ये आजमगढ़ नहीं आजन्‍मगढ़ है...पीएम मोदी ने कैसे पूर्वांचल से विपक्ष पर साधा निशाना

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ने हरी झंडी दिखाकर गाजीपुर तड़ीपुर रेल को रवाना किया। मोदी ने 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। भारत माता की जय के साथ मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आजमगढ़ नहीं आजन्‍मगढ़ है, अनंत काल तक ये विकास का गढ़ बना रहेगा।

आज आजमगढ़ विकास का नया अध्याय लिख रहा है

मोदी ने कहा कि आजमगढ़ के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों एक समय था, जब आजमगढ़ में कार्यक्रम होता था तो अन्य राज्य जुड़ते थे, आज आजमगढ़ से पूरा भारत जुड़ रहा है। जिस आजमगढ़ को पिछले इलाकों में गिना जाता था, आज वहीं विकास का नया अध्याय लिख रहा है। मोदी ने आजमगढ़ से आज विभिन्न जिलों के नए टर्मिनल का उद्गाटन किया। इसमें मध्य प्रदेश का ग्वालियर का एयरपोर्ट भी शामिल है। मोदी ने कहा कि ये एयर पोर्ट 16 महीने में बनकर तैयार हुआ।

लोग कहते हैं चुनावी मौसम...

मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि चुनावी मौसम है, इस पर मोदी ने कहा कि चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था, सिर्फ घोषणाएं होती थीं। मोदी ने कहा कि जब मैं 2019 में लोकार्पण करता था तो पहले हेडलाइन बनती थी कि चुनाव मौसम है, लेकिन आज वही कह रहे हैं कि ये मोदी है। मोदी ने कहा कि मेरी किसी भी घोषणा को चुनावी मुद्दे के चश्मे से ना देखें। मैं विकसित भारत की अनंत यात्रा के दृढ़ संकल्प पर हूं। मोदी ने हिंदी में बोलते-बोलते भोजपुरी में बोलने लगे। आजमगढ़ में अपन जहाज उतरे खातिर अपन ठिकाना हो गइल।

आपको याद है न, कैसे गन्ना किसानों को रुलाया था

मोदी ने कहा कि आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था। उनका पैसा ही तरसा-तरसा कर दिया जाता था या मिलता ही नहीं था। ये भाजपा की सरकार है, जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है। आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्ने का मूल्य मिल रहा है। किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई MSP दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8% की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

डबल इंजन की सरकार ने करोड़ के विकास कार्य कराए हैं

बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इससे न सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं। मोदी ने लोगों से कहा कि पहले अपना फोन निकालिए और फोन की फ्लैश लाइट चालू करें। मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट चालू होने पर मोदी ने कहा कि देखिए ये है विकसित भारत।


from https://ift.tt/N7Uyw3S

Comments