अमेरिका ने बनाया आग उगलने वाला रोबोडॉगी, सामने पड़ने वाली हर चीज को कर देता है राख, देखें वीडियो
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/103985196/nbt-video.jpg)
वाशिंगटन: आपने हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्में तो जरूर देखी होंगी जहां दूसरे ग्रह से आए प्रीडेटर आग उगलकर सामने पड़ने वाली हर चीज को जलाकर राख कर देते हैं। लेकिन अब ये सिर्फ फिल्मों तक की बात नहीं है, अमेरिका की लैब में एक ऐसा ही डॉगी रोबोट तैयार किया गया है, जो आग उगलता है। इस रोबोट को अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया है और इसे थर्मोनेटर नाम दिया गया है। थर्मोनेटर फ्लेमथ्रोवर से लैस है जो 30 फुट लंबी आग की लपटें फेंक सकता है। रोबोट को बनाने वाली ओहायो स्थित कंपनी थ्रोफ्लेम ने कहना है कि 'थर्मोनेटर' अपनी तरह का पहला डॉगी रोबोट है, जो आग उगल सकता है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, थर्मोनेटर आदेश मिलने पर कहीं भी आग की लपटें फेंक सकता है। ये रोबोट फर्स्ट पर्सन व्यू कंट्रोलर द्वारा संचालित होता है। आग की लपटों को एक लेजर द्वारा नियंत्रित किया जाता है। ये रोबोडॉगी अपने लक्ष्य को इस लेजर बीम की मदद से अंधेरे में भी पहचान सकता है।
आग उगलने वाले रोबोट की डिलीवरी
इस डॉगी रोबोट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह आग उगलता दिखाई दे रहा है। रोबोडॉगी अंधेरे में लेजर बीम की मदद से लक्ष्य को निशाना बनाकर आगे बढ़ता है और अचानक आग की लपटें फेंकना शुरू कर सकता है। इसे देखकर ड्रैगन जैसा दृश्य उपस्थित होता है। रोबोडॉगी उछलने में भी सक्षम है। कंपनी ने बताया है कि ये रोबोट डिलीवरी के लिए उपलब्ध है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 9420 डॉलर (लगभग 7.84 लाख) रुपये बताई गई है।इन चीजों में हो सकता है इस्तेमाल
रोबोडॉग एक लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (LIDAR) द्वारा निर्देशित होता है, जो एक सुरक्षित लेजर तकनीक है, जिसका इस्तेमाल 3डी मैपिंग, सर्वे और कुछ स्वचालित कारों में भी किया जाता है। LIDAR का इस्तेमाल उन ड्रोनों में भी होता है, जो सघन शहरी वातावरण में काम करने के लिए हैं। थ्रो फ्लेम के अनुसार, थर्मोनेटर का उपयोग विभिन्न उद्येश्यों के लिए किया जा सता है। इसमें जंगल की आग पर नियंत्रण और रोकथाम, बर्फ हटाने के साथ ही मनोरंजन और स्पेशल इफेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।from https://ift.tt/iVm3nkj
Comments
Post a Comment