दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के कारण क्या हैं? 16वीं रैंक होल्डर अयान जैन ने बताए यूपीएससी इंटरव्यू के सवाल
भोपाल: यूपीएससी 2023 का रिजल्ट आ गया है। मध्य प्रदेश से कुल 27 छात्र यूपीएससी में सफल हुए हैं। भोपाल के अयान जैन को 16वीं रैंक आया है। 24 साल के अयान का पिछली बार भी यूपीएससी में चयन हुआ था। 87 रैंक होने की वजह से वह आईपीएस बने थे। छुट्टी लेकर फिर से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। इस बार उन्हें सफलता मिल गई है। तीसरी कोशिश में अच्छे रैंक के साथ अयान जैन आईएएस बन गए हैं। अयान जैन की फैमिली में पहले से कई आईएएस और आईपीएस हैं। यूपीएससी रिजल्ट आने के बाद अयान जैन ने नवभारत टाइम्स.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
तीसरी बार में मिली है सफलता
नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए अयान जैन ने कहा कि मुझे तीसरी बार में यह सफलता मिली है। पहली बार में पीटी क्लियर नहीं हुआ था। दूसरी बार में अयान जैन का 87 रैंक आया था। उस समय आईपीएस मिला था। ज्वाइन करने के बाद अयान जैन ने छुट्टी लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि रिजल्ट अच्छा आएगा।आईआईटी दिल्ली से की है पढ़ाई
24 साल के अयान जैन ने बताया कि उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल में बीटेक किया है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली में कई लोग तैयारी करते हैं। साथ ही मेरे घर का भी प्रभाव था। परिवार में कई लोगों ने यूपीएससी क्लियर किया है। मैंने उनलोगों का काम देखा था। साथ ही मुझे करियर का भी आइडिया था। फर्स्ट इयर में हमने अपने दोस्तों के साथ मिलकर करियर ऑप्शन को एक्सपोलर किया, इसके बाद यूपीएससी की तैयारी का फैसला लिया था। बीटेक थर्ड इयर से हमने तैयारी शुरू कर दी थी।2019 में शुरू की थी तैयारी
अयान जैन ने बताया कि पहली बार यूपीएससी के लिए मैंने 2019 में तैयारी शुरू की थी। यह बहुत कठिन परीक्षा है। साथ ही बहुत प्रतिस्पर्धा भी है। अगर आपने फैसला कर लिया है कि तो तैयारी समय से शुरू कर दें। मैं कॉलेज की पढ़ाई भी अच्छे से करता था ताकि एक बैकअप बना रहे। आपके पास दूसरा ऑप्शन हमेशा होना चाहिए।फैमिली में हैं कई आईएएस और आईपीएस
यूपीएससी क्रैक करने वाले अयान जैन ने कहा कि परिवार का मुझे बहुत सपोर्ट मिला है। मेरे परिवार में उस तरह का माहौल भी रहा है। इनके पिता मुकेश जैन रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, अंकल उपेंद्र जैन भी आईपीएस हैं। अयान के बड़े भाई अर्थ जैन भी आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2022 में यूपीएससी क्लियर किया था। यह संयोग है कि उनका रैंक भी 16 ही आया था। अयान ने कहा कि तैयारी के दौरान फैमिली के लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है। अयान ने कहा कि मेरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई है। दो साल पहले भोपाल आया हूं।नौ से दस घंटे की पढ़ाई की
वहीं, अयान ने बताया कि मैंने तैयारी के लिए नौ से दस घंटे तक हर दिन पढ़ाई की है। हालांकि तैयारी के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं है। कई लोग तो ऑफिस में काम करते हुए तैयारी कर लेते हैं। बहुत ज्यादा जोर देने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि यह सफर लंबा रहता है। इसलिए एनर्जी बरकरार रहे।सोशल मीडिया और व्हाट्सएप से दूरी बनाई
अयान ने कहा कि शुरुआती समय में मैं रात के समय ज्यादा पढ़ाई करता था। परीक्षा नजदीक आने पर सुबह के समय पढ़ाई शुरू की। लोग अपने समय से रूटीन बना सकते हैं। मैंने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाई। दूसरी बार मैंने व्हाट्सएप पूरी तरह से छोड़ दिया था। बस कुछ दोस्तों के संपर्क में ही मैं था। उनसे फोन पर बात होती थी। हालांकि फ्रेश होने के लिए आप थोड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं।इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल
यूपीएससी क्रैक करने वाले अयान जैन ने कहा कि इंटरव्यू में बहुत सारे सवाल पूछे गए थे। दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर पूछा गया। इसके साथ ही दिल्ली में पानी की व्यवस्था को लेकर सवाल थे। साथ ही कई अन्य सामान्य मुद्दे भी थे। सारे सवाल ऐसे थे, जिस पर सोचना पड़ रहा था। कुछ सवाल ऐसे थे, जिस पर मैं तैयार था।दिल्ली एयर प्रदूषण के कारण क्या हैं?
वहीं, इंटरव्यू के दौरान अयान जैन से पूछा गया कि दिल्ली एयर प्रदूषण के कारण क्या हैं, इसके सॉल्यूशन क्या हैं? इस पर अयान ने इंटरव्यू में विस्तार से जवाब दिया था। मेंस का रिजल्ट आते ही इंटरव्यू की तैयारी हमें शुरू कर देनी चाहिए। हमने कोचिंग की मदद भी ली है।शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहूंगा
इसके साथ ही अयान ने कहा कि कॉलेज के दिनों में हमने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है। अगर मौका मिलेगा तो फिर से काम करना चाहूंगा। मध्य प्रदेश कैडर हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस सफलता में परिवार, शिक्षक और दोस्तों का बहुत सपोर्ट मिला है।from https://ift.tt/kZF1Lj3
Comments
Post a Comment