बंपर रिटर्न देने वाले स्मॉल-मिड कैप स्टॉक्स में क्यों आ रही गिरावट? अब क्या करें निवेशक, पूरी डिटेल

नई दिल्ली: नई ऊंचाईयों पर है। बाजार में तेजी के बीच ने भी निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इन स्टॉक्स ने सालभर में ही निवेशकों को 75 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। लेकिन अब इन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। स्मॉल और मिड कैप स्टॉक्स पिछले दिनों बड़ी गिरावट के शिकार हुए हैं। आखिर क्यों निवेशकों को मालामाल करने वाले इन शेयरों में अब गिरावट देखने को मिल रही है। क्या आने वाले समय में दोबारा इनमें तेजी देखने को मिलेगी या गिरावट जारी रहेगी। एक्सपर्ट्स ने इस बारे में जानकारी दी है। अगर आपने भी इन शेयरों में निवेश कर रखा है तो ये खबर आपके काम की है। आईए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इन स्टॉक्स में गिरावट आ रही है और क्या आने वाले समय में इनमें तेजी देखने को मिलेगी या नहीं।

क्या हैं स्मॉल-मिड कैप्स

ऐसी कंपनियां जिनका मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपये से कम होता है उनके शेयरों को स्मॉल कैप स्टॉक्स कहा जाता है। वहीं 5 हजार से 20 हजार करोड़ तक के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर मिड कैप स्टॉक हैं। मल्टीबैगर तलाशने वाले इनवेस्टर अक्सर इन पर दांव लगाते हैं। लॉर्ज कैप के मुकाबले इनमें रिस्क ज्यादा होता है। FY24 में Nifty स्मॉलकैप 100 ने 75% और मिडकैप 100 ने 60% से अधिक रिटर्न दिया। जनवरी तक के 10 महीनों में स्मॉल कैप फंड्स के एसेट्स 2 लाख 48 हजार करोड़ और मिड कैप फंड्स के 2 लाख 90 हजार करोड़ रुपये हो गए थे। लार्ज कैप के एसेट्स 2 लाख 99 हजार करोड़ रुपये पर थे।

क्यों आई गिरावट

दरअसल सेबी को रिस्क दिखा कि अगर बाजार ज्यादा गिरे और निवेशक अंधाधुंध निकासी करने लगे, तो फंड्स को मजबूरी में शेयर बेचने पड़ेंगे। प्राइस पर और बुरा असर होगा। सेबी ने एकमुश्त निवेश को लेकर सतर्क किया। इससे अफरातफरी मच गई। मार्च में स्मॉल कैप फड्स से 94 करोड़ रुपये से अधिक निकासी रही। मिड कैप में इनफ्लो फरवरी के मुकाबले 43% घट गया।

सावधानी की जरूरत

वैल्यूएशन घटने से कुछ शेयरों में एंट्री का मौका दिख सकता है, लेकिन दाव उन पर ही लगाना चाहिए, जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं। स्मॉल-मिडकैप्स में वही रकम लगाए, जिसकी वैल्यू तेजी से घटने पर कलेजा मुह को न आए। स्पेक्युलेटिव चाल के चक्कर में न पड़े। लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें।


from https://ift.tt/nNHPtr2

Comments