डबल इंजन का फायदा, केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ... महेश शर्मा ने गिनाई नोएडा की उपलब्धियां
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/108761457/photo-108761457.jpg)
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 115 हजार करोड़ से डबल इंजन सरकार में विकास हुआ है। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में जिले में एक लाख करोड रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि दोनों ही नेताओं ने गौतमबुद्ध नगर को कई विकास योजनाएं दी हैं। इनमें जेवर में बनने वाला एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 12 हजार करोड़ रुपये से बनने वाला बिजलीघर, 1500 करोड़ रुपये की लागत से बननी वाली फिल्म सिटी, बोड़ाकी से परी चौक तक मेट्रो, नोएडा में एलिवेटेड रोड और म्यूजियम सहित कई ऐसी विकास योजनाएं हैं जो गौतमबुद्धनगर को देश व प्रदेश में अग्रणी बनाती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह एक बार फिर प्रधानमंत्री को देश की कमान सौंपें जिससे देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके। सांसद ने बातचीत में बड़ा दावा किया।पार्टी ने आप पर एक बार फिर भरोसा जताया है, इसे आप कैसे देखते हैं?मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेत्तत्व में मुझे गौतमबुद्ध नगर में काम करने का मौका मिला है। पार्टी ने जिस तरह भरोसा जताया है, मेरी कोशिश रहेगी कि वह आगे भी कायम रहे। गौतमबुद्ध नगर के 26 लाख मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं और विकास कार्यों का फायदा मिले, यही मेरा लक्ष्य है।क्या उपलब्धियां रही, जिसके कारण पार्टी का लगातार आप पर विश्वास बना हुआ है। 5 वर्षों में आपके द्वारा कराए गए सबसे महत्वपूर्ण कार्य कौन से हैं?पार्टी जिस तरह की ज़िम्मेदारी हम जैसे कार्यकर्ता को देती है, हम उसका निर्वहन करते हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर में 115 हज़ार करोड़ की लागत से कई विकास कार्य पूर्ण हुए हैं। प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट इसी साल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 30 हज़ार करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है। खुर्जा में 11 हज़ार करोड़ से 1320 मेगावॉट क्षमता वाला टीएचडीसी पावर प्लांट बनकर लगभग तैयार है। 11 हज़ार करोड़ से प्रमुख राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफरल बना। 8 हज़ार करोड़ की लागत वाले मेरठ एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद, अलीगढ़ एक्सप्रेसवे से दादरी, सिकंदराबाद और खुर्जा की मुख्य सड़कों को जोड़ा जाएगा।नोएडा में लाखों फ्लैट बायर्स की समस्या काफी जटिल है। जनता के प्रतिनिधि होने के चलते आप किन-किन सुझावों से सरकार को भी अवगत कराएंगे, ताकि लोगों का फायदा हो?फ्लैट बायर्स की समस्याओं का निदान हो चुका है, जो बिल्डर पैसे नहीं जमा कर रहे हैं। उनसे हमारे अधिकारी लगातार संपर्क में हैं।इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति देखने के सपने को पूरा करना चाहती है। इंडी गठबंधन प्रधानमंत्री जी के लिए कोई चुनौती नहीं है।
क्षेत्र में विकास कार्यों पर दिया जोर
सांसद ने बताया कि वित्तीय वर्ष-2023-24 में सांसद निधि से नोएडा-दादरी और जेवर विधानसभा में अनेक विकास कार्य कराए। कुछ विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और कुछ पर तेजी से काम चल रहा है। इनमें नोएडा क्षेत्र की तिगड़ी कॉलोनी में 7 लाख, 50 हजार की अनुमानित लागत से इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, 9.980 लाख से छिजारसी कालोनी में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के साथ ही चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर कॉलोनी, युसुफपुर चकशाहबेरी, बरौला, हिंडन विहार, तिगड़ी संत देव कॉलोनी, खाटू श्याम गली चोटपुर कॉलोनी, सलारपुर खादर, 25 फुटा रोड बुद्ध विहार व सलारपुर में शिव नगर कॉलोनी सहित अन्य जगह पर 1 करोड़ 37 लाख की अनुमानित लागत से इंटरलॉकिंग व नाली का कार्य किया जाएगा।दादरी विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य की झड़ी लगाई है। दादरी विधानसभा के कचैड़ा वारसाबाद, जनकल्याण समिति कुलेसरा, चरनी विहार, छपरौला, चिपियाना बुजुर्ग, दादरी के खंडेरा, सलारपुर कलां, ग्राम दादूपुर, दादरी के सादुल्लापुर रोड, बेगमपुर उर्फ नई बस्ती, भनौता रोजा याकूबपुर, खैरपुर, छपरौला, शंकर विहार फेज-2 और रूपवास में अनुमानित 141.070 लाख के विकास कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा जेवर विधानसभा में सांसद निधि से 135.670 लाख रुपये से विकास कार्य कराए गए।from https://ift.tt/UW39LvI
Comments
Post a Comment