहुल गांधी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया! सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो फर्जी है

नई दिल्ली: चुनाव का समय है, ऐसे में नेताओं से जुड़े फर्जी वीडियो भी खूब वायरल किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राहुल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बूम ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो फर्जी पाया गया। वीडियो उनके पार्टी से इस्तीफा देने का नहीं बल्कि केरल के वायानड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का है। असल वीडियो की आवाज से भी छेड़छाड़ की गई है। वीडियो में एआई की मदद से वॉयस क्लोनिंग की गई है। वायनाड से सांसदी का चुनाव लड़ेंगे जहां उनके सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन होंगे। वायरल वीडियो क्या कहता है? वायरल वीडियो में राहुल गांधी को अपने इस्तीफे की घोषणा करते और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते देखा जा सकता है। इस्तीफे की घोषणा करते हुए वह बोलते हैं, 'मैं राहुल गांधी आज कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं। मुझसे अब चुनावी हिंदू बनने का ढोंग नहीं होता। वीडियो में वह आगे कहते हैं, 'अन्याय यात्रा के बाद न्याय पत्र भी मैंने निकाला लेकिन मोदी जी भ्रष्टाचारियों को जेल भेज रहे हैं। अब मोदी राज में जल्दी हम भ्रष्टाचारियों को जेल भेज दिया जाएगा, इसलिए मैं अपने नाना के घर इटली जा रहा हूं।' एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए एक ने लिखा, 'मैं राहुल गांधी, कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं। मनोरंजन के इस हास्य दौर में सत्यता की अपेक्षा न करें और इसका जमकर आनंद लें।पोस्ट का । पर भी यह वीडियो ऐसे ही दावों के साथ वायरल है। फैक्ट चेक में सामने आया सच फैक्ट चेक बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी की फर्जी एआई-जनरेटेड वॉयस क्लोन को अलग से जोड़ा गया है। मूल वीडियो में वह 2024 के आम चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके जरिए हमें न्यूज आउटलेट 'द हिंदू' के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया तो एक वीडियो मिला। 3 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया यह वीडियो एक वायरल वीडियो से मेल खा रहा था। इस वीडियो को शेयर करते हुए निजी चैनल द हिंदू ने लिखा, 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को वायनाड जिला कलेक्टर रेनू राज को नामांकन पत्र सौंप रहे हैं।पोस्ट का इस कैप्शन से हिंट लेते हुए हमने राहुल गांधी के वायनाड में किए इस नॉमिनेशन से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए। इससे हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 अप्रैल 2014 का अपलोड किया गया यह मिला। मूल वीडियो में राहुल गांधी को अंग्रेजी में कहते सुना जा सकता है, 'मैं राहुल गांधी जनता के सदन में एक सीट भरने के लिए उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया गया हूं। मैं पूरी गंभीरता से पुष्टि करता हूं कि मैं कानून द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा और देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूंगा। इस मूल वीडियो में राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर कोई बयान नहीं है, जैसा कि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है। निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राहुल गांधी की आवाज का दावा पूरी तरह से फर्जी है। इस वीडियो में सुनाई दे रहा ऑडियो AI की मदद से बनाया गया है।(This story was originally published byand republished by NBT as part of the Shakti Collective.)


from https://ift.tt/eRtOy0n

Comments