BJP प्रत्याशी बनते ही उपेंद्र रावत का MMS वायरल, सांसद बोले- AI से बना वीडियो, बाराबंकी से टिकट कटने की चर्चा!
बाराबंकी: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही बाराबंकी () जिले की राजनीति में भूचाल आ गया। दरअसल, बीजेपी ने सांसद () पर एक बार फिर से दांव लगाया है। उनके नाम का ऐलान होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल होने लगा, जिसने लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में हड़कंप मचा दिया। कुछ अश्लील वीडियो वायरल हो गए, जिसमें विदेशी युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे शख्स को कथित तौर पर उपेंद्र रावत बताया जाने लगा। हालांकि सांसद की तरफ से इस वीडियो को फर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से एडिट किया हुआ करार दिया गया। उनकी तरफ से इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। चर्चा है कि सांसद को दिल्ली तलब किया गया है और उनकी उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत पर भाजपा ने पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। उन्हें प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही एक विदेशी महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें कथित तौर पर सांसद रावत के शामिल होने की बात कही गई। हालांकि इस मामले में सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले को विरोधियों की तरफ से बदनाम करने की साजिश करार दिया गया है। सांसद रावत बोले- AI तकनीक से बना वीडियो इस मामले में नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ बातचीत में सांसद उपेंद्र रावत बताया कि यह वीडियो पूरी तरीके से फेक है, जिसे एआई तकनीक से बनाया गया है। यह काम हमारे विरोधियों की तरफ से किया गया है, जिसमें एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है और जल्द ही एक से दो दिन में इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। सांसद में आगे बताया कि यह तो सोचने की बात है कि जैसे ही मुझे लोकसभा का टिकट मिला, उसी के बाद संयोजित तरीके से कुछ वीडियो को वायरल कर दिया गया। यह तो स्पष्ट तौर पर राजनीतिक साजिश है। यह मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास है लेकिन हम विरोधियों की इस चल को सफल नहीं होने देंगे। केस दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में लगी हुई है। जल्द ही यह पकड़ में आ जाएगा कि किसने ऐसा किया।
from https://ift.tt/QJlUoXK
Comments
Post a Comment