शराब पीकर हवाई जहाज उड़ाया! एयर इंडिया ने बाहर का रास्ता दिखाया, जान लीजिए पूरी बात

नई दिल्ली: एविएशन जगत में पायलटों को बड़ा सम्मान मिलता है। उन्हें वेतन भी भारी-भरकम मिलता है। लेकिन उन्हें कुछ त्याग भी करना होता है। जैसे ड्यूटी के दौरान ड्यूटी ऑवर शुरू होने से पहले उन्हें ड्रिंक (Drink) नहीं करना होता है। क्योंकि ड्यूटी शुरू करने से पहले और ड्यूटी पूरी करने के बाद उनका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट (BA Test) होता है। यदि इसमें पॉजिटिव आ गया तो समझो करियर खत्म। ऐसा ही के एक पायलट के साथ पिछले दिनों हुआ। वह थाइलैंड के फुकेट से फ्लाइट लेकर दिल्ली आया था। यहां बीए टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव (BA+) पाया गया। अब कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।

क्या है वाकया

एयर इंडिया की एक फ्लाइट है फुकेट से दिल्ली की। इसी इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर वह कैप्टन दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था। यहां लैंड करने के बाद पायलट का बीए टेस्ट हुआ। इसमें उसका पॉजिटिव रिपोर्ट आया। मतलब कि उन्होंने अल्होकल या शराब का सेवन किया है। टाटा ग्रुप के इस एयरलाइन ने अब पायलट को नौकरी से बर्खास्त करने का फैसला किया है।

कैप्टन के खिलाफ एफआईआर भी

हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि एयर इंडिया मैनेजमेंट उस पायलट के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की प्रक्रिया में है। हालांकि इस मामले पर एयर इंडिया की टिप्पणियों की प्रतीक्षा है। पर बताया जाता है कि कंपनी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचित कर दिया है।

बर्दास्त के काबिल नहीं

एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि वह इन चीजों को कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। दोषी कैप्टन के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई की गई है। उस कैप्टन की न केवल सेवा समाप्त कर दी गई है, बल्कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी योजना बना रहे हैं, क्योंकि शराब के नशे में उड़ान भरना एक आपराधिक कृत्य है।

पायलट नए कैप्टन को ट्रेंनिंग देता था

जिस पायलट पर कार्रवाई हुई है, वह नए कैप्टन को ट्रेनिंग देता था। उल्लेखनीय है कि भारत में डोमेस्टिक फ्लाइट्स में तो शराब नहीं परोसा जाता है। लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट में शराब परोसा जाता है। इसलिए इंटरनेशनल फ्लाइट में तो ड्यूटी खत्म करने वाले पायलटों को अनिवार्य तौर पर बीए टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट के दौरान कुछ पायलट बीए पॉजिटिव भी पाए जाते हैं। साल 2023 के शुरुआती छमाही में 33 पायलट और 97 क्रू मेम्बर्स बीए टेस्ट को पास करने में विफल रहे थे।

टेस्ट फेल करने पर क्या होता है

कोई पायलट यदि पहली बार बीए टेस्ट में असफल होता है तो उसका लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाता है। इसके बाद भी यदि वह ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट फेल करता है तो तीन साल के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया जाता है। तीसरी बार तो पायलट का लाइसेंस ही रद्द कर दिया जाता है।


from https://ift.tt/dQlrufe

Comments