'सर तन से जुदा'... बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फिर मिली धमकी, मामला दर्ज
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/109136752/nbt-video.jpg)
छतरपुर: देश भर में प्रसिद्ध के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक बार फिर से धमकी मिली है। इस बार उन्हें यूपी के बरेली से धमकी मिली है। बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक फैज रजा ने उन्हें धमकी दी है। फैज रजा ने फेसबुक पर स्टेट्स लगाया है। साथ ही सर तन से जुदा का गाना भी लगाया। पोस्ट वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगछन के नेता और कार्यकर्ता भड़क गए हैं।
थाने में जमकर किया हंगामा
वहीं, बरेली जिले के आंवला थाना में पहुंचकर हिंदूवादी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा है। साथ ही एक शिकायती आवेदन देते हुए फैज रजा नाम के युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि जिस तरह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे न सिर्फ दोनों पक्षों में माहौल खराब हो सकता है बल्कि हिंदू आक्रोशित भी हो सकते हैं। इसलिए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।पुलिस ने किया मामला दर्ज
इसके साथ ही हिंदूवादी संगठनों के हंगामे एवं शिकायती आवेदन देने के बाद बरेली पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा 502 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।कड़ी सुरक्षा में रहते हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं। कोई भी सामान्य व्यक्ति आसानी से उनके पास तक नहीं पहुंच सकता है। इससे पहले भी बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। यही वजह है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। बागेश्वर सरकार को वाई सेक्योरिटी मिली हुई है।from https://ift.tt/235u9Fg
Comments
Post a Comment